You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
तेज प्रताप यादव के कहने पर डांस करने वाले सिपाही दीपक पर हुई ये कार्रवाई
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव के एक वीडियो की वजह से चर्चा में आए बिहार पुलिस के सिपाही दीपक कुमार का ट्रांसफर हो गया है.
पटना पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट कर ये जानकारी दी.
पटना पुलिस ने कहा है कि दीपक कुमार के स्थान पर किसी दूसरे सिपाही को नियुक्त किया गया है.
होली के दिन तेज प्रताप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस वीडियो में तेज प्रताप सिपाही दीपक कुमार को डांस करने के लिए कहते दिखे. वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने तेज प्रताप पर सवाल उठाए थे और लालू यादव को भी निशाने पर लिया.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
रविवार को पटना पुलिस ने वायरल वीडियो के मामले में सोशल मीडिया एक्स पर प्रेस रिलीज़ जारी की.
प्रेस रिलीज़ में कहा गया, "सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में तेज प्रताप यादव के कहने और सार्वजनिक जगह पर वर्दी में सिपाही दीपक कुमार के डांस करने की बात संज्ञान में आई है."
"सिपाही दीपक कुमार को पुलिस केंद्र में क्लौज कर उनके स्थान पर दूसरे सिपाही को अंगरक्षक नियुक्त करने का आदेश दिया गया है."
क्या है पूरा मामला?
शुक्रवार से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इसमें तेज प्रताप होली मनाते दिख रहे हैं. इस दौरान वो पास में ही खड़े एक पुलिस कर्मी को डांस करने को कह रहे हैं.
वीडियो में तेज प्रताप कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, "ऐ सिपाही, ऐ दीपक, सुनिए...एक गाना बजाएंगे उस पर ठुमका लगाना है, आज नहीं ठुमका लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे...बुरा मत मानो, होली है."
वायरल वीडियो में तेज प्रताप के कहने के बाद सिपाही डांस करते हुए दिखाई दिए.
तेज प्रताप यादव क्या बोले?
इस मामले पर तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स के ज़रिए प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा, "बुरा न मानो होली है.....आपसी भाईचारे के इस पर्व को भी बीजेपी और आरएसएस के साथ ही इनकी ये गोदी मीडिया ने होली में आज नफ़रत का एक नया रंग दे दिया है."
"पुलिस वाले भाई हो या कोई विरोधी दल के नेता, सबसे भाईचारे और उत्साह के साथ बुरा न मानो होली पर्व मनाने पर भी सियासत करना यही इनका धर्म बन चुका है. देश की जनता जल्द इनको सबक सिखाएगी."
बीजेपी और जेडीयू ने उठाए सवाल
इस वीडियो के वायरल होने पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने प्रतिक्रिया दी.
डिप्टी सीएम ने कहा, "ये कोई नहीं बात नहीं है. लालू यादव के रग-रग में अराजकता और जंगलराज है. वह डीएम और एसपी से खैनी बनवाते थे. ऐसे मानसिकता के लोग इसी तरह के भाव को सामने रखेंगे."
जेडीयू ने भी इस वीडियो के वायरल होने के बाद आरजेडी और लालू यादव को निशाने पर लिया.
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, "जंगलराज का दौर ख़त्म हो गया, लेकिन इनकी हरकतें देखिए पुलिस कर्मी को ठुमका लगाने का आदेश दे रहे हैं और नहीं लगाने पर क्या कार्रवाई होगी इसकी धमकी भी दे रहे हैं."
उन्होंने कहा, "बिहार बदल गया है, लालू यादव के कुनबे के लोगों को एक बात समझनी होगी कि बदलते बिहार की तस्वीर में इस तरह के हरकतों की कोई जगह नहीं है."
बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन ने भी इस वीडियो पर सवाल उठाए.
उन्होंने कहा, "सस्पेंड करने का उन्हें कोई हक़ नहीं है. वह आपकी सुरक्षा में गए हैं या ठुमका लगाने गए हैं. जिस तरह की भाषा बोली जा रही है ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. राजद के लोग अपनी मानसिकता से बाहर नहीं आए हैं."
गिरिराज सिंह क्या बोले?
शनिवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा, "लालू यादव के परिवार के दिल दिमाग, खासकर उनके लाडले को लगता है कि उनके पिता, माताजी और भाई ही यहां का राज काज चला रहे हैं."
"उन्हें ये मानसिकता नकार देनी चाहिए क्योंकि जनता ने लालू के परिवार का नकार दिया है."
कांग्रेस ने भी की निंदा
बिहार में कांग्रेस आरजेडी की सहयोगी पार्टी है. आरजेडी और कांग्रेस बिहार में साथ चुनाव लड़ते रहे हैं.
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "मैं उनके (तेज प्रताप) बयान की निंदा करता हूं. उनके पास सस्पेंड करने की बात कहने का हक नहीं है. वो कैसे संस्पेंड करेंगे."
"इस तरीके की बात करना दुर्भाग्यपूर्ण है और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए."
वहीं कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा, "हर व्यक्ति अपने तरीके से होली का सेलिब्रेशन करता है. होली एक ऐसा त्योहार है जिसका लोग आनंद लेते हैं."
"लालू का अपना स्टाइल था. बाकी राजनेताओं का अपना स्टाइल है. कोई अपने परिवार के साथ होली खेलता है तो कोई अपने कार्यकर्ताओं के साथ."
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)