वीमेन प्रीमियर लीग के तीसरे सीज़न का फ़ाइनल मुक़ाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फै़सला किया है.
दोनों टीमों के बीच खेले गए बीते पांच मैचों की बात करें तो तीन में दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली है, जबकि दो बार मुंबई इंडियंस की टीम विजेता रही है.
हालांकि दोनों टीमों के बीच खेले गए बीते तीनों मुक़ाबलों में जीत दिल्ली कैपिटल्स को ही मिली है.
ख़िताब के लिए पहले सीज़न के फ़ाइनल में भी मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर हुई थी. हालांकि पहले सीज़न का ख़िताब मुंबई इंडियंस के नाम रहा.
दूसरे सीज़न का फ़ाइनल दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला गया. दूसरे सीज़न में भी दिल्ली कैपिटल्स के हाथ निराशा लगी और ख़िताब आरसीबी के नाम रहा.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार तीसरी बार फ़ाइनल में पहुंची है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेस जॉनसन, जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऐनाबेल सदरलैंड, मारिजन कप्प, सेरा ब्राइस, निकी प्रसाद, शिखा पांडे, मिन्नू मणि, श्री चरणी
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज़, नैट सिवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), सजीवन सजना, एमेलिया कर, अमनजोत कौर, जी कमालिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल, साइका इशाक़