अमृतसर में मंदिर के नज़दीक हुए विस्फोट पर बीजेपी मंत्री ने क्या कहा?

अमृतसर में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को एक मंदिर के क़रीब विस्फोट हुआ, जिससे मंदिर की दीवार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और मंदिर की खिड़कियां टूट गईं.

सारांश

लाइव कवरेज

सुमंत सिंह और इफ़्तेख़ार अली

  1. नमस्कार!

    अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

  2. अमृतसर में मंदिर के नज़दीक हुए विस्फोट पर बीजेपी मंत्री ने क्या कहा?

    केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू [फ़ाइल फोटो]

    अमृतसर में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को एक मंदिर के क़रीब विस्फोट हुआ, जिससे मंदिर की दीवार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और मंदिर की खिड़कियां टूट गईं.

    मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति ने मंदिर की ओर विस्फोटक फेंका था जिससे धमाका हुआ.

    ये घटना अमृतसर के खंडावाला इलाक़े की है.

    इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन विस्फोट से इस क्षेत्र के निवासियों में दहशत फैल गई.

    अमृतसर के पुलिस कमिश्नर जीपीएस भुल्लर ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि "पुलिस की फोरेंसिक टीम इस मामले में जांच कर रही और पता लगा रही कि जो चींज़ फेंकी गई वो क्या थी, रिपोर्ट आने से पहले कुछ कहना सही नहीं होगा."

    इस घटना पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, "पंजाब में जो हालात बने हैं, यह एक ब्लास्ट नहीं है लगातार हाल ही में कई धमाके हुए हैं. बच्चों का अपहरण किया जा रहा है. सीएम ने इसे सामान्य बताया, यह ग्रेनेड हमला था."

    उन्होंने कहा, "मैं उनसे कहना चाहता हूं कि पुलिस में गुटबाजी पर ध्यान दें. पंजाब एक संवेदनशील राज्य है, बहुत बलिदान के बाद शांति आई है."

  3. डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेट नेता की तारीफ़ की, क्या है वजह

    राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिकी कांग्रेस में डेमोक्रेटिक पार्टी के कुछ नेताओं ने सीनेट के अपने नेता चक शूमर की आलोचना की है, वहीं रिपब्लिकन नेता और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की है.

    सरकारी कामकाज को चालू रखने के लिए सीनेट में आए एक विधेयक को चक शूमर ने अपनी मंज़ूरी दे दी थी. उनके समझाने पर नौ और डेमोक्रेट सांसदों ने इसे मंज़ूरी दे दी थी.

    दरअसल सरकार के छह महीने के खर्च के लिए फंडिंग विधेयक सीनेट में सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी ने पेश किया था.

    इस पूरे घटनाक्रम के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शूमर की तारीफ़ की है. उन्होंने ट्रूथ सोशल पर अपने हैंडल में एक पोस्ट में लिखा, "सही काम करने के लिए आपको मुबारकबाद चक शूमर."

    उन्होंने लिखा, "आपने हिम्मत दिखाई. ये विधेयक पास नहीं होता तो इससे देश में तबाही आ जाती, इसके पास होने से हम नई ऊंचाइयों तक जा सकेंगे. सीनेटर शूमर, आपने बढ़िया और स्मार्ट काम किया."

    इस पूरे घटनाक्रम के बाद एक सांसद एलेक्ज़ेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज़ ने कहा कि ये महसूस किया जा रहा है कि पार्टी में धोखा हुआ है.

    वहीं चक शूमर का कहना है कि रिपब्लिकन पार्टी ने जो बिल पेश किया वो उससे सहमत नहीं थे.

    उनका कहना है कि, अगर विधेयक पास न होने के कारण सरकार का कामकाज बंद हुआ तो ये और बुरा होगा, इस कारण उन्होंने विधेयक के समर्थन में वोट किया.

  4. ब्रेकिंग न्यूज़, WPL 2025 Final: जीत के लिए दिल्ली कैपिटल्स को बनाने होंगे 150 रन

    वीमेन प्रीमियर लीग फाइनल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे वीमेन प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन के फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 150 रन का लक्ष्य मिला है.

    टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. कप्तान हरमनप्रीत कौर की 66 रन की शानदार पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए.

    पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही थी और टीम पहले पावरप्ले में दो विकेट गंवाकर 20 रन ही बना पाई थी.

    लेकिन हरमनप्रीत कौर और नैट सिवर-ब्रंट के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 89 रन की पार्टनरशिप ने मुंबई की वापसी करवाने में अहम योगदान दिया. ब्रंट ने 30 रन की पारी खेली.

    मारिजन कप्प, जॉनासन और चरणी ने दो-दो विकेट हासिल किए.

    दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार तीसरी बार वीमेन प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंची है. हालांकि अभी तक उसे अपनी पहली खिताबी जीत का इंतज़ार है.

  5. उत्तर प्रदेश: उन्नाव में रंग डालने को लेकर विवाद, एक की मौत, सैयद मोज़िज़ इमाम, बीबीसी संवाददाता

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    उत्तर प्रदेश के उन्नाव में शनिवार को रंग डालने के विवाद में एक शख़्स की मौत हो गई है.

    घटना शनिवार की है जब मोहम्मद शरीफ़ घर से निकल रहे थे. उन पर कुछ युवकों ने रंग डाला, जिसके बाद विवाद हुआ.

    परिजनों का आरोप है कि उनके साथ मारपीट की गई है, इस वजह से उनकी मौत हो गई है.

    इस घटना के बाद इलाके़ में तनाव का माहौल है. पुलिस के अधिकारियों के साथ मुस्लिम पक्ष के लोगों से बातचीत हुई है. अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए मोहल्ले में प्रदर्शन भी हुए हैं.

    उन्नाव के अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह का कहना है कि हालात सामान्य है. पोस्टमार्टम डॉक्टर के पैनल से कराया गया है.

    पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि मृत्यु का कारण अभी साफ़ नहीं है.

  6. यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर बोले ज़ेलेंस्की- पुतिन सभी से झूठ बोल रहे हैं

    रूस और यूक्रेन युद्ध

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दावों पर प्रतिक्रिया दी है

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने रूस-यूक्रेन युद्ध ख़त्म करने को लेकर हुए शिखर सम्मेलन के बाद कहा कि "युद्धविराम पहले ही हो सकता था, लेकिन रूस इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है."

    ज़ेलेंस्की ने दावा किया है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन कुर्स्क की स्थिति और युद्धविराम समझौते को लेकर सभी से झूठ बोल रहे हैं.

    उन्होंने कहा, "शांति बिना किसी शर्त के शुरू होनी चाहिए और अगर रूस इसे नहीं चाहता, तो तब तक उन पर दबाव डालना चाहिए जब तक वे इसे स्वीकार नहीं करते."

    ज़ेलेंस्की ने दोहराया कि 30 दिन के युद्धविराम पर रूस की चुप्पी से पता चलता है कि "पुतिन युद्ध को खींचते रहेंगे."

    उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "इस युद्ध को रोकने के लिए सिर्फ़ बातचीत की नहीं, बल्कि ज़्यादा दबाव की ज़रूरत है."

    ज़ेलेंस्की ने कहा सुरक्षा गारंटी "शांति को विश्वसनीय और स्थायी बनाने की कुंजी है."

    उन्होंने न सिर्फ़ यूरोप और जी 7 देशों से एक होने के लिए कहा बल्कि "शांति के लिए विश्व के सभी अन्य देशों को एकजुट करने" की अपील किया है.

    वहीं आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने कहा कि उनका देश "जितना समय लगेगा, यूक्रेन के साथ खड़ा रहेगा" और कहा कि "यह सही काम है."

    इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने दुनियाभर के बड़े नेताओं से कहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को आज नहीं तो कल बातचीत की मेज़ पर आना ही पड़ेगा.

  7. तेज प्रताप के वीडियो पर बिहार के डिप्टी सीएम ने क्या कहा?

    तेज प्रताप वायरल वीडियो

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है

    राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव के एक वायरल वीडियो को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने प्रतिक्रिया दी है.

    डिप्टी सीएम ने कहा, "ये कोई नहीं बात नहीं है. लालू यादव के रग-रग में अराजकता और जंगलराज है. वह डीएम और एसपी के खैनी बनवाते थे. ऐसे मानसिकता के लोग इसी तरह के भाव को सामने रखेंगे."

    वहीं जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, "जंगलराज का दौर ख़त्म हो गया, लेकिन इनकी हरकतें देखिए पुलिस कर्मी को ठुमका लगाने का आदेश दे रहे हैं और नहीं लगाने पर क्या कार्रवाई होगी इसकी धमकी भी दे रहे हैं."

    उन्होंने कहा, "बिहार बदल गया है, लालू यादव के कुनबे के लोगों को एक बात समझनी होगी कि बदलते बिहार की तस्वीर में इस तरह के हरकतों की कोई जगह नहीं है."

    क्या है पूरा मामला?

    शनिवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

    इसमें तेज प्रताप होती मनाते दिख रहे हैं. इस दौरान वो एक पुलिस कर्मी को डांस करने को कह रहे हैं.

    वीडियो में तेज प्रताप कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, "ऐ सिपाही, ऐ दीपक, सुनिए...एक गाना बजाएंगे उस पर ठुमका लगाना है, आज नहीं ठुमका लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे...बुरा मत मानो, होली है."

    इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही लालू यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा जा रहा है.

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, WPL 2025 Final: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, मुंबई इंडियंस करेगी पहले बल्लेबाज़ी

    वीमेन प्रीमियर लीग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, वीमेन प्रीमियर लीग का फ़ाइनल मुंबई में खेला जा रहा है

    वीमेन प्रीमियर लीग के तीसरे सीज़न का फ़ाइनल मुक़ाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फै़सला किया है.

    दोनों टीमों के बीच खेले गए बीते पांच मैचों की बात करें तो तीन में दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली है, जबकि दो बार मुंबई इंडियंस की टीम विजेता रही है.

    हालांकि दोनों टीमों के बीच खेले गए बीते तीनों मुक़ाबलों में जीत दिल्ली कैपिटल्स को ही मिली है.

    ख़िताब के लिए पहले सीज़न के फ़ाइनल में भी मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर हुई थी. हालांकि पहले सीज़न का ख़िताब मुंबई इंडियंस के नाम रहा.

    दूसरे सीज़न का फ़ाइनल दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला गया. दूसरे सीज़न में भी दिल्ली कैपिटल्स के हाथ निराशा लगी और ख़िताब आरसीबी के नाम रहा.

    दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार तीसरी बार फ़ाइनल में पहुंची है.

    दोनों टीमों की प्लेइंग 11

    दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेस जॉनसन, जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऐनाबेल सदरलैंड, मारिजन कप्प, सेरा ब्राइस, निकी प्रसाद, शिखा पांडे, मिन्नू मणि, श्री चरणी

    मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज़, नैट सिवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), सजीवन सजना, एमेलिया कर, अमनजोत कौर, जी कमालिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल, साइका इशाक़

  9. मंगल ग्रह के लिए पहला मिशन कब लॉन्च होगा? एलन मस्क ने दी जानकारी

    एलन मस्क

    इमेज स्रोत, Getty Images

    स्पेसएक्स के संस्थापक और अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने कहा है कि उनका स्टारशिप रॉकेट अगले साल आखिर तक मंगल ग्रह के लिए रवाना हो जाएगा.

    मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "अगर शुरुआती मिशन सफल रहा तो मंगल ग्रह पर मानव लैंडिंग 2029 में शुरू हो सकती है. हालांकि 2031 की संभावना ज़्यादा है."

    123 मीटर ऊंचा अब तक का सबसे बड़ा रॉकेट स्टारशिप मंगल ग्रह पर इंसानों के जाने की मस्क की महत्वाकांक्षा के लिए बड़ा कदम है.

    हालांकि इसे परीक्षणों में कई विफलताओं का सामना करना पड़ा है.

    पिछले हफ्ते टेक्सास से स्टारशिप रॉकेट को लॉन्च किया गया था, जो लॉन्च होने के कुछ देर बाद ही फट गया था. यह इस साल की दूसरी विफलता थी. इससे पहले जनवरी में भी इसे भेजने में नाकामी मिली थी.

  10. ब्रितानी पीएम किएर स्टार्मर बोले, पुतिन को बातचीत की मेज़ पर आना ही पड़ेगा…

    रूस और यूक्रेन युद्ध

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रूस और यूक्रेन के बीच बीते तीन साल से युद्ध जारी है

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने दुनियाभर के बड़े नेताओं से कहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को आज नहीं तो कल बातचीत के लिए आना ही पड़ेगा.

    किएर स्टार्मर ने नेताओं से कहा कि उन्हें यूक्रेन में संभावित शांति समझौते की रक्षा के लिए तैयार रहना होगा.

    रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर चल रहे एक वर्चुअल सम्मेलन में स्टार्मर ने कहा, "यूक्रेन में शांति सुनिश्चित करने के लिए हमें फंडिंग और अन्य सहायता से देश की रक्षा को मज़बूत करना होगा."

    साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि संभावित युद्धविराम समझौते के लिए यूक्रेन के सहयोगियों को एकजुट होकर समझौते की शर्तों की रक्षा के लिए तैयार रहना होगा.

    उन्होंने कहा, "अगर पुतिन सचमुच शांति चाहते हैं तो ये बहुत ही आसान है, उन्हें यूक्रेन पर अपने बर्बर हमले रोकने होंगे और युद्धविराम पर सहमत होना होगा."

    यूक्रेन युद्ध को लेकर चल रहे वर्चुअल शिखर सम्मेलन में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समेत कई देशों के नेता शामिल हुए हैं.

  11. बिहार: तेज प्रताप यादव के वायरल वीडियो पर हो रही चर्चा, बीजेपी नेता क्या बोले?

    तेज प्रताप यादव वायरल वीडियो

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, तेज प्रताप यादव का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह पुलिस कर्मी को डांस करने के लिए कहते हुए दिखाई दे रहे हैं. (फ़ाइल फोटो)

    बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक पुलिस वाले को डांस करने को कह रहे हैं.

    वीडियो में तेज प्रताप कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, "ऐ सिपाही, ऐ दीपक, सुनिए...एक गाना बजाएंगे उस पर ठुमका लगाना है, आज नहीं ठुमका लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे...बुरा मत मानो, होली है."

    इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी नेताओं ने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है.

    बिहार के वरिष्ठ बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन ने कहा, "सस्पेंड करने का उन्हें कोई हक़ नहीं है. वह आपकी सुरक्षा में गए हैं या ठुमका लगाने गए हैं. जिस तरह की भाषा बोली जा रही है ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. राजद के लोग अपनी मानसिकता से बाहर नहीं आए हैं."

    वहीं बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तंज कसते हुए कहा, "बिहार को जंगलराज बनाए रखा था, तो क़ानून को अपने इशारों पर नचवाते थे. वर्दी पहनने वाले का तेज प्रताप यादव ने जो अपमान किया है, ये दिखाता है कि उनके डीएनए में जंगलराज कूट-कूट कर भरा हुआ है."

  12. ग़ज़ा युद्धविराम समझौते को लेकर अमेरिका ने हमास पर क्या आरोप लगाया?

    हमास

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि ग़ज़ा में 90 फ़ीसदी से ज़्यादा घर नष्ट हो गए हैं या क्षतिग्रस्त हो गए हैं (फ़ाइल फोटो)

    फ़लस्तीन के एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया है कि ग़ज़ा यद्धविराम समझौते के विस्तार के लिए बातचीत कामयाब नहीं हुई.

    साथ ही अमेरिकी ने हमास पर आरोप लगाया है कि वह क़तर में हुई बैठकों में पूरी तरह से अव्यावहारिक मांग रख रहे थे.

    हमास और इसराइल के बीच अस्थायी युद्धविराम के पहले चरण की समाप्ति के बाद से वार्ताकार आगे की बातचीत के लिए रास्ता ढूंढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.

    अमेरिका ने पहले चरण को मध्य-अप्रैल तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा, जिसमें हमास की ओर से पकड़े गए बंधकों और इसराइल के पकड़े गए फ़लस्तीनी कैदियों की अदला-बदली शामिल है.

    लेकिन नाम न बताने की शर्त पर एक फ़लस्तीनी अधिकारी ने कहा कि इसराइल और हमास अमेरिकी मध्य-पूर्व दूत स्टीव विटकॉफ़ के तरफ़ से प्रस्तावित समझौते के प्रमुख पहलुओं पर सहमत नहीं हो सके.

    इसराइल ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा है कि उन्हें इसराइल की वार्ता टीम की तरफ़ से शनिवार को एक रिपोर्ट मिलेगी.

  13. कर्नाटक कैबिनेट के मुस्लिम ठेकेदारों के लिए कोटा को मंजूरी देने पर बीजेपी नेता ने क्या कहा?

    बीजेपी के सांसद रविशंकर प्रसाद

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बीजेपी के सांसद रविशंकर प्रसाद

    भारतीय जनता पार्टी के सांसद रविशंकर प्रसाद ने कर्नाटक कैबिनेट की ओर से मुस्लिम ठेकेदारों के लिए 4 फ़ीसदी कोटा के लिए कर्नाटक सार्वजनिक खरीद पारदर्शिता (केटीपीपी) अधिनियम में संशोधन को मंजूरी दिए जाने पर प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने कहा, "भारतीय संविधान के तहत धर्म आधारित आरक्षण स्वीकार्य नहीं है. उसमें साफ़-साफ़ लिखा है कि सामाजिक पिछड़ेपन, शैक्षिक पिछड़ेपन के मुतबिक़ आरक्षण किया जा सकता है. उसमें सभी जात को आप आरक्षण दे सकते हैं."

    बीजेपी सांसद ने कहा, "लेकिन सरकारी ठेकों पर 4 फ़ीसदी आरक्षण देना पूरी तरह असंवैधानिक है."

    उन्होंने कहा, "हाल ही में कलकत्ता उच्च न्यायालय ने भी धर्म के आधार पर आरक्षण को रद्द कर दिया था और 9 दिसंबर 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल से कहा था कि आरक्षण धर्म के आधार पर नहीं होना चाहिए."

  14. डेविड वॉर्नर ने की भारतीय सिनेमा में एंट्री, जानिए किस फ़िल्म में आएंगे नज़र

    डेविड वॉर्नर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, डेविड वॉर्नर भारतीय सिनेमा में अपना डेब्यू करने वाले हैं

    ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर भारतीय सिनेमा में नज़र आने वाले हैं. ये जानकारी खुद उन्होंने साझा की है.

    डेविड वॉर्नर ने बताया है कि वो तेलुगु फ़िल्म ‘रॉबिनहुड’ के साथ अपना डेब्यू करने वाले हैं.

    वार्नर ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "भारतीय सिनेमा, मैं आ रहा हूं. शूटिंग का भरपूर आनंद लिया. रॉबिनहुड का हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं."

    शनिवार को फ़िल्म मेकर्स ने डेविड वॉरक्नर का स्वागत करते हुए उनका एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें लिखा था, "बाउंड्री से बॉक्स ऑफिस तक, इंडियन सिनेमा में डेविड वॉर्नर का स्वागत है."

    वहीं फ़िल्म में लीड रोल निभा रहे तेलुगु एक्टर नितिन ने एक्स पर लिखा, "बैटिंग से लेकर शूटिंग तक, क्रिकेट के मैदान से लेकर फ़िल्म के मैदान तक. स्वागत है भाई डेविड वॉर्नर."

    ये फ़िल्म 28 मार्च को वर्ल्डवाइड रिलीज़ होने वाली है.

    इस फ़िल्म को वेंकी कुडूमुला ने डायरेक्ट किया है.

    डेविड वॉर्नर

    इमेज स्रोत, @MythriOfficial

  15. कांशीराम की जयंती पर मायावती ने क्या कहा?

    मायावती

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मायावती ने कहा कि बीएसपी का नेतृत्व कथनी पर कम और करनी पर ज़्यादा यकीन करता है.

    बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कांशीराम की जन्मतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

    मायावती ने कांशीराम को श्रद्धांजलि देते हुए बहुजन समाज को उसके वोट की ताकत समझने की बात कही और कहा कि बीएसपी का नेतृत्व "कथनी में कम और करनी में ज़्यादा विश्वास करता है".

    मायावती ने एक्स पर लिखा, “बहुजन समाज के हर अंग को अपनी ग़रीबी, बेरोज़गारी, शोषण-अत्याचार, पिछड़ेपन, जातिवाद, साम्प्रदायिकता, हिंसा आदि से मुक्ति के लिए अपने हर एक वोट के संवैधानिक अधिकार की ताकत को समझना होगा.”

    साथ ही मायावती ने जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया और सरकार से इस पर सही कदम उठाने की अपील की.

    मायावती ने लिखा, “यूपी की विशाल आबादी को अनुभव है कि बीएसपी की आयरन लेडी नेतृत्व कथनी में कम और करनी में ज़्यादा विश्वास रखती है. अपने शासनकाल में बहुजनों का विकास करके उनके काफी अच्छे दिन लाकर दिखाए भी हैं, जबकि दूसरी पार्टियों की सरकारों की अधिकतर बातें और दावे हवाहवाई और छलावा हैं.”

    वहीं राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, “महान समाज सुधारक कांशीराम जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन. दलितों, वंचितों और शोषितों के अधिकारों के लिए उनका संघर्ष, सामाजिक न्याय की इस लड़ाई में हमारा हर कदम पर मार्गदर्शन करता रहेगा.”

  16. दोपहर के दो बज चुके हैं. अभी तक बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं.

  17. बिहार: होली पर हंगामा रोकने गए एएसआई संतोष कुमार की मौत की वजह सामने आई

    मुंगेर ज़िले के एसपी सैयद इमरान मसूद

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मुंगेर ज़िले के एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया है कि इस मामले में चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

    बिहार के मुंगेर में होली के दिन हंगामा रोकने गए एएसआई संतोष कुमार की हमले में मौत हो गई है. उनका पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों की टीम ने बताया कि उनके सिर पर गंभीर चोट थी.

    मुंगेर के सरकारी अस्पताल के डिप्टी सुप्रीटेंडेंट डॉ. रमन कुमार ने बताया, “हमने एएसआई संतोष कुमार का पोस्टमार्टम किया है. हमें स्कल पर पट्टी लगा हुआ ज़ख़्म मिला. पट्टी खोलने पर चार टांके लगे हुए मिले.”

    “और एक जगह खुला हुआ था, जिससे ब्रेन का कुछ हिस्सा बाहर निकला हुआ था. शरीर में भी कहीं-कहीं चोटें आई हैं. संभवतः उनकी मौत का कारण सिर पर चोट लगना प्रतीत होता है.”

    मुंगेर ज़िले के एसपी सैयद इमरान मसूद के मुताबिक़, एएसआई संतोष कुमार और उनकी टीम होली के दिन हुए एक विवाद को शांत कराने गई थी.

    इस दौरान रणवीर कुमार नाम के शख़्स और उनके पूरे परिवार ने एकजुट होकर संतोष कुमार पर हमला कर दिया. घायल होने के बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया था.

    हालांकि, हालत गंभीर होने की वजह से संतोष कुमार को पटना के लिए रेफर कर दिया गया था, जहां उनकी मौत हो गई.

    एसपी सैयद इमरान मसूद के मुताबिक़, इस मामले में चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

  18. अमृतसर में एक मंदिर में हुए धमाके पर सीएम भगवंत मान ने क्या कहा?

    भगवंत मान

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में शांति भंग करने की हमेशा कोशिश होती रही है.

    अमृतसर के एक मंदिर को निशाना बनाकर शुक्रवार रात को किए गए धमाके के मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि पंजाब में क़ानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी है.

    उन्होंने कहा, “पंजाब में शांति भंग करने की हमेशा से कोशिशें होती रही हैं. ड्रग्स, गैंगस्टर, जबरन वसूली इसका हिस्सा हैं और ये दिखाने की कोशिशें होती हैं कि पंजाब एक अशांत राज्य बन गया है.”

    “दूसरे राज्यों में होली के त्योहार के दौरान पुलिस को जुलूसों पर लाठीचार्ज करना पड़ता है, लेकिन पंजाब में ऐसा नहीं होता. पंजाब में क़ानून-व्यवस्था की स्थिति अच्छी है.”

    भगवनंत मान ने कहा, “ड्रोन पाकिस्तान से आ रहे हैं. मैं पंजाब के लोगों को यकीन दिलाना चाहता हूं कि राज्य सुरक्षित है.”

    अमृतसर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यह घटना खंडवाला के पास ठाकरद्वार मंदिर की है.

    गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा, “रात 2 बजे के करीब पुजारी जी ने सूचना थी. मैं और बाकी सीनियर ऑफिसर उसी टाइम मौके पर पहुंच गए थे. फॉरेंसिक टीम भी बुला ली थी.”

    “हमने सीसीटीवी देखा है और जो लोग सामने रह रहे हैं उनसे भी बात की है. हमारे पास काफी अच्छे क्लूज़ आ गए हैं.”

    उन्होंने कहा, “इसमें बेसिक बात यह है कि पाकिस्तान आईएसआई समय-समय पर हमारे युवाओं को छोटे लालच के लिए उकसा कर ये गलत काम कराने का काम करती है, जिससे कि पंजाब में डिस्टरबेंस पैदा हो.”

    कमिश्नर भुल्लर ने कहा, “इससे पहले भी जो मामले सामने आए पांच छह दिन में हमने उसे सॉल्व कर लिया, इसे भी कर लेंगे और वाजिब सज़ा दिलाई जाएगी.”

  19. अमेरिका का इराक़ और सीरिया में इस्लामिक स्टेट के एक बड़े नेता को मारने का दावा, थॉमस मैकिन्टॉश, बीबीसी न्यूज़

    आईएस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इराक़ के प्रधानमंत्री के मुताबिक़ आईएस नेता की मौत एक ऑपरेशन में हुई है. (सांकेतिक तस्वीर)

    इराक़ के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने कहा है कि इराक़ और सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के वरिष्ठ नेता एक ऑपरेशन में मारे गए हैं.

    इराक़ी नेशनल इंटेलिजेंस सर्विस ने अमेरिका की अगुवाई वाली गठबंधन सेना के साथ मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.

    मोहम्मद शिया अल-सुदानी के मुताबिक़, अब्दुल्ला मक्की मुस्लीह अल-रिफ़ा को "इराक़ और दुनिया में सबसे ख़तरनाक आतंकवादियों में से एक माना जाता था."

    अब्दुल्ला मक्की मुस्लीह अल-रिफ़ा को अबू खादीजा के नाम से भी जाना जाता है.

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि "हमारे निडर वॉर फ़ाइटर्स ने लगातार उनका पीछा किया."

    अमेरिकी सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देखकर लग रहा है कि यह वीडियो हमले का है.

    बताया गया है कि यह हमला गुरुवार को इराक़ के पश्चिमी अल अनबार प्रांत में किया गया.

    अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा कि अब्दुल्ला मक्की मुस्लीह अल-रिफ़ा आईएस में निर्णय लेने वाले सबसे वरिष्ठ निकाय के प्रमुख थे और वह आईएस के वैश्विक स्तर पर किए जाने वाले संचालन, रसद और योजना के लिए ज़िम्मेदार थे.

    सेंटकॉम ने बताया कि अब्दुल्ला मक्की मुस्लीह अल-रिफ़ा ने आईएस के वैश्विक संगठन के लिए फंड के एक बड़े हिस्से को भी संभाला.

  20. बिहार: होली पर हंगामा शांत कराने गए एएसआई की हमले में मौत, एसपी ने क्या बताया?

    मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि एएसआई संतोष कुमार सिंह के सिर पर चोट लगी थी.

    होली के दिन बिहार के मुंगेर ज़िले में हुए एक विवाद में एएसआई संतोष कुमार सिंह की मौत हो गई है. यह जानकारी बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने दी है.

    इससे पहले मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया था कि संतोष कुमार की हालत गंभीर है और उन्हें पटना रेफर किया गया है.

    बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा, “इलाज के दौरान रात करीब तीन बजे संतोष कुमार की मौत हुई. ये घटना काफी दुखदायक है. घटना में शामिल दो व्यक्तियों की गिरफ़्तारी हुई है. साथ ही इसमें और कौन लोग शामिल हैं, पुलिस को चिन्हित करना है.”

    इससे पहले मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने घटना के बारे में जानकारी दी थी.

    उन्होंने बताया, “112 में सूचना मिली कि नंदलालपुर गांव में रणवीर कुमार का परिवार शराब पीकर हंगामा कर रहा है. सूचना के सत्यापन के लिए एएसाई संतोष कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.”

    एसपी ने बताया, “मौके पर पहुंचने पर रणवीर कुमार और उनके पूरे परिवार ने एकजुट होकर इन पर हमला कर दिया. इसके सिर पर वार किया गया, गंभीर चोट आई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से पटना के लिए रेफर कर दिया गया.”

    उन्होंने बताया, “हमला करने वाला पूरा परिवार फ़रार है. पूरी टीम उन्हें ढूंढने में लगी हुई है. जो भी अभियुक्त हैं उन्हें जल्द से जल्द गिरफ़्तार किया जाएगा.”