You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
बिहार में जीत की चाबी क्या अब भी नीतीश कुमार के पास है? - द लेंस
इस साल के अंत की ओर जिस राज्य का चुनाव है, उस राज्य की राजनीति मौजूदा केंद्र सरकार पर भी असर डालती है.
बात हो रही है बिहार की. एक ऐसा राज्य जहां की राजनीति कब, किस ओर करवट बदलने लगे कहना मुश्किल होता है.
फ़िलहाल की स्थिति ये है कि मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर जनता दल यूनाइटेड का नेतृत्व करते हुए चुनाव में जा रहे हैं और उनके प्रमुख साझीदार भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर चुनाव के लिए उनके नेतृत्व को स्वीकार किया है.
उधर दूसरी ओर राष्ट्रीय जनता दल के सामने एनडीए गठबंधन को टक्कर देते हुए पछाड़ने की चुनौती है.
बिहार की राजनीति की दिशा चुनावी साल में क्या है, क्या नीतीश कुमार ने ही अब भी जीत की चाबी थामी है, क्या बीजेपी अकेले दम पर निर्णायक बढ़त लेने की स्थिति बना पाई है, क्या तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद एंटी-इनकंबेंसी को भुना पा रही है, कांग्रेस के सामने क्या विकल्प हैं और छोटी पार्टियों का समर्थन किसका बेड़ा पार लगाएगा?
चुनाव से कुछ महीनों पहले इन अहम सवालों के साथ मुकेश शर्मा ने चर्चा की द लेंस के इस एपिसोड में.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़ रूम की ओर से प्रकाशित