राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी बोले – ‘राम लला अब टैंट में नहीं रहेंगे’

इमेज स्रोत, ANI
पीएम मोदी ने सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अपने मनोभाव प्रकट करते हुए कहा है कि 'हमारे राम लला अब टैंट में नहीं रहेंगे.'
इस मौके पर पीएम मोदी के साथ-साथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अपने विचार प्रकट किए.
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की मुख्य पूजा सोमवार दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर शुरू हुई.
इसके बाद पीएम मोदी ने अपना भाषण शुरू करते हुए कहा - 'सियावर राम चंद्र की जय'
'आज हमारे राम आ गये हैं'

इमेज स्रोत, ANI
इसके बाद पीएम मोदी ने कहा, "आज हमारे राम आ गये हैं. सदियों की प्रतीक्षा के बाद हमारे राम आ गए हैं. सदियों का अभूतपूर्व धैर्य, अनगिनत बलिदान, त्याग और तपस्या के बाद हमारे प्रभु राम आ गए हैं. इस शुभ घड़ी की आप सभी को, समस्त देशवासियों को बहुत बहुत बधाई."
"मैं अभी गर्भगृह में ईश्वरीय चेतना का साक्षी बनकर आपके सामने उपस्थित हुआ हूं. कितना कुछ कहने को है. मगर कंठ अवरुद्ध है. मेरा शरीर अभी भी स्पंदित है. चित्त अभी भी उस पल में लीन है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
इसके बाद पीएम मोदी ने कहा, "हमारे रामलला अब टैंट में नहीं रहेंगे. अब दिव्य मंदिर में रहेंगे. मेरा पक्का विश्वास है, जो घटित हुआ है, उसकी अनुभूति देश के विश्व के कोने कोने में रामभक्तों को हो रही होगी. ये क्षण अलौकिक है."
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा, "मैं आज प्रभु श्री राम से क्षमा याचना भी करता हूं. हमारे पुरुषार्थ, त्याग, तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी कि हम इतनी सदियों तक यह कार्य कर नहीं पाए. आज वह कमी पूरी हुई है. मुझे विश्वास है कि प्रभु श्री राम आज हमें अवश्य क्षमा करेंगे."
इस मामले से जुड़ी क़ानूनी लड़ाई का ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी ने भारतीय न्यायपालिका का शुक्रिया अदा किया.
उन्होंने कहा, "भारत के संविधान में, उसकी पहली प्रति में भगवान राम विराजमान हैं. संविधान के अस्तित्व में आने के बाद भी दशकों तक प्रभु श्री राम के अस्तित्व को लेकर क़ानूनी लड़ाई चली. मैं भारत की न्यायपालिका का आभार व्यक्त करूंगा, जिसने न्याय की लाज रख ली."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
पीएम मोदी ने इसके साथ ही कहा कि राम ही भारत का विचार और प्रवाह हैं.
उन्होंने कहा, "राम भारत की आस्था हैं, राम भारत का आधार हैं, राम भारत का विचार हैं, राम भारत का विधान हैं, राम भारत की चेतना हैं, राम भारत का चिंतन हैं, राम भारत की प्रतिष्ठा हैं, राम भारत का प्रताप हैं, राम प्रभाव हैं, राम प्रवाह हैं, राम नेति भी हैं, राम नीति भी हैं, राम नित्यता भी हैं, राम निरंतरता भी हैं, राम व्यापक हैं, विश्व हैं, विश्वात्मा हैं इसलिए जब राम की प्रतिष्ठा होती है तो उसका प्रभाव शताब्दियों तक नहीं होता उसका प्रभाव हज़ारों वर्षों तक होता है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
सीएम योगी आदित्यनाथ क्या बोले

इमेज स्रोत, ANI
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर को राष्ट्र मंदिर बताया है.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''500 साल के लंबे अंतराल के बाद मन में भावना ऐसी है कि व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं मिल रहे हैं. निश्चित रूप से आप सब भी ऐसा महसूस कर रहे होंगे. आज इस ऐतिहासिक पल भारत का हर मार्ग राम जन्मभूमि की ओर आ रहा है.''
उन्होंने कहा, "निश्चिंत रहिए, प्रभू राम की कृपा से. अब कोई अयोध्या की परिक्रमा में बाधा नहीं बन पाएगा. अयोध्या की गलियों में अब गोलियों की गड़गड़ाहट नहीं होगी. कर्फ़्यू नहीं लगेगा."

इमेज स्रोत, ANI
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''रोम रोम में राम रमे हैं. पूरा राष्ट्र राममय है. ऐसा लग रहा है कि हम त्रेतायुग में आ गए हैं. आज हर राम भक्त खुश है. आख़िर भारत को इसी दिन की तो प्रतीक्षा थी. प्रतीक्षा और संघर्ष जारी रहा. मंदिर वहीं बना है, जहां बनाने का संकल्प लिया था.''
पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मुख्य यजमान रहे.
पीएम मोदी के अलावा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत, यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल समेत कई और लोग इस पूजा में शामिल हुए.
इस कार्यक्रम की मुख्य पूजा गर्भ गृह में हुई.
जैसे ही राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई, वायुसेना के हेलीकॉप्टर्स ने मंदिर के ऊपर फूल बरसाए.
देखिए कार्यक्रम की तस्वीरें

इमेज स्रोत, ANI

इमेज स्रोत, ANI

इमेज स्रोत, ANI

इमेज स्रोत, ANI
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
देश की सैकड़ों नामी हस्तियों को इस कार्यक्रम में बुलाया गया है.
इन सितारों में अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, सचिन तेंदुलकर, मुकेश अंबानी, नीता अंबानी जैसे नाम भी शामिल हैं.
इस कार्यक्रम में शामिल होने वालों की संख्या हज़ारों में बताई जा रही है.

इमेज स्रोत, ANI
कार्यक्रम की शुरुआत में क्या कुछ हुआ?
सोनू निगम, अनुराधा पौडवाल, शंकर महादेवन जैसे सिंगर्स ने राम भजन गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की.
इसके बाद श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मंदिर से जुड़ी कई जानकारियां साझा की.
- जिस पत्थर से मूर्ति बनी वो पत्थर कर्नाटक का है. मूर्ति बनाने वाले मैसूर के अरुण योगीराज हैं.
- जिस पत्थर से मूर्ति बनी वो पत्थर कर्नाटक का है. मूर्ति बनाने वाले मैसूर के अरुण योगीराज हैं.
- मंदिर की नींव 14 मीटर की है. एक हज़ार साल तक हिलेगी नहीं.
- 25 हज़ार यात्री अपने जूते चप्पल, मोबाइल रख सकेंगे. ऐसा केंद्र बनाया जा रहा है.
- मंदिर की नींव बनाने के लिए एक्सपर्ट्स ने मदद की.

इमेज स्रोत, ANI
किसने क्या कहा?
उद्योगपति मुकेश अंबानी: आज जय श्रीराम पधार रहे हैं. 22 जनवरी पूरे देश के लिए आगे से राम दिवाली होगी.
नीता अंबानी: ये ऐतिहासिक दिन है.
सायना नेहवाल: ये हम सभी के लिए गर्व का दिन है. खुशनसीब हूं कि मुझे यहां आने का मौक़ा मिला.
विवेक ओबरॉय: मैंने यहां की कई तस्वीरें देखी हैं, मगर यहां होना जादुई है.
लखनऊ में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा: जो मूर्ति अब तक पत्थर की थी आज वो प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान का रूप ले लेगी. जो लोग नीति, रीति और मर्यादाओं का सम्मान करते हैं वो भगवान राम के सबसे बड़े भक्त होते हैं.
असम में मंदिर जाने से रोके गए राहुल गांधी बोले- आज एक ही व्यक्ति मंदिर जा सकता है.

इमेज स्रोत, ANI
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में कौन-कौन शामिल होने पहुंचा?
- संघ प्रमुख मोहन भागवत
- नीता अंबानी, मुकेश अंबानी
- सचिन तेंदुलकर
- उमा भारती
- एक्टर पवन कल्याण
- निर्देशक सुभाष घई
- एक्टर चिरंजीवी
- कैलाश सत्यार्थी
- अनू मलिक
- रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कटरीना कैफ
- जैकी श्रॉफ
- उद्योगपति और योगगुरु रामदेव
- धीरेंद्र शास्त्री
- अनिल कुंबले
- अनुपम खेर
- अभिनेत्री कंगना रनोट
- विवेक ओबरॉय
- बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












