डब्ल्यूसीएल में भारत-पाकिस्तान का मैच रद्द, शिखर धवन बोले- 'आज भी उसी क़दम पर हूं'

इमेज स्रोत, Getty Images
इंग्लैंड में चल रही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लेजेंड्स (डब्ल्यूसीएल) चर्चाओं में आ गई है और इसकी चर्चा की वजह बना है- इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस का मैच.
टी-20 मैचों की इस प्राइवेट क्रिकेट लीग में छह टीमें शामिल हैं जिनमें दुनिया के अलग-अलग मुल्कों के पूर्व क्रिकेटर्स खेलते हैं.
इस क्रिकेट लीग में रविवार को भारतीय समयानुसार रात नौ बजे एजबेस्टन में भारत और पाकिस्तान की टीमों को भिड़ना था लेकिन उससे पहले ही इस मैच को रद्द कर दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पहलगाम हमले और भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष की वजह से कई भारतीय क्रिकेटर्स ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच खेलने से मना कर दिया था जिसके बाद इसे रद्द करने का फ़ैसला लिया गया.
इस मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने अपने एक्स अकाउंट पर साफ़ कहा है कि वह इस लीग में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कोई मैच नहीं खेलेंगे.
क्या है पूरा मामला

इमेज स्रोत, Alex Davidson-ICC/ICC via Getty
डब्ल्यूसीएल ने रविवार सुबह को अपने एक्स अकाउंट पर एक बयान साझा किया है जिसमें बताया गया है कि भारत और पाकिस्तान के मैच को रद्द कर दिया गया है.
इस बयान में लीग ने यह भी कहा है कि उसका 'इरादा भारतीय क्रिकेट लेजेंड्स को असहज करने का नहीं था', वह तो सिर्फ़ दुनियाभर के लोगों के बीच कुछ ख़ुशी की यादें तैयार करना चाहते थे.
साथ ही डब्ल्यूसीएल के बयान में उन लोगों से माफ़ी मांगी गई है जिनकी भावनाएं इससे आहत हुई हैं.
इस बयान से पहले देर रात पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने एक ईमेल के स्क्रीनशॉट को शेयर किया था.
इसके साथ ही शिखर धवन ने कैप्शन में लिखा था, "जो कदम 11 मई को लिया, उस पर आज भी वैसे ही खड़ा हूं. मेरा देश मेरे लिए सबकुछ है और देश से बढ़कर कुछ नहीं होता."
ईमेल के स्क्रीनशॉट में यह सूचित किया गया था कि 11 मई 2025 को शिखर धवन ने सूचित किया था कि वह आगामी डब्ल्यूसीएल लीग में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ किसी भी मैच में भाग नहीं लेंगे.
इसके साथ ही ईमेल में लिखा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और भूराजनीतिक स्थिति को लेकर यह फ़ैसला लिया गया था.

इमेज स्रोत, Manoj Verma/Hindustan Times via Getty
स्पॉन्सर ने भी पीछे खींचे हाथ
ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी ईज़ माय ट्रिप ने भी देर रात एक्स पर बयान जारी कर कहा कि वह पाकिस्तान के ख़िलाफ़ किसी भी डब्ल्यूसीएल मैच में शामिल नहीं रहेगी.
कंपनी के आधिकारिक बयान में कहा गया, "दो साल पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स के साथ पांच साल का स्पॉन्सरशिप समझौता करने के बावजूद ईज़ माय ट्रिप ने स्पष्ट किया है कि वह पाकिस्तान से जुड़े किसी भी मैच का समर्थन नहीं करेगा और न ही उसमें भाग लेगा."
"हम इंडिया चैंपियंस का समर्थन गर्व से जारी रखते हैं और अपनी टीम के साथ मज़बूती से खड़े हैं. लेकिन एक सिद्धांत के तौर पर, हम किसी ऐसे मैच का समर्थन या प्रचार नहीं करते जिसमें पाकिस्तान शामिल हो."
कंपनी ने कहा है कि उसने अपना यह रुख़ डब्ल्यूसीएल की टीम को शुरुआत से ही स्पष्ट रूप से बता दिया था.
ईज़ माय ट्रिप ने दोहराया कि वह केवल टीम इंडिया का समर्थन करती है और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ किसी भी मैच में शामिल नहीं होगी.
बयान के आख़िर में कंपनी ने लिखा, "चलो कप घर लाएं. भारत हमेशा पहले."
किस-किस खिलाड़ी की हो रही है चर्चा

इमेज स्रोत, PRAKASH SINGH/AFP via Getty
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इंडिया चैंपियंस में शामिल हरभजन सिंह, सुरेश रैना और यूसुफ़ पठान जैसे खिलाड़ियों ने सबसे पहले मैच से ख़ुद को बाहर कर लिया था.
हरभजन सिंह राज्यसभा और यूसुफ़ पठान लोकसभा सांसद हैं.
वहीं टीम में शामिल युवराज सिंह ने ईज़ माय ट्रिप के एक्स पर दिए गए बयान को साझा किया है.
अगर इस लीग की बात करें तो इसकी वेबसाइट के मुताबिक़ इसके सीईओ और फ़ाउंडर हर्षित तोमर हैं जो कि एक रैपर भी रहे हैं.
वहीं को-फ़ाउंडर के तौर पर वेबसाइट पर अभिनेता अजय देवगन का नाम भी दर्ज है.
ये इस लीग का दूसरा सीज़न है. बीते साल हुए पहले सीज़न में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को पांच विकेट से हराया था.
भारत और पाकिस्तान के अलावा इस लीग में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस, इंग्लैंड चैंपियंस, साउथ अफ़्रीका चैंपियंस और वेस्ट इंडीज़ चैंपियंस शामिल हैं.
22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष हुआ था और तीन दिन तक चले संघर्ष के बाद 10 मई को दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम हुआ.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
















