दिल्ली के तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन को 'मसाज' पर बीजेपी-आप में टकराव

इमेज स्रोत, ANI
दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल में मसाज कराने के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 30 मई को गिरफ़्तार किया था.
तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन की सेल के सीसीटीवी फुटेज में साफ़ देखा जा सकता है कि सत्येंद्र जैन बिस्तर पर लेटकर कुछ काग़ज़ देख रहे हैं और एक शख़्स उनके पैरों की मालिश कर रहा है.
बता दें कि इस सप्ताह दिल्ली की तिहाड़ जेल के सुप्रिटेंडेट को सत्येंद्र जैन को वीआईपी ट्रीटमेंट देने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया.
सत्येंद्र जैन के वीडियो सामने आने पर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को घेरना शुरू कर दिया है. हालांकि आम आदमी पार्टी ने कहा है कि वो बीमार हैं और डॉक्टरों ने उन्हें फ़ीज़ियोथेरेपी की सलाह दी है.
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि केजरीवाल ने तिहाड़ जेल को मसाज पार्लर में बदल दिया है.
उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, "अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ को मसाज पार्लर में बदल दिया है. जेल में बंद उनके मंत्री सत्येंद्र जैन को एक मसाज करने वाला मिलेगा, जो जेल के सभी नियमों का उल्लंघन करते हुए, दिल्ली के मुख्यमंत्री से क़रीबी के कारण कैदी की सेवा करता है. दिल्ली सरकार तिहाड़ जेल का प्रबंधन देखती है. ये भ्रष्टाचारी राजनीति बदलने आए थे."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्त ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
इस दौरान गौरव भाटिया ने आम आदमी पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया.
गौरव भाटिया ने कहा कि ये वीडियो देखने के बाद कहा जा सकता है कि ये आम आदमी पार्टी नहीं है. ये बदनाम, दाम पार्टी है.
उन्होंने कहा, "सत्येंद्र जैन आज जेल में हैं, जेल की कड़ी सुरक्षा को भेदकर, सारे नियम क़ानून को ताक पर रखकर एक भ्रष्ट मंत्री को जेल में सारी सुविधाएं दी जा रही हैं. जेल में एक कैदी को मसाज दिया जा रहा है. एक भ्रष्टाचारी और कट्टर बेईमान मंत्री जो जेल में है, उसे सारी सुख -सुविधाएं जेल में दी जा रही हैं. केजरीवाल जी, आपने कहा था कि वीवीआईपी कल्चर को मैं ख़त्म कर दूंगा लेकिन आप एक आरोपी को ऐशो-आराम दे रहे हैं, ऐसा क्यों है?"

इमेज स्रोत, ANI
बीजेपी के प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने पद के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्येंद्र जैन को जेल में "सज़ा नहीं, मज़ा मिल रहा है."
उन्होंने एक ट्वीट किया, "सज़ा के बजाय सत्येंद्र जैन को वीवीआईपी मज़ा मिल रहा था. तिहाड़ जेल में मसाज. हवालाबाज़, जिसे पांच महीने से ज़मानत नहीं मिली, उसे हेड मसाज मिल रहा है. आम आदमी पार्टी जेल के नियमों का उल्लंघन कर रही है. इस तरह आधिकारिक पद का दुरुपयोग वसूली और मसाज के लिए हो रहा है. केजरीवाल का शुक्रिया."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
कांग्रेस नेता ने कहा 'आप के ठग'
कांग्रेस नेता अलका लांबा ने भी सत्येंद्र जैन के वीडियो पर सवाल उठाए. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "आप के ठग दिल्ली की तिहाड़ जेल में वीवीआईपी ट्रीटमेंट और सुविधाओं का लाभ लेते हुए."
एक अन्य ट्वीट में अलका लांबा ने वीडियो जारी करके आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन को जेल में पांच सितारा सुख सुविधाओं का लाभ मिल रहा है.
उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वो सत्येंद्र जैन को तुरंत मंत्री पद से बर्ख़ास्त करें.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
मनीष सिसोदिया ने किया पलटवार
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी ने बीते छह महीने से साजिश करके सत्येंद्र जैन को झूठे मुकदमे में फंसा रखा है.
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री हो या जेल में बंद कोई इंसान, बीमार कोई भी हो सकता है. इलाज की ज़रूरत किसी को भी पड़ सकती है लेकिन किसी की बीमारी पर इस तरह की राजनीति करना बीजेपी का बेहद घटिया काम है."
मनीष सिसोदिया ने कहा कि जेल में रहने के दौरान सत्येंद्र जैन गिर गए थे जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है. उनको अस्पताल में एडमिट कराया गया था और उनकी दो सर्जरी की गई हैं. ऑपरेशन करके नर्व ब्लॉक डाला गया और डॉक्टरों ने रिपोर्ट में लिखकर दिया है कि उन्हें रेगुलर फ़ीजियोथेरेपी की जरूरत है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
सिसोदिया ने कहा, "बीजेपी एमसीडी और गुजरात में चुनाव हार रही है इसलिए सत्येंद्र जैन की बीमारी का मज़ाक बनाकर चुनाव जीतना चाहती है. इससे घटिया कुछ नहीं हो सकता है. इसकी बीजेपी से उम्मीद नहीं की जा सकती. पहले सत्येंद्र जैन को झूठे केस में फंसाकर जेल में डाल दिया. आप जबरदस्ती उसे जेल में डालकर रखे हुए हैं. जब सारे हथकंडे नाकामयाब हो गए तो अब इलाज के वीडियो वायरल कर रहे हैं."
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देश की किसी जेल का वीडियो देख लीजिए. कानून में यह प्रावधान है कि बीमार आदमी को इलाज दिया जाएगा.
उन्होंने यह भी बताया कि कोर्ट ने इस वीडियो के जारी करने पर ईडी को निर्देश दिया था कि वीडियो जारी नहीं किया जाना चाहिए. लेकिन ईडी ने बीजेपी की साजिश के तहत वीडियो लीक किया है. ये वीडियो गै़रक़ानूनी तरीके से लीक किया गया है.

इमेज स्रोत, ANI
ईडी ने कोर्ट में लगाए थे आरोप
पिछली सुनवाई में कोर्ट में ईडी की ओर से पेश हुए एडिशनल सॉलिसीटर जनरल एसवी राजू ने आरोप लगाया था कि सत्येंद्र जैन को जेल में विशेष सुविधाएं मिलती हैं.
उन्होंने कोर्ट से कहा, "अज्ञात लोग जैन के पैरों पर मालिश करते देखे गए हैं. ऐसे वक़्त पर देखे गए जब मिलने का निर्धारित समय भी नहीं था. उन्हें विशेष खाना भी उपलब्ध कराया गया."
ईडी के वकील ने कोर्ट में सत्येंद्र जैन के कुछ वीडियो भी साझा किए थे.
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि बीजेपी ने ईडी से यही वीडियो लेकर लीक किए हैं.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
सत्येंद्र जैन पर क्या है मामला?
ईडी ने दिल्ली में सत्येंद्र जैन से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी के बाद 30 मई को उन्हें गिरफ़्तार कर लिया था.
दिल्ली के गृह और स्वास्थ्य विभाग के अलावा सत्येंद्र जैन के पास ऊर्जा, लोक निर्माण विभाग, उद्योग, शहरी विकास, बाढ़ और सिंचाई और जल संसाधन जैसे विभागों की जिम्मेदारी है.
सीबीआई ने सत्येंद्र जैन के ख़िलाफ़ 25 अगस्त, 2017 को पैसे के अवैध लेन-देन का मामला दर्ज किया था. इसी एफ़आईआर के आधार पर ईडी ने भी जैन के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया था. साल 2018 में ईडी ने इस केस के सिलसिले में उनसे पूछताछ भी की थी.
ईडी का आरोप है कि सत्येंद्र जैन अपनी शेयर होल्डिंग वाली इन चार कंपनियों में निवेश किए गए पैसे का स्रोत नहीं बता सके.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












