TVF के सीईओ अरुणाभ पर क्या है यौन उत्पीड़न का मामला?

इमेज स्रोत, Arunabh Kumar FB Page
- Author, सलमान रावी
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, नई दिल्ली
मुंबई स्थित 'स्टार्ट अप' कंपनी 'द वायरल फीवर' ने कहा है कि उसने अपने 'सीईओ' अरुणाभ कुमार पर लगाए गए कथित यौन शोषण के आरोपों की जांच शुरू कर दी है.
कंपनी की मीडिया देखने वाली अदिति ने बीबीसी से बात करते हुए कहा है कि जांच सिर्फ उन बिंदुओं पर होगी जिसमें ऑफिस में काम करने के दौरान लगाए गए आरोप हैं.
उन्होंने कहा कि कंपनी उन आरोपों की जांच नहीं कर रही है जिनका सरोकार बतौर व्यक्ति अरुणाभ कुमार से हैं और जिनका ऑफिस के काम काज से कोई लेना देना नहीं है.
इस बीच, अरुणाभ कुमार के ख़िलाफ़ मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. यह मामला एक अधिवक्ता रिज़वान सिद्दीकी की लिखित शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है.
सिद्दीकी का कहना है कि यह मामला ख़ुद पुलिस भी दर्ज कर सकती थी. मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया और यह बहाना बनाया कि उत्पीड़न की शिकार कोई पीड़ित सामने नहीं आ रही है.
यही कारण है कि उन्होंने यह मामला बतौर 'थर्ड पार्टी' दर्ज कराया है.

इमेज स्रोत, Medium
अदिति का कहना था कि जिन्होंने अरुणाभ कुमार पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं और जिनका संबंध ऑफिस से नहीं हैं उन्हें सोशल मीडिया में लिखने की बजाय पुलिस के पास जाना चाहिए और अपनी शिकायत दर्ज करानी चाहिए.
बिहार के मुज़फ्फरपुर में जन्मे अरुणाभ कुमार ने आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी
फिर उन्होंने शाहरुख़ खान की कंपनी 'रेड चिल्लीज़ एंटरटेनमेंट' में भी काम किया.
मगर जब 'एमटीवी' ने उनके एक प्रस्ताव को ठुकराया तो उन्होंने अपने 'स्टार्ट अप' शुरू करने का फैसला किया.
'ब्लॉग' के माध्यम से शिकायत करने वाली लड़की ने ख़ुद को भी बिहार के मुज़फ्फरपुर की रहने वाली बताया था.
मगर 'दा वायरल फीवर' की प्रवक्ता अदिति का कहना था कि बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर की रहने वाली कोई महिला ने कभी कंपनी में काम ही नहीं किया है.

इमेज स्रोत, Medium
क्या है मामला
विवाद तब शुरू हुआ जब अरुणाभ कुमार की कंपनी में काम करने का दावा करने वाली एक महिला कर्मचारी ने एक 'ब्लॉग पोस्ट' के माध्यम से उन पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया.
'द इन्डियन फाउलर' नाम से 'ब्लॉग' लिखने वाली पूर्व कर्मचारी ने आरोप लगाया कि अरुणाभ ने कथित तौर पर उन्हें 'काम के बहाने दफ्तर बुलाया' और उनके साथ 'छेड़छाड़' की.
इस 'ब्लॉग' के छपने के बाद कई महिलाएं 'सोशल मीडिया' पर सामने आने लगीं जिन्होंने अरुणाभ कुमार पर इसी तरह के इलज़ाम लगाने शुरू कर दिए.

इमेज स्रोत, Arunabh Kumar FB page
अरुणाभ कुमार की प्रतिक्रया
आरोपों पर मुंबई के एक अंग्रेजी अख़बार से बात करते हुए अरुणाभ कुमार ने जो बयान दिया उसकी भी काफी आलोचना हुई.
अरुणाभ कुमार ने अख़बार से कथित तौर पर कहा था कि उनकी आदत है वो खूबसूरत लड़कियों की तारीफ़ करते हैं.
वो लड़कियों को 'सेक्सी' कहने से नहीं चूकते थे. मगर उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी किसी महिला के साथ ज़बरदस्ती नहीं की है.












