पूर्वी चीन सागर में नमक के आख़िरी किसान

नकम के फॉर्म

इमेज स्रोत, Runze Yu

    • Author, रुंज़े यू
    • पदनाम, बीबीसी ट्रैवल के लिए

पूर्वी चीन सागर में झेजियांग प्रांत के तट से दूर 18 हज़ार छोटे-बड़े द्वीप बिखरे हुए हैं. ज़्यादातर द्वीप इतने छोटे हैं कि उन पर कोई नहीं रहता.

उनमें से एक द्वीप अन्य के मुक़ाबले समुद्र तल से ज़्यादा उठा हुआ है. वह है हुआओ द्वीप.

चीन और चीन से बाहर क़रीब 13 वर्ग किलोमीटर में फैले हुआओ की पहचान यहां की क़ुदरती चट्टानों की वजह से है, जिन्हें अजूबा माना जाता है.

यह पूर्वी चीन सागर का एकमात्र ऐसा द्वीप है, जहां नमक तैयार किया जाता है.

कुछ साल पहले तक झेजियांग के कई द्वीपों पर नमक तैयार किया जाता था. अब नमक का उत्पादन करने वाले लोग और उनके फ़ार्म सिर्फ़ हुआओ द्वीप पर बचे हैं.

नमक वाला द्वीप

इमेज स्रोत, Runze Yu

नमक का द्वीप

नमक क़रीब साढ़े छह करोड़ साल पुराने इस द्वीप की 'नक़दी फ़सल' है. यहां के किसान पिछले 1,300 साल से समुद्री नमक की फ़ार्मिंग कर रहे हैं और आज तक उनकी तकनीक में कोई बदलाव नहीं आया.

भूरे रंग की चट्टानी पहाड़ियों से घिरे इस द्वीप में नमक के चौकोर खेत हैं. छोटे-बड़े आकार के आयताकार खेतों के बीच में रास्ते बने हुए हैं. कुछ रास्ते इतने चौड़े हैं कि उन पर मोटर गाड़ियां भी चल सकती हैं.

नमक के खेतों के रंग अलग-अलग दिखते हैं. ऊपर से देखने पर कुछ खेत समुद्री पानी की तरह नीले रंग के दिखते हैं तो कुछ के रंग भूरे नज़र आते हैं.

नमक के फ़ार्म

इमेज स्रोत, Runze Yu

रंग से उनके पानी में नमक के गाढ़ेपन का पता चलता है. गाढ़ापन बढ़ने पर पानी का रंग बदलने लगता है.

हुआओ द्वीप पर नमक के खेत 400 हेक्टेयर में फैले हैं. इनको आप अपनी सुविधा से नमक के तालाब भी कह सकते हैं.

नमक के ये मैदान या समुद्री पानी के वाष्पीकरण के लिए बने उथले तालाब सिर्फ़ ऐतिहासिक अवशेष नहीं हैं. ये चीन और बाहर के कई देशों की नमक की मांग पूरी करते हैं.

नमक के फ़ार्म

इमेज स्रोत, Runze Yu

नमक के 40 फ़ार्मर

हुआओ द्वीप पर क़रीब 1,000 लोग रहते हैं. उनमें से सिर्फ़ 40 लोग ही नमक के खेतों में काम करते हैं.

ये किसान खेतों में बने पूल में मोटर पंप के ज़रिये समुद्र का खारा पानी लाते हैं. सूरज की रोशनी पड़ने पर पानी भाप बनकर उड़ना शुरू हो जाता है.

इसके बाद किसानों की मेहनत शुरू होती है. वे तपती धूप में पानी को हिलोरते हैं और तलछट को निकालते रहते हैं ताकि खेतों में गंदगी न रहने पाए.

फ़ार्मर

इमेज स्रोत, Runze Yu

पानी में नमक का गाढ़ापन बढ़ने पर वहां समुद्री नमक की परत बनने लगती है. किसान और नमक बनने का इंतज़ार करते हैं और फिर खेत में बचे हुए पानी को वापस समुद्र में बहा देते हैं.

वहां बचे हुए नमक को इकट्ठा किया जाता है. उसे छानकर साफ किया जाता है और फिर पानी के जहाजों से झेजियांग तट की ओर भेज दिया जाता है.

चीन के बाहर लाखों लोग हुआओ द्वीप में तैयार किए गए नमक को चखते हैं.

जहाज़

इमेज स्रोत, Runze Yu

पर्यटन का केंद्र

चीन फ़िलहाल दुनिया का सबसे बड़ा समुद्री नमक उत्पादक देश है. यह सालाना करीब 6 करोड़ 60 लाख टन नमक का निर्यात करता है.

स्थानीय निवासियों में से ज़्यादातर लोग यहां के बढ़ते पर्यटन उद्योग में लगे हैं. यह द्वीप हुआओ स्टोन फॉरेस्ट का केंद्र है, जिसे चीन के लोग शिलिन (पत्थरों का जंगल) कहते हैं.

पहाड़

इमेज स्रोत, Runze Yu

इस द्वीप पर ज्वालामुखीय चट्टानों की संरचनाएं बिखरी हैं. द्वीप के तट भी उन्हीं चट्टानों से बने हैं जो लाखों साल से समंदर के थपेड़े खा रहे हैं और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं.

(बीबीसी ट्रैवल पर इस स्टोरी को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. आप बीबीसी ट्रैवल को फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)