You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
वो जगह जहां मंगल पर जाने की तैयारी करते हैं अंतरिक्षयात्री
- Author, माइक मैकएचेरन
- पदनाम, बीबीसी ट्रैवल
लगभग हर हफ़्ते में एक बार रात के 9 बजे लाखों तारों की रोशनी में राउल मार्टिनेज़ मोरालेस और अमांडा मैंड्री मंगल ग्रह का सर्वेक्षण करने की तैयारी करके निकलते हैं.
राउल पूर्व खगोल भौतिकी वैज्ञानिक हैं और अमांडा को खगोलशास्त्र का जुनून है.
लावा जमने से बनी चट्टानों को पार करके लाल रेत के टीलों तक पहुंचने से पहले वे सावधानी से अपने वैज्ञानिक उपकरणों को खोलना शुरू करते हैं.
कई बार वे ज्वालामुखी के विशाल क्रेटर (जिसमें रॉकेट शिप भी समा जाए) के पास अपनी अस्थायी प्रयोगशाला बनाते हैं.
अंधेरे में किसी पराये ग्रह की कोई चीज दिखने पर या उल्कापिंडों की बौछार होने पर या कोई नया तारा दिखने पर उनकी सरगर्मी बढ़ जाती है.
मोरालेस का कहना है कि बचपन से ही वह दूसरे ग्रहों और दूसरी दुनिया के बारे में जानना चाहते थे. मंगल, बृहस्पति, शनि और चंद्रमा, ये सब उनको रोमांचित करते हैं.
ये जगह है अंतरिक्ष के ज़्यादा करीब
मोरालेस के आसपास का पूरा परिदृश्य किसी अन्य ग्रह का लगता है, लेकिन वे लाल ग्रह पर नहीं हैं.
असल से वे मंगल से 5.46 करोड़ किलोमीटर दूर कैनरी आइलैंड के लैंज़ारोट में लॉस वोल्केन्स नैचुरल पार्क में हैं. यह स्पेन का द्वीप है, अंतरिक्ष नहीं.
मैंड्री और मोरालेस यहां कॉस्मॉस तारामंडल चलाते हैं. मैंड्री कहती हैं, "यह अद्भुत जगह है. यह किसी भी अन्य जगह की तुलना में अंतरिक्ष के ज़्यादा करीब है. यहां की गुफ़ाएं चांद और मंगल पर मिली गुफ़ाओं से मिलती-जुलती हैं."
लैंज़ारोट में चंद्रमा और मंगल की सतह से विचित्र समानताएं हैं. इन समानताओं ने ही इसे अंतरिक्ष अन्वेषण के सबसे महत्वपूर्ण अनुसंधान केंद्रों में से एक बना दिया है. 1993 में यहां यूनेस्को बायोस्फीयर रिजर्व खोला गया था.
अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी (NASA) और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) इसका इस्तेमाल अंतरिक्षयात्रियों के प्रशिक्षण और मार्स रोवर के परीक्षण के लिए करती हैं.
वैज्ञानिक यहां सुदूर अंतरिक्ष के परिदृश्य की कल्पना करते हैं और अंतरिक्षयात्रियों को अंतरिक्ष के रोमांच के लिए तैयार करते हैं.
चंद्रमा पर जाने के 50 साल
अंतरिक्ष अन्वेषण में रुचि रखने वालों के लिए इस साल की गर्मियां ख़ास हैं.
50 साल पहले नासा के अंतरिक्षयात्री नील आर्मस्ट्रांग और बज़ एल्ड्रिन चांद पर कदम रखने वाले पहले इंसान बने थे. 20 जुलाई 1969 को अपोलो 11 मिशन चांद पर पहुंचा था.
उस कामयाबी की सालगिरह पर बहुत कुछ हो रहा है- आर्मस्ट्रांग का एक पंक्ति का मशहूर संदेश और चांद पर अमरीकी झंडे की तस्वीर उस वक़्त की याद ताज़ा करते हैं.
पहले से अधिक साहसी विचारों और अंतरिक्ष एजेंसियों के लिए भविष्य की योजनाओं पर भी बातें हो रही हैं.
फिलहाल एजेंडे में सबसे ऊपर है 2024 तक चांद पर फिर से इंसान को भेजना और उसके बाद मंगल की ओर कदम बढ़ाना.
यहीं लैंज़ारोट अहम हो जाता है. यह द्वीप भौतिकी और भूगोल के नियमों को तोड़ता हुआ लगता है.
ज्वालामुखी विस्फोट
1730 से 1736 के बीच 6 साल की अवधि में यहां कई ज्वालामुखी विस्फोट हुए थे.
टिमानफ़या नेशनल पार्क में मोंटानास डेल फ़ुएगो के पास ज्वालामुखी से राख और लावा निकलने लगा था, जिसने द्वीप के एक चौथाई हिस्से को ढंक लिया था.
ज्वालामुखी विस्फोटों के बाद यहां की जमीन को नया रूप और नया जीवन मिल गया.
लॉस वोल्केन्स नेचुरल पार्क और टिमानफ़या नेशनल पार्क चंद्रमा जैसी परिस्थितियों के लिए मशहूर हैं.
यहां 100 से ज़्यादा ज्वालमुखीय शंकु हैं. ज्वालामुखी के विशाल कटोरे, पत्थर बन चुके मैग्मा, लावा प्रवाह और रंगीन रेत 172 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले हुए हैं जो किसी अन्य ग्रह का आभास कराते हैं.
यहां के वातावरण में भी एक भटकाव है. यहां की ज़मीन किसी अन्य ग्रह के रेगिस्तान जैसी लगती है, जहां समय रुका हुआ जान पड़ता है.
इस द्वीप का समुद्र तट भी दूसरे तटों से अलग है. ज्वालामुखी से निकला गर्म लावा यहां अटलांटिक महासागर के ठंडे पानी के संपर्क में आकर अचानक ठंडा हो गया है.
अंतरिक्षयात्रियों का प्रशिक्षण
मंगल परियोजना की पूर्व लीडर लोर्डाना बेसोन भविष्य के स्पेस मिशन को लैंज़ारोट तक लाने में मददगार रही हैं.
वह अंतरिक्षयात्रियों को स्पेस मिशन के लिए बनाए गए रोबोट के साथ तालमेल बनाने का प्रशिक्षण देती हैं.
बेसोन ESA के पैंजिया प्रोग्राम की प्रतिनिधि हैं, जो अंतरिक्षयात्रियों को दूसरे ग्रहों पर जाकर शोध करने के लिए तैयार करने की दिशा में पहला कदम है.
वह कहती हैं, "संक्षेप में कहें तो लैंज़ारोट चांद और मंगल के कई यथार्थवादी परिदृश्य उपलब्ध कराता है."
"अंतरिक्षयात्रियों को कार्य और परिचालन सिखाना आसान है, लेकिन उनको फ़ील्ड साइंटिस्ट के रूप में तैयार करना आसान नहीं है."
"पैंजिया किसी भी पृष्ठभूमि के अंतरिक्षयात्रियों को ग्रह विज्ञान के संदर्भ में प्रभावी फ़ील्ड जियोलॉजिस्ट और जियो-माइक्रोबायोलॉजिस्ट बनाने में मदद करता है."
इसके कई फायदे हैं- अंतरिक्षयात्री भूवैज्ञानिक बनना सीखते हैं, वैज्ञानिक खोजबीन करते हैं और व्यावहारिक परिस्थितियों में काम करना सीखते हैं.
2016 में शुरू होने के बाद पैंजिया परियोजना लगातार बड़ी हो रही है. 2018 में इसके 10वें ट्रेनिंग कैंप पैंजिया-X के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों ने लैंज़ारोट पर रोवर का परीक्षण किया, ड्रोन उड़ाए और 21 हजार साल पहले ज्वालामुखी फटने से बने 6 किलोमीटर गहरे लावा ट्यूब में रोवर को चलाकर देखा.
इसके अलावा, एक सप्ताह के दौरान पांच अलग-अलग जगहों पर चार अंतरिक्ष एजेंसियों के 50 वैज्ञानिकों ने एक दर्जन प्रयोग किए.
प्रशिक्षण के दौरान स्पेस वॉक और सूक्ष्म जीवों की मौके पर डीएनए जांच सामान्य बातें थीं.
जो इन सबसे अजनान थे, उनके लिए द्वीप पर स्टार ट्रेक और डिज़्नी-पिक्सर की फ़िल्म वॉल-ई के सेट जीवंत हो उठे थे.
फ़िल्मी सीन
लैंज़ारोट की इस दुनिया पर जिनकी रोजी-रोटी टिकी है, वे इससे वाकिफ हैं.
ग्रेवीमीटर, सिस्मोग्राफ, जियोडेटिक उपकरण और मैग्नोमीटर यहां के लिए सामान्य उपकरण हैं. ऐसे उपकरण टिमानफ़या नेशनल पार्क के विजिटर्स सेंटर में प्रदर्शित किए गए हैं.ॊ
ज्वालामुखी का अध्ययन करने वाले वैज्ञानिकों ने यहां की जमीन और दशकों पहले हुए ज्वालामुखी विस्फोट का अध्ययन करने के लिए इनका इस्तेमाल किया था. अब थ्री-डी मैपिंग लेज़र और हाई-टेक स्कैनर का प्रयोग होता है.
पैंजिया के हाल के एक परीक्षण में अंतरिक्षयात्रियों ने अपोलो मिशन के लिए बनाए गए भूवैज्ञानिक उपकरणों की मदद से चट्टानों के नमूने एकत्र किए.
उन्होंने वैज्ञानिकों के साथ संवाद किया और इलेक्ट्रॉनिक फ़ील्ड बुक का इस्तेमाल करके अपने यात्रा-वृतांत दर्ज किए. यह पूरा ऑपरेशन मिशन कंट्रोल के फ्लाइट डायरेक्टर ने निदेशित किया.
एक अन्य असाइनमेंट में हैम्बर्ग के रिमोट कंट्रोल सेंटर से संचालित मार्स रोवर को लैंज़ारोट में चलाकर देखा गया.
असल की नकल नहीं
बेसोन कहती हैं कि लैंज़ारोट जैसी जगह पर ऐसी स्थितियां बनाकर परीक्षण किया जा सकता है, लेकिन दूसरे ग्रह की असली सतह पर होने की नकल करना असंभव है.
उन्होंने कॉनकोर्डिया स्टेशन के लिए अंटार्कटिक ओवरविंटर चालक दल के सदस्यों को भी प्रशिक्षित किया है, जिनको 'व्हाइट मार्स' के नाम से भी जाना जाता है.
वह कहती हैं, "अंतरिक्ष में कई बाधाएं होती हैं. भौगोलिक क्षेत्र की मुश्किलें होती हैं, रोशनी की समस्या होती है, संचार और पहुंच की समस्या होती है."
"अंतरिक्ष में थोड़े समय के लिए जाना भी बैले डांस की तरह होता है. प्रभावी होने के लिए इसकी कोरियोग्राफी और इसका रिहर्सल अच्छे से होना चाहिए."
बदल गया मकसद
पहले अंतरिक्ष यात्री अपने देश का झंडा फहराने के लिए अंतरिक्ष में जाते थे. अब वह बात नहीं है.
आज के वैज्ञानिकों का मकसद दूसरा है. वे अंतरिक्ष की समझ बढ़ाने के लिए जाते हैं और उस विज्ञान का इस्तेमाल धरती पर ज़िंदगी को बेहतर बनाने में कैसे किया जा सकता है, इसका पता लगाते हैं.
यही कारण है कि मंगल ग्रह पर जाना नासा और ESA दोनों के लिए अहम लक्ष्य बना हुआ है.
बेसोन कहती हैं, "यहां परीक्षण करके ESA ने कई ग़लतियों का पता लगाया है जो हम अंतरिक्ष में नहीं दुहराना चाहेंगे."
"आप वहां नहीं जाना चाहेंगे जब तक आपको यह पता न हो कि आपके अस्तित्व को सुरक्षित रखने के लिए सब कुछ किया गया है."
"नासा ने 2024 में चंद्रमा की सतह पर फिर से जाने की योजना बनाई है. मैं कह सकती हूं कि हम समय से हैं."
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी ट्रैवल पर इस स्टोरी को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. आप बीबीसी ट्रैवल को फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो सकते हैं.)