शराब में भी सोना घोलकर पीते हैं इस मुल्क के लोग

म्यांमार, लड़की

इमेज स्रोत, Vivien Cumming

    • Author, विवियन कमिंग
    • पदनाम, बीबीसी ट्रैवल

पूरब के हमारे पड़ोसी देश म्यांमार को कभी बर्मा कहा जाता था. पर, पूर्वी एशियाई देशों के बीच ये स्वर्णभूमि के तौर पर मशहूर है.

आप बर्मा या म्यांमार के शहरों के ऊपर से गुज़रें तो पूरी ज़मीन के ऊपर सुनहरी चादर सी तनी नज़र आती है. सुनहरे स्तूप, मंदिर और पगोड़ा ही नज़र आते हैं. फिर चाहे शहरों की व्यस्त सड़कें हों या गांव के शांत इलाक़े.

आप आसमान से ज़मीन पर उतरें तो आप को क़दम-क़दम सुनहरे बौद्ध मंदिर दिखाई देंगे. सबसे बड़े मंदिर तो पहाड़ों पर स्थित हैं.

वहीं, छोटे-छोटे मंदिर पुराने पेड़ों के नीचे या लोगों के घरों के सामने बने दिखते हैं. यूं कहें कि हर तरफ़ सोना ही सोना नज़र आता है.

इरावदी नदी इस स्वर्णभूमि के दिल से गुज़रती है. इसके किनारे ही असली बर्मा या म्यांमार हैं.

म्यांमार

इमेज स्रोत, Vivien Cumming

पहाड़ों पर बने विशाल बौद्ध मंदिर, बूंदों से भरे बादल, दूर-दूर तक फैले जंगल और किनारों पर स्थित छोटे-बड़े मकान ऐसे लगते हैं मानो किसी कलाकार ने कूची से एक कृति रच दी हो.

लाइन
लाइन

सात सौ से ज़्यादा स्वर्ण मंदिर

मांडले बिज़नेस फ़ोरम के मुताबिक़, मांडले के आस-पास की पहाड़ियों पर ही सात सौ से ज़्यादा स्वर्ण मंदिर हैं.

म्यांमार, लड़की

इमेज स्रोत, Vivien Cumming

इन्हें इरावदी नदी की लहरों पर तैरते हुए देखा जा सकता है. बगान नाम के शहर के इर्द-गिर्द तो 2200 से ज़्यादा मंदिरों और पगोडा के खंडहर बिखरे हुए हैं.

11वीं से 13वीं सदी के बीच पगान साम्राज्य के दौर में यहां दस हज़ार से ज़्यादा मंदिर हुआ करते थे.

इसी दौर में बौद्ध धर्म का विस्तार पूरे म्यांमार में हो रहा था.

हालांकि बौद्ध धर्म ने बर्मा की धरती पर दो हज़ार साल पहले ही क़दम रख दिए थे.

म्यांमार

इमेज स्रोत, Vivien Cumming

मांडले के पेशेवर गाइड सिथु हतुन कहते हैं कि बर्मा की संस्कृति में सोने की बहुत अहमियत है.

यहां अभी भी परंपरागत तरीक़े से ही सोने को तरह-तरह के रंग-रूप में ढाला जाता है.

इस बात का ख़ास ख़याल रखा जाता है कि सोना पूरी तरह से शुद्ध है. 24 कैरेट गोल्ड है.

बांस की पत्तियों के बीच में सोने को रखकर सौ से दो सौ परतें तैयार की जाती हैं.

फिर इन्हें ढाई किलो के हथौड़ों से क़रीब 6 घंटे तक पीटा जाता है. ताकि ये सही आकार ले सकें.

म्यांमार

इमेज स्रोत, Vivien Cumming

फिर इन्हें पतले-छोटे एक एक इंच के टुकड़ों में काटा जाता है.

सोने की ये पत्तियां मंदिरों में चढ़ाई जाती हैं. सोने का इस्तेमाल परंपरागत दवाओं में भी होता है.

लाइन
लाइन

शराब में भी सोना

यही नहीं, यहां की स्थानीय शराब में भी सोने के ये पत्तर डाले जाते हैं. स्थानीय शराब को व्हाइट व्हिस्की के नाम से जानते हैं.

इनकी बोतलों में सोने के पतले पत्तर डाल कर हिलाया जाता है. फिर इस सोने मिली शराब को गिलास में डालकर लोग उसका लुत्फ़ लेते हैं.

म्यांमार में सोने को बहुत पवित्र माना जाता है. यहां की 90 फ़ीसद आबादी बौद्ध है. बौद्ध धर्म में सोने को बहुत अहमियत दी जाती है.

क्योंकि सोने को सूरज का प्रतीक माना जाता है और सूरज ज्ञान और बुद्धि की नुमाइंदगी करता है.

म्यांमार, बुद्ध

इमेज स्रोत, Vivien Cumming

बर्मा के लोग मंदिरों को सोने से सजाकर बुद्ध को अपनी श्रद्धा अर्पित करते हैं.

सिथु हतुन कहते है कि ख़ास मौक़ों पर बनने वाले चावल और सब्ज़ियों में भी सोने के टुकड़े डाले जाते हैं.

लड़कियां सोने से श्रृंगार करने के अलावा केले और सोने के बने हुए फेस मास्क से चेहरे भी चमकाती हैं.

माना ये जाता है कि सोना त्वचा के अंदर जाता है तो उससे मुस्कान बेहतर होती है.

म्यांमार में सोना मिलता भी ख़ूब है. मांडले शहर के पास ही सोने की कई खदाने हैं.

म्यांमार

इमेज स्रोत, Vivien Cumming

इसके अलावा इरावदी और चिंदविन नदियों की तलछट में भी सोना मिलता है.

बालू से सोने को अलग करने के लिए पारे का इस्तेमाल होता है. पर, इस पारे की वजह से मछलियां मर जाती हैं.

बालू के अवैध खनन से भी इरावदी नदी को भारी नुक़सान पहुंच रहा है. हालांकि स्थानीय स्तर पर नदी, बालू और जंगलों के संरक्षण का काम भी हो रहा है.

लाइन
लाइन

सुनारों की बस्ती

मांडले शहर के पुराने हिस्से में सुनारों की बस्ती है. वहां पर बहुत से लोग दिन भर सोने की कुटाई का काम करते रहते हैं.

भयंकर गर्मी और उमस में भी इनका काम रुकता नहीं है. ज़्यादातर लोग कई पीढ़ियों से यही काम करते आए हैं.

सोने की कुटाई का काम मर्द करते हैं और औरतें, तैयार पत्तरों को टुकड़ों में काटने का काम करती हैं.

म्यांमार

इमेज स्रोत, Vivien Cumming

सोने के उन टुकड़ों को बांस के कागज में लपेट कर फिर बेचा जाता है. लकड़ी के टुकड़ों पर नक़्क़ाशी के लिए भी सोने का इस्तेमाल होता है.

म्यांमार ने सियासी अस्थिरता के लंबे दौर देखे हैं. इसलिए यहां सोने को करेंसी के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता रहा है.

मौजूदा रोहिंग्या संकट की वजह से एक बार फिर से सोने की अहमियत बढ़ गई है.

बर्मा के लोग बैंकों में बचत खातों की जगह सोना ख़रीदने को तरज़ीह देते हैं. छोटे से छोटे क़स्बे में सोने की दुकानें मिल जाती हैं.

1948 में अंग्रेज़ों से आज़ाद होने के बाद से ही देश की अर्थव्यवस्था अस्थिरता और बाक़ी दुनिया से अलगाव के दौर से गुज़रती रही है. इसीलिए सोने में निवेश को लोग आज भी सब से सुरक्षित मानते हैं.

सैन्य शासन के दौरान म्यांमार का ताल्लुक़ बाक़ी दुनिया से बहुत ही कम रहा था. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय पाबंदियां हटी हैं.

म्यांमार

इमेज स्रोत, Vivien Cumming

यहां पर बौद्ध धर्म का बोलबाला है. सुबह के वक़्त बौद्ध भिक्षु और पादरी गलियों में घूमते हुए दान में खाना मिलने की उम्मीद करते हैं.

दान करना, भारत की ही तरह बर्मा में भी एक अहम परंपरा है. लोग अनजान शख्स को भी खाने-खिलाने में यक़ीन रखते हैं.

चाय-पानी तो कराते ही हैं. खाना भी खाकर जाने की ज़िद करते हैं. बर्मा के लोग सिर्फ़ देना जानते हैं. कुछ लेना नहीं.

मांडले शहर में बर्मा का सबसे पवित्र मंदिर महामुनि पाया स्थित है. यहां पर सुबह चार बजे से ही भारी भीड़ जुट जाती है.

म्यांमार

इमेज स्रोत, Vivien Cumming

यहां सुनहरे बुद्ध विराजमान हैं. लोग स्थानीय बाज़ार से सोने के पत्तर ख़रीदकर भगवान बुद्ध को अर्पित करते हैं.

सिथु कहते हैं कि, 'हम भगवान बुद्ध को ज़्यादा से ज़्यादा सोना अर्पित करना चाहते हैं. उनके ढेरों मंदिर और पगोड़ा बनवाना चाहते हैं. फिर उन मंदिरों को अपनी पवित्र ज़मीन पर मिलने वाले सोने से सजाना चाहते हैं.'

(मूल लेख अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें, जो बीबीसी ट्रैवल पर उपलब्ध है.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)