कोरोना: जंगली जानवरों पर क़हर बनकर टूट रहा है लॉकडाउन

    • Author, ऐलेक्ज़ेंडर मैथ्यूज़
    • पदनाम, बीबीसी फ़्यूचर

कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगने को दो महीने से ज़्यादा समय हो चुका है. इस दौरान साफ़ नीले आसमान, चहचहाते परिंदों और शहरों की सड़कों पर घूमते जंगली जानवरों की तस्वीरें ख़ूब आईं.

दावे किए गए कि जब कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दुनिया घरों में क़ैद थी तो मानो क़ुदरत को उड़ने के लिए नए पर मिल गए. लेकिन आप इसे पूरी हक़ीक़त मत समझिए. क्योंकि, लॉकडाउन के कई मायने हैं. शहरों में ट्रैफ़िक कम है. प्रदूषण कम हुआ है.

इंसानों की आवाजाही कम होने से जंगली जानवरों को खुलकर घूमने का मौक़ा मिला है. लेकिन, इस लॉकडाउन का ये भी मतलब है कि बहुत से लोग पेट भरने तक का जुगाड़ नहीं कर पा रहे हैं.

अमरीका की वाइल्डलाइन कंज़र्वेशन सोसायटी के प्रमुख जोसेफ़ वाल्टसन कहते हैं, "इस लॉकडाउन का प्रकृति पर बहुत गहरा असर पड़ा है. क्योंकि आज करोड़ों लोग अचानक बेरोज़गार हो गए हैं और उनके पास अपनी रोज़ी-रोटी के जुगाड़ के लिए कुछ भी नहीं है.

दक्षिणी और दक्षिणी पूर्वी एशिया में बड़ी तादाद में शहरों से गांवों की ओर पलायन हो रहा है. जिन लोगों के हाथ से अचानक रोज़गार छिन गया है, वो गांवों को लौट रहे हैं. इनमें से कई ऐसे हैं, जिन्हें घर चलाने के लिए अवैध शिकार, जंगल काटने या अन्य ग़ैर-क़ानूनी गतिविधियों का सहारा लेना पड़ रहा है. नतीजा ये कि लॉकडाउन से प्रकृति को बहुत नुक़सान हो रहा है."

ऐसी ख़बरें हैं कि एशिया में कम्बोडिया से लेकर अफ़्रीका के केन्या तक, जंगली जानवरों का मांस के लिए शिकार किए जाने की घटनाएं बढ़ गई हैं. इसी तरह सींग के लिए गैंडों के अवैध शिकार की घटनाएं बढ़ गई हैं.

कोविड-19 के कारण जंगलों में निगरानी कम हो गई है. इससे शिकारियों को अपना काम करने का मौक़ा मिल गया है.

ग़ैर-लाभकारी संस्था वाइल्डलाइफ़ जस्टिस कमीशन की सारा स्टोनर कहती हैं, "हमें लगातार ख़ुफ़िया जानकारी मिल रही है कि अवैध शिकार करने वाले इन हालात का फ़ायदा उठा रहे हैं. जैसे कि दक्षिण अफ़्रीका के क्रूगर नेशनल पार्क में पड़ोसी मोज़ाम्बीक़ से अवैध शिकार करने वाले घुस रहे हैं."

इंसान का पेट भरेगा तभी जानवर बचेंगे

जंगलों के संरक्षण में लगे संगठनों का कहना है कि महामारी के दौर में ग़रीबों को रोज़ी-रोटी मुहैया कराना बेहद ज़रूरी है. तभी जंगलों और जंगली जानवरों को बचाया जा सकेगा.

कंज़र्वेशन इंटरनेशनल के अफ़्रीका प्रमुख ब्योर्न स्टॉच कहते हैं कि कोविड-19 महामारी के दौरान और इसके बाद भी हमें जंगलों पर निर्भर लोगों की नक़दी से आर्थिक मदद जारी रखनी होगी.

वो कहते हैं, "अगर हम केवल सामाजिक दृष्टिकोण से वनों और वन्यजीवों को बचाना चाहेंगे, तो ये संभव नहीं है. क्योंकि पर्यावरण और इसके सामाजिक प्रभाव एक दूसरे से जुड़े हैं."

इसकी एक अच्छी मिसाल केन्या में देखने को मिलती है. यहां चायुलू हिल्स रेड प्लस नाम का एक प्रोजेक्ट चलता है, जो वनों का संरक्षण करने वालों को तनख़्वाह देता है. इन लोगों को वनों की निगरानी का काम भी दिया जाता है. इसकी मदद से क़रीब चार हज़ार वर्ग किलोमीटर के जंगलों का संरक्षण किया जा रहा है.

इसी तरह लैटिन अमरीकी देश पेरू में 2010 से एक कार्बन प्रोजेक्ट के माध्यम से जंगलों की अवैध कटाई को 75 फ़ीसदr तक कम किया जा सका है. इसके लिए स्थानीय लोगों को कॉफ़ी उगाने में मदद की जाती है और इसके एवज़ में उनसे जंगलों की निगरानी कराई जाती है.

वन्य जीवों और जंगलों को बचाने का एक और तरीक़ा ये हो सकता है कि पालतू जानवरों के भरोसे बसर करने वालों की मदद की जाए. उनके लिए चरागाह विकसित किए जाएं. उनके जानवरों के रख-रखाव में सहयोग किया जाए. क्रूगर नेशनल पार्क के एक हिस्से में ऐसा किया जा रहा है. वहां पशुपालन करने वालों को नए चरागाह विकसित करने और जानवरों को पालने में सहयोग दिया जाता है. इसके एवज में वो जंगलों में अवैध गतिविधियों पर नज़र रखते हैं.

इसके अलावा विश्व खाद्य संगठन, अफ्रीकी देशों में लोगों को पोल्ट्री का रोज़गार करने में मदद करता है. इससे उन्हें सस्ते में मांस और अंडे मिलते हैं. फिर लोग जंगली जानवरों का शिकार नहीं करते. क्योंकि ये चिकन के मुक़ाबले महंगा पड़ता है.

जानवर सुरक्षित तो इंसान भी सुरक्षित

जंगली जानवरों के शिकार में वृद्धि की वजह से ही दुनिया में महामारियों का क़हर बढ़ रहा है.

विश्व आर्थिक मंच की मैरी क़्विनी लिखती हैं, "पिछले 50 वर्षों में दुनिया के 60 प्रतिशत जंगली जीव ख़त्म हो गए और पिछले 60 वर्षों में महामारियां चार गुना बढ़ गईं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि जंगल ख़त्म होने से जंगलों में रहने वाले जीव, इंसानी बस्तियों के क़रीब आए और उनसे इबोला, एड्स और सार्स जैसे कई वायरस इंसानों तक पहुंच गए."

महामारियों की रोकथाम के लिए ज़रूरी है कि जंगली जीवों की खपत कम की जाए. जंगली जानवरों के शिकार और इनके कारोबार पर रोक लगे. ये मानव समाज की बेहतरी के लिए ज़रूरी है.

चीन जैसे देशों को अपने यहां जंगली जीवों के कारोबार पर रोक लगानी होगी. अगर ऐसा नहीं हुआ और जंगली जानवरों का शिकार और खान-पान यूं ही चलता रहा तो इंसान एक तरह से सामाजिक ख़ुदकुशी की ओर बढ़ता रहेगा और इसके कोरोना महामारी जैसे भयावाह नतीजे सामने आते रहेंगे.

दुनिया की सेहत, इसकी अर्थव्यवस्था और क़ुदरती ख़ज़ाने एक दूसरे पर निर्भर हैं.

बीबीसी फ़्यूचर पर प्रकाशित मूल लेख पड़ने के लिए यहां क्लिक करें.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)