कुदरत के रोमांच से मोहब्बत है तो ये 50 पल आपके लिए हैं

इमेज स्रोत, Reuters
- Author, डेल शॉ
- पदनाम, बीबीसी अर्थ
बीबीसी अर्थ के 50 अविश्वसनीय वीडियो जिनमें प्रकृति की ख़ूबसूरती, विशालता और नाटकीयता है. वीडियो की उल्टी गिनती आपके लाइक और शेयर के आधार पर की गई है.
50. कंस्ट्रक्शन के बेमिसाल कौशल वाली पिकाथार्ट्स चिड़िया पिछले 4.4 करोड़ साल से कांगो में रह रही है. इसका राज़ क्या है?
49. अफ्रीकी वाइल्डबीस्ट को जंगल में पानी पीने का सबक मिला. मगरमच्छ के हमले के बाद क्या उसकी जान बच पाई?
48. चींटियों की क्रूरता गेम ऑफ़ थ्रोन्स को भी पीछे छोड़ देती है. चींटियों की कॉलोनी पर दूसरे दल का हमला हुआ. रानी चींटी के बंकर में हमलावर घुसे तो वहां क्या हुआ?
47. मार्कोर बकरे हर साल हिमालय की चोटियों तक चढ़ते हैं. वहां उनका सामना हिम तेंदुए से होता है.
46. कालाहारी रेगिस्तान की ड्रोंगो (भुजंगा) चिड़िया खाने के लिए धोखेबाज़ी करती है. मीयरकैट का भरोसा जीतने के बाद वह उनका भोजन उड़ा ले जाती है.
45. भेड़िए हुआं-हुआं क्यों करते हैं? इस वीडियो से कम से कम एक वजह का पता चलता है. सेक्स के बाद उनका अलग होना मुश्किल होता है.
44. ग्रूनियन मछली मेटिंग के लिए पानी से निकलकर बीच पर आती है. वह सूखी जमीन पर अंडे देती है.
43. जासूसी रोबोट कैमरा हिप्पो बनकर अफ्रीकी तालाब में उतरा तो सबसे पहले ख़तरनाक प्रतिद्वंद्वियों से सामना हुआ. लेकिन पानी के नीचे मछलियों ने शानदार सेवा की.
42. डायनासोर दया या उदारता के लिए नहीं जाने जाते. आमना-सामना हो तो डायनासोर अपने प्रतिद्वंद्वी पर जानलेवा हमला करते हैं और उसे खा जाने से भी नहीं हिचकते.
41. मरे हुए डायनासोर को खाने के लिए स्पाइनोसोरस और कार्चेरडॉन्टेसोरस में भिड़ंत हुई. क्या जीत के लिए ताक़त ही काफी रही या लड़ने की तकनीक हावी रही?
40. पेंगुइन बच्चों की परवरिश का हैरतअंगेज वीडियो. मां का ऐसा प्यार बच्चों की जान पर आफत भी बन जाता है.
39. एलीफैंट सील से नहीं भिड़ने का. वे सोए हों तो भी उनके पास जाना ख़तरनाक है. 6 मीटर लंबे और 4 टन भारी सील कचूमर निकाल सकते हैं.
38. न्यू गुआना की यह चिड़िया मादा को आकर्षित करने के लिए हदें पार कर जाती है. बर्ड ऑफ़ पैराडाइज़ के डांस स्टेप्स किसी प्रोफेशनल की तरह लगते हैं.
37. स्वोर्डफिश समुद्र की बेहतरीन शिकारी है, लेकिन स्पाइनोसोरस के आगे उसकी एक नहीं चलती. क्या नुकीले दांत वाले ढाई मीटर लंबे स्वोर्डफिश को खाना इतना आसान है?
36. इस वीडियो को देखकर आप बर्ड ऑफ़ पैराडाइज़ की अदा के कायल हो जाएंगे. मगर याद रखें कि परिंदे का यह परफॉर्मेंस सिर्फ़ अपनी मादा को रिझाने के लिए है.
35. मादा ओविराप्टोरिड अपने घोंसले की हिफाज़त के लिए छोटे-बड़े सभी जीवों से लड़ती है. लेकिन कुदरत के ख़तरे के आगे उसका कितना वश चलता है?
34. ओरांग-उटान को जंगल में लावारिस आरी मिली तो उसने एक डाल पर हाथ दिखाने शुरू कर दिए. क्या आप इस तरह से आरी चला पाएंगे?
33. पोर्शिया मकड़ी दूसरी मकड़ियों को खाने के लिए मशहूर है. यह अपने वजन से 50 गुणा ज़्यादा वज़न के शिकार को भी दबोच लेती है.
32. पानी के अंदर के शिकारियों से बचने के लिए फ्लाइंग फिश हवा में छलांग लगाती है, लेकिन पानी के बाहर भी वह बच नहीं पाती. बाहर दूसरे शिकारी ताक में बैठे हैं.
31. अगर आप ख़ुद को टफ़ समझते हैं तो बर्नैकल हंस के चूजों से मिलिए. मां तक पहुंचने के लिए वे 400 फीट गहरी चट्टानी खाई में छलांग लगा देते हैं.
30. यह मकड़ा अपनी पार्टनर को रिझाने के लिए डांस करता है, लेकिन ख़तरा यह है अगर मकड़ी ख़ुश नहीं हुई तो उसे खा भी सकती है.
29. नामीब रेगिस्तान में सूरज की गर्मी हॉटरॉड चींटियों का इम्तिहान लेती है. लेकिन एक दूसरा शिकारी भी है जो उनकी ताक में फंदा बनाकर बैठा है.
28. उत्तरी ऑस्ट्रेलिया के समुद्री शिकारी ऑक्टोपस केकड़ों के शिकार के लिए पानी से बाहर भी आ जाते हैं. उनके चंगुल से बचना आसान नहीं है.
27. बोवरबर्ड शो-ऑफ़ करने में इतने हुनरमंद हैं कि आप उनको परिंदों का स्टार परफॉर्मर कह सकते हैं. लेकिन क्या उनके परफॉर्मेंस मादा साथी को रिझाने के लिए काफी हैं?
26. बिल्ली के शिकार पर झपटने से पहले उसके इरादों का पता नहीं चलता. लेकिन बिल्ली की मूंछें पहले से संकेत दे देती हैं.
25. पोलर बियर विशालकाय और ताक़तवर होते हैं. लेकिन मुक़ाबला वालरस से हो तो सिर्फ़ ताक़त काम नहीं आती. बड़ी दांत और मोटी चमड़ी वाले वालरस पोलर बियर को युद्ध का सबक कैसे सिखाते हैं?
24. पोलर बियर को भूख लगी हो और सामने शिकार हो तो उसे रोक पाना नामुमकिन होता है. सील को फंसाने के लिए वे शिकारी पैंतरों का कैसे इस्तेमाल करते हैं, इस वीडियो में देखिए.
23. भेड़ियों को झुंड को बाइसन का शिकार करना है. लेकिन उत्तरी अमरीका के सबसे बड़े जानवर को काबू में करना कितना मुश्किल है?
22. मकड़ी संसार का सबसे ताक़तवर कुदरती फाइबर बनाते हैं जो 25 मीटर तक लंबा हो सकता है. कोई नहीं जानता कि यह होता कैसे है.
21. बिल्लियां म्याऊं-म्याऊं क्यों करती हैं? डॉक्टर जॉन ब्रॉडशॉ ने पता लगाया कि बिल्लियां दो तरह से म्याऊं करती है- एक बिल्लियों के लिए और दूसरी अपने मालिक के लिए.
20. शिकारी के फंदे में फंस जाने के बाद हाथी को इलाज की ज़रूरत है. गॉर्डन बुकनन और उनकी टीम हाथी को शर्तिया मौत से कैसे बचाती है?
19. कैटरपिलर बड़ी ही होशियारी से टच मी नॉट पौधे के फूल को खाना शुरू करता है. फिर अचानक 'विस्फोट' होता है. कैसे? इसे स्लो मोशन में देखिए.
18. चीता अपनी रफ़्तार से भारी भरकम शिकार को भी दबोच लेते हैं. यहां तीन चीता मिलकर एक शुतुरमुर्ग का शिकार कर रहे हैं.
17. तेंदुए और उसके दो बच्चों को भूख लगी और शिकार नहीं मिल रहा. तब तेंदुए ने पानी में उतरकर कैटफिश का शिकार किया.
16. समुद्र में सार्डिन मछली का जीवन आसान नहीं है. व्हेल, शार्क, डॉल्फिन और सी लायन सबके लिए सार्डिन आसान शिकार है.
15. मिलिए उस मछली से जो पानी में रहती है मगर घूमने-फिरने और खुली हवा में सांस लेने के लिए ज़मीन पर आती है.
14. कैमरा ज़िंदगी के सारे रहस्यों को भले ना सुलझा पाए. लेकिन कैमरा यह ज़रूर बता सकता है कि पपी जब पहली बार आंखें खोलते हैं तो क्या होता है.
13. आपने बहुत आलसी देखे होंगे लेकिन इस स्लॉथ जितना आलसी नहीं देखा होगा. सर डेविड एटनबरो अपने नये दोस्त को 'गोबर का ढेर' कह रहे हैं लेकिन वह इतने पर भी हिलने को राज़ी नहीं है.
12. तेज़ और फुर्तीले खरगोश का शिकार करना भेड़ियों के लिए आसान नहीं रहा. लेकिन इतनी मेहनत के बाद जो मिला, क्या उससे भेड़ियों की भूख मिट गई?
11. कुंग-फू पांडा के बाद लगता है कि कंगारुओं ने भी कुंग-फू क्लास ज्वाइन कर ली है. उनके पंच और किक देखकर आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे.
10. एम्परर पेंगुइन के बच्चों पर शिकारी चिड़िया ने हमला किया है. मगर बच्चों को मालूम है कि एकता में ही बल है. समुद्रकाक चिड़िया को आज कौन सा सबक मिला?
9. एक भारी भरकम लेपर्ड सील पेंगुइन के पीछे पड़ी है. बर्फीले पानी के अंदर सील का मुक़ाबला करना पेंगुइन के वश की बात नहीं. बर्फ की चट्टान पर पेंगुइन की जान कब तक बचेगी?
8. जंगली हैम्स्टर विएना के कब्रिस्तानों में मोम और ताज़े फूल खाने निकले हैं. क्या उनको किसी ने खाने का सलीका नहीं सिखाया?
7. सर डेविड एटनबरो लायर बर्ड (वीक्षा पणी) की संगीतमय दुनिया में पहुंचे. यह चिड़िया दूसरे परिंदों की नक़ल उतारने में माहिर है.
6. जैसे घर छोटा पड़ जाए तो हम घर बदल लेते हैं, उसी तरह ये केकड़े अपना खोल बदल लेते हैं. खोल छोटा पड़ जाए तो वह दूसरे के काम आता है. यह अदला-बदली आपको हैरत में डाल देगी.
5. इस वीडियो को आप अंत तक देखना चाहेंगे. मैन्टिस ने अभी धरती पर आंखें ही खोली हैं और मकड़ी उसका शिकार करने पहुंच गई है. क्या मैन्टिस ने जन्म लेने से पहले ही कुंग-फू सीख लिया था?
4. प्लास्टिक के गुब्बारे में गॉर्डन बकनन मादा पोलर बियर के कुछ ज़्यादा ही नज़दीक चले गए. पोलर बियर ने उनका नाश्ता करना चाहा. बकनन के पास सिर्फ़ एक कैमरा था.
3. जासूस बंदर ग़लती से पेड़ की डाल से गिरा और बंदरों के झुंड ने उसे मरा हुआ समझ लिया. फिर किस तरह मातम मनाया गया- इसे जासूस बंदर के कैमरे ने रिकॉर्ड किया.
2. सबसे बड़ी छिपकली इग्वाना का एक बच्चा सांपों की बस्ती में पहुंच गया. सभी उसे खाने को दौड़े. इग्वाना और ज़हरीले सांपों की ऐसी रेस पहले कभी फिल्माई नहीं गई.
1. यह शेर ग़लती से लकड़बग्घों के झुंड के बीच फंस गया. लकड़बग्घे किसी का स्वागत-सत्कार करने के लिए नहीं जाने जाते. एक अकेला शेर और 20 लकड़बग्घे. क्या अनहोनी होने से पहले शेर की मदद के लिए कोई आया? 4 मिनट का यह वीडियो पूरे हॉलीवुड फ़िल्म के रोमांच से भरा है.
(मूल लेख अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें, जो बीबीसी अर्थ पर उपलब्ध है.)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















