इनमें से कौन सी तस्वीर आपके किचन से मेल खाती है!

हमने अपने पाठकों से कहा कि वे हमें 'होम-कुकिंग' की अपनी सबसे पसंदीदा और सबसे अच्छी तस्वीर शेयर करें. यहां वो चुनिंदा तस्वीरें आपके सामने हैं, जो दुनियाभर के पाठकों ने हमें भेजी हैं.

स्पेन के सेवले में 'बैकस्ट्रीट-वॉक' करते हुए मसालों की ये दुकान दिखाई दी. मसालों की इस दुकान के बाहर छोटी-छोटी बोरियों में मसाले रखे थे. बिकने के लिए बिल्कुल तैयार.

मैगी ने अपने दोस्त के लिए ये पाई ख़ुद बेक की थी. जिसमें उनके नाम का पहला अक्षर भी लिखा. बॉनी के नाम का पहला अक्षर 'बी'.

आपके किचन में ये हादसा कितनी बार हुआ है?

लॉरेन डेवलिन ने ये फ़ोटो भेजी है. ये तस्वीर उनके पति के जन्मदिन के मौक़े की है. वे लिखती है- हल्का नाश्ता और साथ में वाइन.

क्या इससे सुंदर कुछ हो सकता है....!

स्वादिष्ट क्रे-फ़िश... इसका स्वाद तब और बढ़ जाता है जब वो ख़ुद से पकड़े गए हों. हैरी ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि इन क्रे-फ़िश को अगले दिन पकाया गया. क्रे-फ़िश का नमकीन स्वाद लेने से पहले इसे सही से पकाना बेहद ज़रूरी है.

यह तस्वीर ज़ाम्बिया की है. ब्रेंडा कहती हैं कि खाना एक ऐसी चीज़ है जो परिवार को क़रीब लाता है.

यहां वो सभी चीज़ें मौजूद हैं जो एक परफ़ेक्ट इटैलियन खाने के लिए ज़रूरी होती है.

कोई चीज़ जब आप इतने जतन से बनाएं तो उसका एक परफ़ेक्ट क्लिक तो बनता ही है.

बीटरूट पास्ता- टेस्टी भी और हेल्दी भी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)