क्या फ़र के फ़ैशन का दौर ख़त्म हो गया है?

फर

इमेज स्रोत, House of Fluff

    • Author, बेल जैकब्स
    • पदनाम, बीबीसी कल्चर

लंदन फै़शन वीक हाल ही में पहला ऐसा वैश्विक फै़शन वीक बना जहां जानवरों के फ़र पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

इस बात से फ़र के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे लोग काफ़ी खुश थे.

पिछले साल, फ़र को हर जगह महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करना पड़ा था, लेकिन फिर भी ये प्रतिबंध एक महत्वपूर्ण लम्हा था.

इसके कुछ हफ्तों बाद ही, लॉस एंजिलिस में शहर की सीमा के अंदर फ़र के उत्पादन और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया, ऐसा करने वाला ये अमेरिका का सबसे बड़ा शहर बना.

क्या ये सही है कि फै़शन की सबसे विवादित वस्तु 'फ़र' के दिन पूरे हो गए हैं?

इन सब बातों से तो ऐसा ही लगता है.

हफ्ते-दर-हफ्ते, कोई ना कोई लग्ज़री हाउस इससे धोखा कर ही रहा है.

फर

इमेज स्रोत, Stella McCartney

ग्राहकों का फ़ीडबैक

बरबरी का संचालन करने वाले रिकार्डो टिशी ने ब्रिटिश फै़शन काउंसिल इंवेंट से एक दिन पहले ही अपना पक्ष रखा था.

गुच्ची, माइकल कोर्स, टॉम फ़ोर्ड, जॉन गैलियानो, मेजोन मार्जिला, जिमी चू और वर्साचे ने पिछले दो सालों में ऐसा किया.

ग्रीन लग्ज़री की मल्लिका रहीं स्टेला मैक्कार्टिनी ने भी शुरू से ही फ़र से फ़ासला बनाए रखा है.

पिछले जून में ऑनलाइन लग्ज़री के बड़े प्लेटफ़ॉर्म यूक्स नेट-ए-पॉटर ने घोषणा कर दी कि वो फ़र रहित सामान ही बेचेगा. ये सब ग्राहकों के फ़ीडबैक के कारण हुआ.

यूक्स नेट-ए-पॉटर चाइना जैसे फ़र के सबसे बड़े उपभोगताओं में से एक को सामान बेचता था.

लाइन
लाइन

चाइनीज़ फ़र बाज़ार

"क्या आपको लगता है कि आज भी फ़र का इस्तेमाल मॉडर्न है?"

फर

इमेज स्रोत, House of Fluff

ये सवाल गुच्ची के सीईओ मार्को बिजारी ने अक्टूबर 2017 में लंदन कॉलेज ऑफ़ फै़शन के उत्सुक छात्रों से पूछा था.

"मुझे ऐसा नहीं लगता और इसलिए हम अब ऐसा कर भी नहीं रहे हैं."

एक ऐसा उद्योग जिसे हमेशा व्यस्त और सुर्खियों में बने रहने पर गर्व था, बिजारी का ऐसा कहना असली फ़र के लिए उसकी मृत्यु की घोषणा जैसा था.

ये समय की भी बात है. चीन के फ़र बाज़ार की दास्तान तो और भी भयानक है. वहां जानवरों के शरीर से बेरहमी से फ़र निकाला जाता है.

लेकिन फ़र का निर्माण कभी भी आसान नहीं रहा है.

हॉलीवुड की 'क्लातकी' जैसी फ़िल्मों में यूरोपीय फ़र उद्योग की भयावह स्थिति को दिखाया गया है.

क्रूर और बर्बरतापूर्ण

मैक्कार्टिनी की वेबसाइट पर कॉल-टू-एक्शन पर ये कहा गया है, "फ़र का इस्तेमाल अनैतिक, क्रूर और बर्बरतापूर्ण है. ये ऐसा उद्योग है जो किसी की मौत पर फलता-फूलता है."

अगर 'क्लातकी' में छोटे से डरे-सहमे जीव को देखा जाए तो ये साफ़ हो जाएगा कि इस बारे में कुछ भी बढ़ा-चढ़ाकर नहीं कहा जा रहा है.

फै़शन अब ख़ुद को फ़र से दूर करने के लिए इतनी जल्दी में काम क्यों कर रहा है?

फर

इमेज स्रोत, Shrimps

ह्यूमन सोसाइटी इंटरनेशनल के मीडिया डायरेक्टर वेंडी हिगिन्स कहती हैं, "उपभोक्ता चाहता है कि ब्रांड सामाजिक ज़िम्मेदारी दिखाएं, निरंतरता और जानवरों का कल्याण, फ़र के ख़िलाफ़ बनता हुआ माहौल समय की मांग है."

"लोग फ़र नहीं देखना चाहते, ये एक स्वार्थपरता का सूचक बन गया है जिसे वो समर्थन नहीं देना चाहते."

अल्ट्रा ग्लैम लेबल जे. मेंडेल की पूर्व क्रिएटिव डायरेक्टर रह चुकीं किम कैंटर ख़ुद मानती हैं कि वो फ़र की आदी रह चुकी हैं.

लाइन
लाइन

स्टाइलिश विकल्प

किम कैंटर अब अपनी फ़ॉक्स फ़र की कंपनी 'हाउस ऑफ़ फ्लफ़' की डायरेक्टर हैं, उनके लिए इसमें से कुछ भी हैरानी भरा नहीं था.

वो हंसते हुए कहती हैं, "मैंने बस टीम बदल ली है. मेरे कुछ पसंदीदा कोट इतने ग्लैमरस हैं. और फिर, एक दिन मुझे लगा कि ये पागलपन है, मैं जानवर-प्रेमी रही हूं और मैं वही कपड़े पहन रही हूं जो मेरी नैतिकता से मेल नहीं खाते."

लेकिन स्टाइलिश विकल्प ढूंढना थोड़ा मुश्किल था, इसलिए लग्ज़री पृष्ठभूमि से आने वाली कैंटर ने इसे ख़ुद बनाने के बारे में सोचा.

वो बताती हैं, "हाउस ऑफ़ फ्लफ़ एक ऐसी नकल है जिस आप रॉक एंड रोल मानेंगे."

"उसके कोट-चुस्त चीते के प्रिंट वाले ट्रैंचेज, मुलायम मंगोलियन मेमने के बोलैरो (एक तरह की पोशाक), 'टेडी' बॉम्बर्स- जो बेहद आरामदेह हैं.'

फर

इमेज स्रोत, Maison Margiela

नैतिकता और लग्ज़री

ब्रितानी टेक्नीकलर फ़ॉक्स फ़र लेबल 'श्रीम्प्स' की संस्थापक हाना वेलैंड के लिए नए फ़ॉक्स के मापदंड ही उनकी लंबी उम्र की पूंजी हैं.

वो याद करते हुए बोलीं, "जब मैंने 2013 में इसे लॉन्च किया था तो ज़्यादा विकल्प नहीं थे. जैसे ही लोगों ने हमारे फ़ॉक्स को महसूस किया, वो काफ़ी प्रभावित हुए और इसने असली फ़र के लिए और ज़्यादा विवाद खड़ा कर दिया."

साथ ही ये वो फ़ैशन था जो आखिर तक चलेगा.

कैंटर का कहना था, "ये वो कोट हैं जो आप कई सीज़न तक पहन सकते हैं, ये लग्ज़रियस प्रोडक्ट हैं."

ये बात सही है. हाल ही में फ़र-रहित हुए सभी लग्ज़री हाउस पूरे उत्साह के साथ फ़ॉक्स का स्वागत कर रहे हैं जिससे डिज़ाइन का स्तर और सामान दोनों उन्नत हो रहे हैं.

एमएम 6 मेजन मार्जिला का ओरसाइज शैगी कोट एक कीपर है, जैसे मैक-कार्टिनी का ऑटम/विंटर 2018 का टैक्सचर वाला बेज रंग का रैप.

और कोई कैसे भूल सकता है कैरा डेलेविंज का रनवे पर बरबरी पर फ़ॉक्स फर वाला इंद्रधनुषी केप पहनना जो फ़रवरी की ऑटम/विंटर कैटवॉक में क्रिएटिव डायरेक्टर क्रिस्टोफ़र बेली के स्वैनसॉन्ग को टक्कर दे रहा है.

बायोडिग्रेडेबल नहीं

लेकिन आंदोलनकारी इस तरह अपनी बहादुरी को हल्का नहीं आंक सकते.

जानवरों के लिए अनुकूल कई फ़ॉक्स बने हैं मोडाक्राइलिक से, जो ऑयल और सिन्थेटिक से बना है.

इसका मतलब है कि बाकि पेट्रोलियम पर आधारित उत्पादों की ही तरह ये भी प्रोडक्शन के समय प्रदूषित करता है, धोने के समय माइक्रोफ़ाइबर रिलीज़ करता है और बायोडिग्रेडेबल नहीं है.

फर

इमेज स्रोत, Getty Images

जो लॉबी फ़र के हित में है, जो काफ़ी बड़ी और शक्तिशाली भी है, वो इस बात को बहुत खुशी से प्रचारित करती है कि फ़र ही सिर्फ़ एक सचमुच का चिरस्थायी विकल्प है.

इस बीच उपभोक्ता, जो सही के साथ जाना चाहते हैं, वही घाटे में हैं - जानवरों के हित के लिए फ़ॉक्स के साथ जाएं या धरती की रक्षा के लिए असली के साथ?

हिगिन्स का कहना है, "ये कोई प्रतियोगिता नहीं है. फ़ैशन में हम जिन भी चीज़ों का इस्तेमाल करते हैं उनके किसी ना किसी तरह के फ़ुटप्रिंट्स होते हैं- जिसमें फ़र भी शामिल है."

"और फ़र के उत्पादन के प्रभाव को बढ़ा-चढ़ा कर नहीं बताया जा सकता, कार्बन डायक्साइड के फैलाव से लेकर फ़र फ़ार्म्स पर खाद का अपवाह होना, फ़र के ड्रेसिंग और डाई में इस्तेमाल होने वाले रसायनों के कॉकटेल तक. फ़र पृथ्वी के हित से तो बहुत दूर है."

लाइन

विज्ञापनों पर ख़र्च

कैंटर आगे कहती हैं, "आप विचलित ना हों. ऐसे बहुत से शोध हैं जो ये साबित करते हैं कि फ़ॉक्स के मुकाबले असली फ़र वातावरण के लिए ज़्यादा हानिकारक है."

"फ़र उद्योग अपने विज्ञापनों पर बिलियन डॉलर ख़र्च करता है. वो स्मार्ट हैं, वो चिंतित हैं, उनके पास कई लोग हैं जो उनके संदेश बना रहे हैं. अब तक, ये काफ़ी असरदार रहा है."

इसी समय में, आज के बेस्ट फ़ॉक्स फ़र डिज़ाइनर इस पृथ्वी की मदद के लिए कई क़दम उठा रहे हैं.

फर

इमेज स्रोत, Shrimps

कैंटर का ब्रांड जहां भी संभव हो जैविक और चिरस्थायी सामान के साथ काम करता है, और सबकुछ स्थानीय तौर पर बनाता है, न्यूयॉर्क के बाउरी पर इसके फ़्लैगशिप प्रोडक्ट अपसाइकिल सामान से बने हैं.

दोबारा इस्तेमाल करने योग्य फ़ैब्रिक गारमेंट बैग एल-सल्वाडोर में महिलाओं की समिति ने बनाए हैं. डिट्टो स्टेला मैक-कार्टिनी, ऑफ़िस और फै़क्टरी वातावरण पर पड़ने वाले प्रभाव के हर पहलू को ध्यान में रखते हैं.

फ़ॉक्स के वातावरण संबंधी आयामों को लेकर जो अब भी संदेह में हैं, उनके लिए भी विकल्प उभर रहे हैं.

फ़ैशन पर्यावरण

ऑटम/विंटर 2018 के लिए, ब्रिटिश मार्गदर्शक वीन और ओमी ने अपना शो एक बड़े, बाउंसी कोट के साथ ख़त्म किया.

ये बना है कंघी करके निकाली गई भेड़ की कच्ची ऊन से जो उन 10 प्रतिशत लामा की तरफ़ से है जो आज भी छोटी जोत के लिए दौड़-भाग कर रहे हैं.

फर

इमेज स्रोत, House of Fluff

ओमी का कहना है, "हम भेड़ की कच्ची ऊन को शामिल करना चाहते थे क्योंकि ये काफ़ी मुलायम है, और हम चाहते थे कि दर्शक इसे सराहे कि ऐसा बेहतरीन फ़ैशन पर्यावरण हित में और पहनने योग्य भी हो सकता है."

सेंटर ऑफ़ सस्टेनेबल फ़ैशन की मीना जुगोविक का कहना है, "यहां बायोटेक का इस्तेमाल काफ़ी बढ़ गया है, जो खाने, फ़ैशन और कई जगहों पर जानरों का लैब-फ्रेंडली विकल्प ढूंढ़ रहा है."

उन्होंने लंदन कॉलेज ऑफ़ फ़ैशन की छात्रा तारा बॉथ मूनी की लिंग मॉस कॉलर्स का उदहारण पेश किया.

उनका चमड़ा 'सिम्बॉलिक बायोकैमिस्ट्री' को बढ़ावा देता है और एश्ले चैम्बर्स इस समय गुलाब की झाडियों से बनाए गए नए सैलिलोज फ़ाइबर से बायोडिग्रेडेबल फ़ॉक्स फ़र बनाने पर काम कर रहे हैं.

स्टेम सेल्स से फ़र का निर्माण

इस बीच, डिज़ाइनर इनवेर हेलगैसन ने बायो फ़र लैब में बने चमड़े का निर्माण स्टेम सेल्स से किया है.

आर्नाड ब्रूनॉइस द्वारा स्थापित फ़ॉक्स फ़र इंस्टीट्यूट अंतरराष्ट्रीय फ़र फ़ेडरेशन के शोधकर्ताओं को जवाब देते हुए एक ऐसा फ़ाइबर विकसित कर रहा है जो 40 फ़ीसदी पौधों पर आधारित सामग्री से बना है.

इससे पेट्रोलियम पर आधारित उत्पादों पर फ़ॉक्स की निर्भरता कम होगी, साथ ही फ़ॉक्स फ़र को रिसाइकिल करने के सुरक्षित तरीकों और सिंथेटिक को ऊर्जा में बदले जाने पर भी काम चल रहा है.

न्यूयॉर्क में कैंटर, केमिस्ट के साथ काम कर रही हैं जिससे कहीं ज़्यादा 'पृथ्वी के हितकारी फ़ॉक्स फऱ' का निर्माण किया जा सके.

उनका कहना है, "धागे और कपड़े के स्तर पर, हम इस साल तक उसे बाज़ार में उतार देंगे. हम इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं."

"फ़ॉक्स पौधों और जानवरों के हित का ध्यान में रखकर बाकी सामग्री से भी बनाया जा सकता है और हम इस पर पूरी तत्परता के साथ काम कर रहे हैं."

(मूल लेख अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें, जो बीबीसी कल्चर पर उपलब्ध है.)

लाइन

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)