|
साध्वी के बचाव में उतरे आडवाणी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी के नेता लालकृष्ण आडवाणी मंगलवार को मालेगाँव बम धमाके के सिलसिले में गिरफ़्तार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के समर्थन में खुलकर उतर आए. दूसरी ओर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने मंगलवार को भाजपा को नसीहत दी कि मालेगाँव बम धमाके के अभियुक्तों के साथ रिश्तों को लेकर उसे आत्मनिरीक्षण करना चाहिए. अमृतसर में राहुल गांधी ने कहा कि यूपीए सरकार आतंकवाद को रोकने का काम बेहतर ढंग से कर रही है. इधर महाराष्ट्र की आतंकवादी निरोधक शाखा (एटीएस) की नीयत पर शक करते हुए आडवाणी ने कहा कि साध्वी के ख़िलाफ़ मामला राजनीति से प्रेरित है. आडवाणी ने छत्तीसगढ़ के चुनावी दौरे के दौरान कहा कि उन्हें यकीन नहीं होता कि एक साध्वी और वो भी महिला के साथ इस तरह का बर्बर व्यवहार किया जा रहा है. आडवाणी ने माँग की कि एटीएस की पूरी जाँच टीम बदली जानी चाहिए और साध्वी के आरोपों की जाँच होनी चाहिए. उनका कहना था कि साध्वी के ख़िलाफ़ एटीएस के आरोपों पर वो चुप रहे हैं लेकिन हलफ़नामे को पढ़ने के बाद वो ये राय जाहिर कर रहे हैं. यातना का आरोप उल्लेखनीय है कि सोमवार को नासिक की अदालत में दायर हलफ़नामे में साध्वी ने कहा था कि उनके साथ यातनापूर्ण व्यवहार किया गया.
आडवाणी ने कहा कि साध्वी ने हलफ़नामे में कहा है कि उन्हें जांच के दौरान शारीरिक और मानसिक यातनाएँ दी गईं और जाँचकर्ताओं ने अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया. उनका कहना था कि ये अविश्वसनीय सा लगता है कि साध्वी को दो हफ़्ते तक हिरासत में रख कर इतनी यातनाएँ दी गईं कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि एटीएस राजनीति से प्रभावित है और पेशेवर तरीके से काम नहीं कर रही है. उनका कहना था कि सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने आर्मी डिपो से आरडीएक्स चुराया और समझौता एक्सप्रेस में धमाके कराने में उसका प्रयोग किया गया. अब एटीएस स्वीकार कर रही है कि धमाकों में आरडीएक्स का प्रयोग ही नहीं किया गया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें फिर बढ़ी प्रज्ञा की हिरासत अवधि17 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'मालेगाँव के अभियुक्त से संबंध नहीं'17 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस साध्वी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया03 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस साध्वी का ब्रेन मैपिंग और नॉर्को टेस्ट27 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस समझौता धमाके में पुरोहित पर शक15 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस दयानंद पांडेय ट्रांज़िट रिमांड पर भेजे गए13 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मालेगाँव: साधु एटीएस की हिरासत में 12 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मालेगाँव मामले पर चिंतित हैं रक्षा मंत्री07 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||