BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 18 नवंबर, 2008 को 20:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
साध्वी के बचाव में उतरे आडवाणी
लालकृष्ण आडवाणी (फ़ाइल फ़ोटो)
लालकृष्ण आडवाणी अब तक इस मामले पर चुप्पी साधे हुए थे
भारतीय जनता पार्टी के नेता लालकृष्ण आडवाणी मंगलवार को मालेगाँव बम धमाके के सिलसिले में गिरफ़्तार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के समर्थन में खुलकर उतर आए.

दूसरी ओर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने मंगलवार को भाजपा को नसीहत दी कि मालेगाँव बम धमाके के अभियुक्तों के साथ रिश्तों को लेकर उसे आत्मनिरीक्षण करना चाहिए.

अमृतसर में राहुल गांधी ने कहा कि यूपीए सरकार आतंकवाद को रोकने का काम बेहतर ढंग से कर रही है.

इधर महाराष्ट्र की आतंकवादी निरोधक शाखा (एटीएस) की नीयत पर शक करते हुए आडवाणी ने कहा कि साध्वी के ख़िलाफ़ मामला राजनीति से प्रेरित है.

 मुझे यकीन नहीं होता कि एक साध्वी और वो भी महिला के साथ इस तरह का बर्बर व्यवहार किया जा रहा है
लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा नेता

आडवाणी ने छत्तीसगढ़ के चुनावी दौरे के दौरान कहा कि उन्हें यकीन नहीं होता कि एक साध्वी और वो भी महिला के साथ इस तरह का बर्बर व्यवहार किया जा रहा है.

आडवाणी ने माँग की कि एटीएस की पूरी जाँच टीम बदली जानी चाहिए और साध्वी के आरोपों की जाँच होनी चाहिए.

उनका कहना था कि साध्वी के ख़िलाफ़ एटीएस के आरोपों पर वो चुप रहे हैं लेकिन हलफ़नामे को पढ़ने के बाद वो ये राय जाहिर कर रहे हैं.

यातना का आरोप

उल्लेखनीय है कि सोमवार को नासिक की अदालत में दायर हलफ़नामे में साध्वी ने कहा था कि उनके साथ यातनापूर्ण व्यवहार किया गया.

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर धमाकों में शामिल होने का आरोप है

आडवाणी ने कहा कि साध्वी ने हलफ़नामे में कहा है कि उन्हें जांच के दौरान शारीरिक और मानसिक यातनाएँ दी गईं और जाँचकर्ताओं ने अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया.

उनका कहना था कि ये अविश्वसनीय सा लगता है कि साध्वी को दो हफ़्ते तक हिरासत में रख कर इतनी यातनाएँ दी गईं कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि एटीएस राजनीति से प्रभावित है और पेशेवर तरीके से काम नहीं कर रही है.

उनका कहना था कि सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने आर्मी डिपो से आरडीएक्स चुराया और समझौता एक्सप्रेस में धमाके कराने में उसका प्रयोग किया गया. अब एटीएस स्वीकार कर रही है कि धमाकों में आरडीएक्स का प्रयोग ही नहीं किया गया था.

प्रज्ञा सिंह ठाकुरटिकट की पेशकश
भाजश ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को टिकट देने की पेशकश की है
मालेगाँव धमाके (फ़ाइल फ़ोटो)'कोई संबंध नहीं'
मालेगाँव धमाकों पर भोंसला मिलिटरी स्कूल ने अपनी ओर से सफ़ाई दी है.
इससे जुड़ी ख़बरें
फिर बढ़ी प्रज्ञा की हिरासत अवधि
17 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
साध्वी का ब्रेन मैपिंग और नॉर्को टेस्ट
27 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
समझौता धमाके में पुरोहित पर शक
15 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मालेगाँव: साधु एटीएस की हिरासत में
12 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>