|
पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट का स्कोर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ का पहला मैच बंगलौर में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 430 रनों के जवाब में भारत ने तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक आठ विकेट पर 313 रन बनाए थे. मैच शुरु होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना था कि भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के संन्यास लेने के फ़ैसले की घोषणा से भारतीय टीम पर टेस्ट सिरीज़ में दबाव बना है. उन्होंने कहा था कि पहले टेस्ट मैच के ठीक पहले गांगुली के इस फ़ैसले से भारतीय खिलाड़ियों का ध्यान भंग होगा. उधर भारतीय टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले मीडिया से कुछ नाराज़ नज़र आए थे. उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा था,'' मैं (अपने संन्यास लेने के बारे) हाँ या ना नहीं कह रहा हूँ. जब मैं आख़िरी सिरीज़ खेलूँगा तो मैं आपको बता दूँगा. इस बारे में आप खिलाड़ियों को ख़ुद ही फ़ैसला लेने दें." |
इससे जुड़ी ख़बरें तीसरा वनडे 33 रन से जीता भारत24 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया गंभीर की वापसी से धोनी के हौसले बुलंद24 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया दूसरे वनडे में भारत ने श्रीलंका को हराया20 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया पहला एकदिवसीय श्रीलंका की झोली में18 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया पहले वनडे में सहवाग का खेलना संदिग्ध17 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया मेंडिस ही एकमात्र ख़तरा नहीं हैं: द्रविड़21 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||