|
बीबीसी फ़न एंड गेम्स: खेलों की चटपटी बातें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इस हफ्ते बीबीसी फन एंड गेम्स में बात हो रही है महेन्द्र सिंह धोनी के भारतीय एकदिवसीय क्रिकेट टीम की कप्तानी के एक साल पूरा होने की, आई सी एल से जुड़े बांग्लादेशी टीम की और उभरती बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल की. महेन्द्र सिंह धोनी ने इस हफ्ते भारतीय एकदिवसीय टीम के कप्तान के रुप में एक साल पूरा किया. कार्यक्रम में एक नज़र डाली गई है इस एक साल में उनकी उप्लब्धियों पर. धोनी ने अपनी पढ़ाई जारी रखना का फैसला किया है. उनके विषयों के बारे में बता रहे हैं रांची के सेंट ज़ेवियर्स के डीन जयंत सिंहा ने और साथ ही सुनिये क्या कहना है कॉलेज के छात्रों का इस बारे में. इस हफ्ते तेरह पूर्व और मौजूदा बांग्लादेशी क्रिकेटर बाग़ी क्रिकेट लीग आई सी एल के साथ जुड़े, ढाका वॉरियर्स के नाम से, जो इस लीग की नौवीं टीम होगी. पूर्व बांग्लादेशी कप्तान हबीबुल बशर बता रहे हैं कि ये निर्णय आसान नहीं था क्योंकि इसके बाद शायद उन्हें अपने देश के लिये खेलने का मौका न मिले. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इन सभी तेरह खिलाड़ियों पर दस साल तक देश के लिये खेलने पर बैन लगा दिया. इस बारे में आई सी एल से जुड़े पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का कहना था कि उनकी लीग किसी भी खिलाड़ी को अपने देश के लिये खेलने से नहीं रोकती है, लेकिन अगर कोई और इन खिलाड़ियों को रोके तो फिर उनका कोई दोष नहीं हैं. कार्यक्रम में इसके अलावा सुनिये आई पी एल की मुम्बई इंडियन्स टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर को. सचिन कह रहे हैं कि उन्हें इस लीग के पहले टूर्नामेंट का हिस्सा बनने की खुशी है और ट्वेन्टी 20 पूरे परिवार के लिये मनोरंजन का अच्छा तरीका है.
बीबीसी फन एंड गेम्स में बात हो रही है बैडमिंटन की उभरती खिलाड़ी सायना नेहवाल की जो चाइनीज़ ताइपे ग्रॉं प्री जीतकर दो ग्रॉं प्री जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. सायना बता रही हैं कि अपने करियर के इस मुकाम तक पहुंचने के लिये उन्होंने बचपन से काफी मेहनत की है. सायना के कोच और पूर्व ऑल इंग्लैंड चैंपियन पुलेला गोपीचंद कहते हैं कि बीजिंग ओल्मपिक्स में बेहतरीन प्रर्दशन के बाद ताइपे में सायना की जीत स्पेशल है. | इससे जुड़ी ख़बरें धोनी को मिलेगा खेल रत्न सम्मान04 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया धोनी-युवराज को आईसीसी अवॉर्ड10 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया साइना नेहवाल की ख़िताबी जीत14 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया साइना नेहवाल क्वार्टरफ़ाइनल में पहुँची11 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया बांग्लादेश क्रिकेट टीम संकट में14 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||