BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 24 अगस्त, 2008 को 02:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अलविदा बीजिंग, नमस्ते लंदन
बीजिंग का ओलंपिक स्टेडियम
माना जा रहा है कि समापन कार्यक्रम भी काफ़ी रंगारंग होगा
लगभग दो सप्ताह पहले रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ बीजिंग ओलंपिक आज समाप्त हो रहा है.

इस ओलंपिक के दौरान 200 से भी अधिक स्वर्ण पदकों का फ़ैसला हुआ और ओलंपिक के इतिहास में पहली बार चीन पदक तालिका में सबसे ऊपर रहेगा.

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रमुख जैक्स रोग ने कहा है कि इस बार खेलों के महाकुंभ का आयोजन वाकई शानदार रहा.

उनका कहना था, "ओलंपिक के कारण दुनिया को चीन के बारे और चीन को शेष विश्व के बारे में और जानकारी हासिल करने में मदद मिली है."

 ओलंपिक के कारण दुनिया को चीन के बारे और चीन को शेष विश्व के बारे में और जानकारी हासिल करने में मदद मिली है
जैक्स रोग

भारत ने इस ओलंपिक में एक स्वर्ण और दो काँस्य पदकों के साथ कुल तीन पदक जीते. भारतीय निशानेबाज़ अभिनव बिन्द्रा ने इस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता जो व्यक्तिगत स्पर्द्धा में भारत का पहला स्वर्ण पदक भी था.

मगर व्यक्तिगत मुक़ाबलों के आधार पर अगर इस ओलंपिक से किसी खिलाड़ी का नाम इतिहास में दर्ज होगा तो वो होंगे अमरीकी तैराक माइकल फ़ेल्प्स.

उन्होंने अकेले ही आठ स्वर्ण पदक जीते यानी अगर फ़ेल्प्स को पदक तालिका में अलग से रखा जाए तो भी वो पहले दस स्थान के अंदर ही होंगे.

उसैन बोल्ट

एथलेटिक्स में ये ओलंपिक जमैका के उसैन बोल्ट के नाम रहा. उन्होंने सौ और दो सौ मीटर के मुक़ाबलों में न सिर्फ़ विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता बल्कि बड़े अंतर से भी ये पदक जीता.

माइकल फ़ेल्प्स
फ़ेल्प्स ने आठ स्वर्ण पदक जीतकर सर्वाधिक स्वर्ण पदकों का रिकॉर्ड बनाया

इतना ही नहीं वो चार गुणा सौ मीटर की दौड़ में जमैका को स्वर्ण पदक दिलाने वाली टीम का हिस्सा भी रहे.

ट्रैक ऐंड फ़ील्ड का अंतिम मुक़ाबला पुरुषों की मैराथन दौड़ अंतिम दिन हुई जिसमें स्वर्ण पदक कीनिया के युवा धावक सैमी वान्जिरु को मिला. उन्होंने दो घंटे छह मिनट 32 सेकेंड में ये दौड़ पूरी की.

माना जा रहा है कि उदघाटन कार्यक्रम की ही तरह समापन कार्यक्रम भी रंगारंग रहेगा.

इस कार्यक्रम के दौरान ओलंपिक का ध्वज लंदन को सौंपा जाएगा. वर्ष 2012 का ओलंपिक लंदन में आयोजित होना है.

इस मौक़े पर ब्रितानी प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन के अलावा लंदन के मेयर माइकल जॉनसन भी मौजूद रहेंगे.

सोने पर उठे सवाल
चीनी महिला जिमनास्टों की उम्र को लेकर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं.
उसैन बोल्टउसैन 'थंडर' बोल्ट
ऐसा धावक जिसमें बिजली की रफ़्तार है और जीत का जज़्बा कूट-कूटकर भरा है.
इससे जुड़ी ख़बरें
विजेंदर का विजय अभियान थमा
22 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
ओलंपिक में भारत को दूसरा पदक
20 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
बीजिंग में किसने जीते कितने पदक?
09 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
सोना लाया भारत का खेल रत्न
11 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>