|
बीजिंग में किसने जीते कितने पदक? | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
29वें ओलंपिक खेलों का समापन 24 अगस्त को हो गया. तक़रीबन 17 दिन चले खेलों के इस महाकुंभ में चीन ने अमरीका और रूस को हराकर खेलों में अपनी बादशाहत साबित कर दी. बीजिंग ओलंपिक में 35 खेलों की 302 स्पर्धाओं में कुल मिलाकर 900 से अधिक पदकों के लिए खिलाड़ियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया. जिनमें सबसे ज़्यादा व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने के लिए अमरीका के तैराक माइकल फेल्प्स और जमैका के धावक उसेन बोल्ट ने सबसे ज़्यादा सुर्खियाँ बटोरीं. -------------------------------------------------------------------------------- ग्यारह हज़ार से अधिक एथलीट और खिलाड़ियों ने इस महाकुंभ में हिस्सा लिया. भारत ने ओलंपिक खेलों के लिए अपना 56 सदस्यीय दल भेजा था. इस बार के ओलंपिक में भारत को तीन पदक हासिल हुए. ओलंपिक इतिहास में पहली बार भारत को किसी व्यक्तिगत प्रदर्शन पर स्वर्ण पदक मिला. ये पदक 10 मीटर एयर रायफ़ल में अभिनव बिंद्रा ने दिलवाया. इसके अलावा दो कांस्य पदक मिले. एक मुक्केबाज़ी में विजयेंद्र को और दूसरा कुश्ती में सुशील कुमार को. आठ अगस्त को शुरू हुए ये खेल 24 अगस्त तक चले. यह 29वाँ आधुनिक ओलंपिक खेल रहा. यह तीसरा ओलंपिक खेल है जो किसी एशियाई देश में आयोजित किया गया है, इसके पहले टोक्यो और सोल में इन खेलों का आयोजन हो चुका है. अगले ओलंपिक खेल 2012 में लंदन में होंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय मुक्केबाज़ों से भी हैं उम्मीदें04 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया जब पदक से चूक गए भारतीय04 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया निशानेबाज़ी से है सबसे बड़ी उम्मीद04 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया देश का नाम रोशन करूँगा: राज्यवर्धन04 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया बीजिंग की गलियों में ओलंपिक की मशाल06 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया ओलंपिक खेलों की रंगारंग शुरुआत08 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया भारतीय पारी सस्ते में सिमटी08 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया पहला स्वर्ण चेक का, चीन ने खाता खोला09 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||