|
भारतीय पारी सस्ते में सिमटी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के ख़िलाफ़ कोलंबो टेस्ट के पहले दिन धम्मिका प्रसाद की तेज़ गेंदबाज़ी और अजंता मेंडिस की फिरकी के आगे भारतीय पारी 249 पर सिमट गई. जवाब में दिन का खेल ख़त्म होने तक श्रीलंका ने एक विकेट पर 14 रन बना लिए थे. भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ही पचास का आँकड़ा का पार सके. उन्होंने मेंडिस की गेंद पर एलबीडल्ब्यू होने से पहले शानदार 72 रन बनाए. उनके जोड़ीदार और विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग ने शुरुआत तो ज़ोरदार की लेकिन वो पारी आगे नहीं बढ़ा सके और धम्मिका प्रसाद की स्विंग होती गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमा बैठे. उन्होंने 21 रन बनाए. सचिन, द्रविड़ और सौरभ की अनुभवी तिकड़ी से तीसरे और आख़िरी टेस्ट में बड़ी उम्मीदें थी लेकिन ये कुछ ख़ास नहीं कर सके. द्रविड़ दस और तेंदुलकर छह रन बनाकर प्रसाद की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए. हालाँकि सौरभ ने धैर्य दिखाया पर बेहद सुरक्षात्मक खेलना उन्हें भारी पड़ा और मुरली ने 35 के व्यक्तिगत स्कोर पर उन्हें स्लिप में लपकवाया. दिनेश कार्तिक की जगह टीम में शामिल हुए पार्थिव पटेल ने भी निराश किया. वो 13 रन बनाकर मेंडिस की गेंद पर चलता बने. आख़िर विकेट के लिए ईशांत शर्मा और ज़हीर ख़ान ने 51 रनों की साझीदारी कर भारत को एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई. ज़हीर 32 रन बनाकर मेंडिस की गेंद पर आउट हुए, वहीं ईशांत शर्मा 17 रन बनाकर नाबाद रहे. एशिया कप के बाद से अजंता मेंडिस का भारत के ख़िलाफ़ शानदार प्रदर्शन जारी रहा. उन्होंने इस पारी में पाँच विकेट चटकाए. तेज़ गेंदबाज़ धम्मिका प्रसाद ने तीन विकेट लिए. | इससे जुड़ी ख़बरें सचिन, ज़हीर और हरभजन की वापसी 07 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया विवादों से उबर गया हूँ: हरभजन04 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया धोनी को मिलेगा खेल रत्न सम्मान04 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया गॉल टेस्ट में भारत 170 रनों से जीता03 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया भारत पारी और 239 रन से हारा26 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||