|
स्वर्ण पदकों पर सवालिया निशान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने चीन के पाँच स्वर्ण पदक विजेता जिमनास्टों की उम्र की जाँच शुरू करने का फ़ैसला किया है. चीनी अधिकारियों से दस्तावेज़ माँगे गए हैं जिनसे पता चल सके कि ये जिमनास्ट ओलंपिक में हिस्सा लेने की न्यूनतम उम्र से कम तो नहीं हैं. बीबीसी ने इंटरनेट पर एक दस्तावेज़ देखा है जिसके मुताबिक़ गोल्ड मेडल विजेता हि एक्सिन की उम्र सिर्फ़ 14 वर्ष है जबकि नियम के अनुसार ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए न्यूनतम उम्र है 16 वर्ष. चीन ने इन आरोपों का ज़ोरदार शब्दों में खंडन किया है लेकिन अगर ये आरोप सही हुए तो चीन की छवि को इससे भारी नुक़सान पहुँचेगा. पिछले कई महीनों से चीनी जिमनास्टों की उम्र को लेकर तरह-तरह की अटकलों का दौर जारी था. इंटरनेशनल जिमनास्टिक फ़ेडरेशन ने पुष्टि की है कि वह हि एक्सिन, यांग इलिन, जियांग युआन, लिन शानशान और देंग लिनलिन के मामलों की जाँच कर रहा है. इन पाँचों महिला जिमनास्टों ने बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक हासिल किया है और चीन की महिला जिमनास्टिक टीम को सर्वश्रेष्ट टीम का स्वर्ण पदक दिया गया है. दस्तावेज़ बीबीसी को इंटरनेट पर एक दस्तावेज़ मिला है जो चीनी खेल विभाग की वेबसाइट पर पिछले वर्ष लगाया गया था, उसके मुताबिक़ हि एक्सिन का जन्मदिन 1 जनवरी 1994 को है, इस हिसाब से उनकी उम्र सिर्फ़ 14 वर्ष है. लेकिन ओलंपिक खेलों की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार उनका जन्मदिन 1 जनवरी 1992 को है यानी वे 16 साल की हो चुकी हैं. आईओसी खिलाड़ियों के उम्र की जाँच दो बार कर चुकी है, एक बार अप्रैल में और एक बार खेल शुरू होने से ठीक पहले. शुक्रवार को आईओसी की प्रवक्ता गेल डेविस ने कहा, "हमने जिमनास्टिक फ़ेडरेशन से कहा है कि वह मामले की जाँच करे, हमें इस मामले में कई गड़बड़ियाँ दिखाई दे रही हैं." इस बीच चीन की महिला जिमनास्टिक टीम के मुख्य कोच लू शान ज़ेन ने कहा है कि "सभी ज़रूरी दस्तावेज़ हमने कल ही इंटरनेशनल जिमनास्टिक फ़ेडरेशन को दे दिए हैं." लू का कहना है, "असल में चीनी और अमरीकी जिमनास्टों में कड़ी प्रतिस्पर्धा थी, हम जीत गए हैं इसलिए इस तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं." जिमनास्टिक में खिलाड़ियों के लिए न्यूनतम उम्र का प्रावधान 1997 से किया गया, उसके पहले ऐसी कोई रोक नहीं थी. | इससे जुड़ी ख़बरें ओलंपिक खेलों की रंगारंग शुरुआत08 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया अभिनव ने ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता11 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया ओलंपिक इतिहास: भारत का फीका सफ़र10 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया पहला स्वर्ण चेक का, चीन ने खाता खोला09 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया बीजिंग में किसने जीते कितने पदक?09 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया ओलंपिक मशाल ज़िनजियांग में17 जून, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||