|
स्वर्ग मंदिर में प्रज्ज्वलित होगी मशाल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ओलंपिक खेलों के समापन के पाँच दिनों के बाद ही शुरू होगी बीजिंग पैरा ओलंपिक मशाल रिले. हर ओलंपिक खेलों के बाद खेलों में मानसिक और शारीरिक विकलांगता से जूझते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए पारालंपिक खेलों का आयोजन किया जाता है. इस बार रिले की शुरूआत होगी टेम्पल ऑफ़ हेवन यानी स्वर्ग के मंदिर से और मशाल प्रज्ज्वलित करेंगे सूर्यदेव. इस मशाल रिले के लिए दो मार्ग चुने गए हैं- एक प्राचीन चीन का मार्ग और दूसरा आधुनिक चीन का. बीजिंग ओलंपिक आयोजन समिति के कार्यपालक उपाध्यक्ष ज़ियांग जियाओ ने बताया है कि स्वर्ग यानी देवताओं के निवास स्थल और मनुष्यों को एक सूत्र में पिरोने के उद्देश्य से, मशाल की यात्रा स्वर्ग मंदिर से आरंभ होगी जो चीन की प्राचीन संस्कृति का परिचायक है. धार्मिक विश्वासों को नया आयाम इस प्रकार चीन में मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य और संतुलन बनाए रखने से जुड़ी परंपरागत विचारधाराओं पर आधारित धार्मिक विश्वासों को दोबारा नया आयाम दिया जा रहा है. सूर्य की किरणों से दर्पण के सहारे अग्नि उत्पन्न कराई जाएगी जो मशाल को प्रज्वलित करेगी. इसी प्रकार ओलंपिक मशाल की ज्योति भी प्रज्ज्वलित की गई थी. पारालंपिक मशाल रिले स्वर्ग मंदिर से शुरू होकर प्राचीन मार्ग पर प्राचीन चीन की राजधानियों और ऐतिहासिक सांस्कृतिक महत्व वाले शहरों से होकर गुज़रेगी. उधर आधुनिक चीन के मार्ग से गुज़रने वाली मशाल रिले भी स्वर्ग मंदिर से ही शुरू होगी और देश के सर्वाधिक विकसित नगरों से होकर गुज़रेगी. आगामी पाँच सितंबर को दोनों मशालें बीजिंग में एक हो जाएंगी और फिर मशाल पहुँचेगी राष्ट्रीय स्टेडियम जहीँ छह सितंबर को उदघाटन समारोह आयोजित किया जाएगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें ओलंपिक मशाल माउंट एवरेस्ट पर08 मई, 2008 | खेल की दुनिया स्टेडियम तक सीमित रही मशाल यात्रा16 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया ओलंपिक मशाल इस्लामाबाद में16 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया मशाल के लिए दिल्ली में कड़े सुरक्षा प्रबंध09 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया 'कोई नहीं रोक सकता ओलंपिक मशाल'08 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया ओलंपिक मशाल बीजिंग पहुँची31 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया विरोध के बीच जली ओलंपिक मशाल24 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया चीन-ताईवान विवाद में ओलंपिक मशाल21 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||