|
भारत को मिली विश्व कप की मेज़बानी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वर्ष 2010 में पुरुषों की विश्व कप हॉकी का आयोजन भारत में होगा. अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफ़आईएच) ने इसकी घोषणा की है. एफ़आईएच के अध्यक्ष एल्स वॉन ब्रेदा व्रीसमैन ने शुक्रवार को इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन(आईओए) के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी से मुलाक़ात के बाद इसकी घोषणा की. सुरेश कलमाडी भारत में हॉकी का संचालन करने वाली तदर्थ समिति के अध्यक्ष भी हैं. एफ़आईएच के अध्यक्ष व्रीसमैन ने कहा है कि विश्व कप के तारीख़ों की घोषणा बाद में की जाएगी. अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ की अध्यक्ष ने हैदराबाद में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "2010 के पुरुष विश्व कप हॉकी की मेज़बानी का फ़ैसला हो गया है. यह प्रतियोगिता नई दिल्ली में खेली जाएगी. नई दिल्ली 2010 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों का मेज़बान भी है. प्रतियोगिता के तारीख़ों की घोषणा बाद में की जाएगी." उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन एफ़आईएच और भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) मिलकर करेंगे. प्रतियोगिता से होने वाली आय को भारत में हॉकी के विकास पर ख़र्च किया जाएगा. एफ़आईएच ने एक साल पहले इस प्रतियोगिता को भारत में कराने का प्रस्ताव किया था. नेशनल स्टेडियम में होंगे मैच बुनियादी सुविधाओं और अन्य बातों से संतुष्ट होने के बाद महासंघ ने इसके आयोजन की मेज़बानी भारत को सौंपी है. व्रीसमैन ने बताया कि एफ़आईएच ने 2011 या 2012 में पुरुषों की चैंम्पियंस ट्रॉफ़ी का आयोजन भारत में करने को सिद्धांत रूप से मंज़ूरी दे दी है. प्रायोजक और अन्य व्यवस्थाओं पर बात होनी बाक़ी है. उन्होंने अगले कुछ वर्षों भारत में महिलाओं की भी प्रतियोगिता का आयोजन भारत में कराने का वादा किया. सुरेश कलमाडी ने बताया कि विश्व कप के मैच नई दिल्ली के नेशनल हॉकी स्टोडियम में खेले जाएँगे. राष्ट्रमंडल खेलों में होने वाले हॉकी के मैच भी इसी स्टेडियम में खेले जाएँगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई15 मई, 2008 | खेल की दुनिया भारत को हराकर अर्जेंटीना चैम्पियन18 मई, 2008 | खेल की दुनिया 'हॉकी में फिक्सिंग आरोपों को गंभीरता से लें' 30 जून, 2008 | खेल की दुनिया भारतीय हॉकी फ़ेडरेशन से चार्ल्सवर्थ बाहर12 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया भारतीय हॉकी में सुधार से रिक का मोहभंग13 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया भारत-पाक सेमीफ़ाइनल में मारपीट16 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||