BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 16 जुलाई, 2008 को 20:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत-पाक सेमीफ़ाइनल में मारपीट
मारपीट करते हॉकी खिलाड़ी
भारत और पाकिस्तान के बीच हॉकी मैच में काफी तनाव देखा जा सकता है
एशिया कप जूनियर हॉकी के सेमीफ़ाइनल मैच में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों की बीच ज़बर्दस्त झड़प हुई है.

यह मैच भारत ने 3-1 से जीत लिया लेकिन लोगों को यह मैच जीत हार से अधिक भारत-पाकिस्तान खिलाड़ियों के बीच हुई हाथापाई के लिए याद रहेगा.

दोनों टीमों के बीच मैदान पर उस समय लड़ाई हुई जब पाकिस्तानी खिलाड़ी मुहम्मद इरफ़ान ने भारत के मनदीप एंटिल को डी एरिया में ग़लत तरीके से रोका.

इस समय भारत 1-0 से आगे था और लग रहा था कि एंटिल गोल करने में कामयाब होंगे लेकिन इरफ़ान ने जिस तरह से एंटिल को रोका उससे भारतीय टीम के खिलाड़ी उत्तेजित हो गए और दोनों पक्षों के कई खिलाड़ी एक दूसरे भिड़ गए.

इस झड़प में इरफ़ान को नाक में चोट भी लगी और अंतत उन्हें पीला कार्ड दिखाकर मैच से बाहर कर दिया गया.

दस सदस्यों के साथ खेल रही पाकिस्तानी टीम का मनोबल टूट सा गया और इसके बाद भारत ने दो गोल और कर दिए. पाकिस्तानी टीम मात्र एक गोल कर सकी.

दोनों टीमों की इस लड़ाई के कारण मैच कई मिनटों तक रुका रहा और बाद में अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद ही मैच शुरु हो सका.

अंपायरों ने भारत के कप्तान गुरबाज़ सिंह और पाकिस्तानी कप्तान शफकत रसूल को बुलाकर चेतावनी दी तब कहीं जाकर मैच दोबारा शुरु हो सका.

भारतीय कोच एके बंसल ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि न तो भारतीय टीम को और न ही पाकिस्तानी टीम को ऐसा करना चाहिए था.

वो अपनी टीम से इतने नाराज़ थे कि उन्होंने यहां तक कहा कि दोनों टीमों के खिलाड़ी स्कूली बच्चों की तरह लड़ रहे थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
विश्व कप की मेज़बानी जाने का ख़तरा
31 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
गिल गए, हॉकी फ़ेडरेशन भंग
28 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई
15 मई, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>