|
भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मलेशिया के इपोह में चल रही अज़लान शाह हॉकी प्रतियोगिता के एक मैच में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 से मात दे दी है. इस जीत के साथ ही भारत के प्रतियोगिता के फ़ाइनल में पहुँचने की उम्मीद ख़त्म नहीं हुई है. भारत की ओर से संदीप सिंह ने छठे और दिवाकर राम ने 20वें मिनट में गोल किया. जबकि पाकिस्तान की ओर से एकमात्र गोल अनुभवी मोहम्मद सक़लेन ने 58वें मिनट में किया. प्रतियोगिता में लगातार तीसरी जीत हासिल करके भारत ने पाँच मैचों में नौ अंक हासिल कर लिए हैं. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अहम मैच में भारत ने शुरू से ही आक्रमक रुख़ अपनाए रखा. इस जीत के बाद बीबीसी से बात करते हुए टीम के नए कोच एके बंसल ने कहा, "जिन तीनों टीमों से हम जीते हैं उसकी सबसे बड़ी ख़ासियत यह रही है कि ये तीनों ही ओलंपिक के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी हैं जबकि हम क्वालिफ़ाई नहीं कर पाए हैं. तो इन तीनों टीमों को हराना टीम के लिए अच्छा रहा है." उन्होंने पाकिस्तान से जीत के बारे में कहा, "हमारा पेनाल्टी कॉर्नर अच्छा चल रहा है और कल ख़बर मिली थी कि इसे लेकर पाकिस्तानी टीम में दहशत है और लड़कों ने इसका फ़ायदा भी उठाया." उन्होंने माना कि पहले टीम में तालमेल का कुछ अभाव था लेकिन उनका कहना है कि धीरे-धीरे टीम लय में आ रही है. बढ़त फ़ॉरवर्ड खिलाड़ी शिवेंद्र सिंह के नेतृत्व में भारत ने दो ज़ोरदार आक्रमण किए लेकिन दोनों में भारत ने गोल करने का मौक़ा गँवा दिया. लेकिन भारत को पहले गोल के लिए ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ा. छठे मिनट में संदीप सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत को 1-0 से बढ़त दिला दी. तीन मिनट बाद ही संदीप सिंह को एक बार फिर गोल करने का अवसर मिला लेकिन इस बार पाकिस्तानी गोलकीपर राशिद को गोल बचाने में कोई मुश्किल नहीं हुई. बीसवें मिनट में एक बार फिर भारत को सुनहरा मौक़ा मिला और इस बार दिवाकर राम ने कोई ग़लती नहीं की. पाकिस्तान की टीम पहले हाफ़ में अच्छा खेल नहीं दिखा पाई. पहले हाफ़ में पाकिस्तान को चार पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन चारों बेकार गए. लेकिन दूसरे हाफ़ में पाकिस्तानी टीम का रवैया बिल्कुल अलग था. उन्होंने आक्रमक खेल दिखाना शुरू किया. उन्होंने कई बार अच्छे मूव बनाए लेकिन वे गोल नहीं मार पाए. पाकिस्तान को 58वें मिनट में गोल करने का मौक़ा मिला. पेनल्टी स्ट्रोक पर अनुभवी मोहम्मद सक़लेन ने गोल किया. लेकिन इसके बाद पाकिस्तान की टीम की स्कोर बराबर करने की कोशिश काम नहीं आई. भारतीय टीम अपने आख़िरी लीग मैच में मेज़बान मलेशिया से शनिवार को मैच खेलेगी. अर्जेंटीना की टीम पहले ही फ़ाइनल में पहुँच चुकी हैं. पाँच मैचों में उसे 13 अंक मिले हैं. पाकिस्तान की टीम 10 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है लेकिन वो अपने सभी लीग मैच खेल चुकी है. भारत को अभी एक मैच और खेलना है और उसके नौ अंक हैं. भारतीय टीम अभी तीसरे स्थान पर है. | इससे जुड़ी ख़बरें गिल गए, हॉकी फ़ेडरेशन भंग28 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया पहले खेलमंत्री तो जवान बनाइए जनाब..26 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया हॉकी-फ़ुटबॉल प्राथमिकता सूची में23 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया ज्योतिकुमारन का विवाद संसद में22 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया एक गिल को दूसरे गिल से गिला22 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया विश्व कप की मेज़बानी जाने का ख़तरा31 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया भारतीय हॉकी का वनवास14 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया हॉकी टीम ओलंपिक से बाहर10 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||