|
बीबीसी फन एंड गेम्स: खेलों की चटपटी ख़बरें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीबीसी फ़न ऐंड गेम्स में इस बार प्रस्तुतकर्ता दीपक और दीप्ति बात कर रहे हैं यूरो 2008 फुटबॉल चैंपियनशिप, फ्रेंच ओपन टैनिस के फाइनल और ट्वेन्टी 20 क्रिकेट में आये नये धमाल की. दुनिया के नम्बर एक टैनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर को फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट के फाइनल में बेहद आसानी से हराकर अपना लगातार चौथा खिताब जीतने वाले राफेल नाडाल बता रहे हैं कि उन्हें भी इतने एकतरफा मैच की उम्मीद नहीं थी. मगर एक बार फिर फ्रेंच ओपन जीतने से चूकने के बावजूद रोजर फेडरर का कहना है कि अपनी हार से वो नाउम्मीद नहीं हैं. विमबलडन चैंपियन फेडरर को ये भी यकीन है कि वो अपने खिताब को बरकरार रख सकते हैं. वहीं महिला वर्ग में अपना पहला ग्रैंडस्लैम जीतने वाली सर्बिया की एना इवानोविच का कहना है कि अपने करियर के तीसरे फाइनल में खेलने का उन पर दबाव तो था मगर उन्होंने अपना ध्यान खेल पर रखा. इसके अलावा प्रोग्राम में बात हो रही है यूरो 2008 फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले हफ्ते की सुर्खियों की. जर्मनी को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने वाली क्रोएशिया के वर्डन चोर्लूका का का कहना है कि जरमनी पर उनकी टीम की जीत से साबित होता है क्रोएशिया बड़ी टीमों को भी हरा सकती है.
साथ ही नीदरलैंड के डर्क काउट का कहना है कि वर्लड चैंपियन्स इटली पर जीत बेहद ख़ास है. नीदरलैंड ने इटली को 3-0 से हराया. इसके अलावा टैनिस प्लेयर, स्पेन के राफेल नाडाल कह रहे हैं कि उनके देश की रशिया पर जीत बेहद शानदार है. फन एंड गेम्स में इस बार इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और अमरीकन बिलियनेयर एलन स्टैनफोर्ड के बीच अगले पांच साल में पांच ट्वेन्टी 20 मैच खेलने को लेकर हुए करार के बारे में भी चर्चा हो रही है. इंग्लैंड और स्टैनफोर्ड की वेस्टइंडीज़ ऑल स्टार्स टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट की ईनाम राशि है सौ मिलियन डॉलर्स. स्टैनफोर्ड कह रहे हैं कि फुटबॉल या बास्केटबॉल जैसे खेलों के मुकाबले में क्रिकेट में काफी कम पैसा है और इस कदम से क्रिकेट ज़्यादा व्यवसायिक बनेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें स्विट्ज़रलैंड बाहर, पुर्तगाल अंतिम आठ में11 जून, 2008 | खेल की दुनिया फुटबॉल का महाकुंभ शुरू08 जून, 2008 | खेल की दुनिया इवानोविच बनीं फ़्रेंच ओपन चैंपियन07 जून, 2008 | खेल की दुनिया नडाल ने लगातार चौथी बार जीता ख़िताब08 जून, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||