BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 16 जून, 2008 को 09:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बीबीसी फन एंड गेम्स: खेलों की चटपटी ख़बरें
राफेल नाडाल
राफेल नाडाल ने लगातार चौथी बार फ्रेंच ओपन टैनिस टूर्नामेंट जीतकर ब्योर्न बोर्ग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है
बीबीसी फ़न ऐंड गेम्स में इस बार प्रस्तुतकर्ता दीपक और दीप्ति बात कर रहे हैं यूरो 2008 फुटबॉल चैंपियनशिप, फ्रेंच ओपन टैनिस के फाइनल और ट्वेन्टी 20 क्रिकेट में आये नये धमाल की.

दुनिया के नम्बर एक टैनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर को फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट के फाइनल में बेहद आसानी से हराकर अपना लगातार चौथा खिताब जीतने वाले राफेल नाडाल बता रहे हैं कि उन्हें भी इतने एकतरफा मैच की उम्मीद नहीं थी.

मगर एक बार फिर फ्रेंच ओपन जीतने से चूकने के बावजूद रोजर फेडरर का कहना है कि अपनी हार से वो नाउम्मीद नहीं हैं. विमबलडन चैंपियन फेडरर को ये भी यकीन है कि वो अपने खिताब को बरकरार रख सकते हैं.

वहीं महिला वर्ग में अपना पहला ग्रैंडस्लैम जीतने वाली सर्बिया की एना इवानोविच का कहना है कि अपने करियर के तीसरे फाइनल में खेलने का उन पर दबाव तो था मगर उन्होंने अपना ध्यान खेल पर रखा.

इसके अलावा प्रोग्राम में बात हो रही है यूरो 2008 फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले हफ्ते की सुर्खियों की. जर्मनी को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने वाली क्रोएशिया के वर्डन चोर्लूका का का कहना है कि जरमनी पर उनकी टीम की जीत से साबित होता है क्रोएशिया बड़ी टीमों को भी हरा सकती है.

यूरो 2008
यूरो 2008

साथ ही नीदरलैंड के डर्क काउट का कहना है कि वर्लड चैंपियन्स इटली पर जीत बेहद ख़ास है. नीदरलैंड ने इटली को 3-0 से हराया.

इसके अलावा टैनिस प्लेयर, स्पेन के राफेल नाडाल कह रहे हैं कि उनके देश की रशिया पर जीत बेहद शानदार है.

फन एंड गेम्स में इस बार इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और अमरीकन बिलियनेयर एलन स्टैनफोर्ड के बीच अगले पांच साल में पांच ट्वेन्टी 20 मैच खेलने को लेकर हुए करार के बारे में भी चर्चा हो रही है.

इंग्लैंड और स्टैनफोर्ड की वेस्टइंडीज़ ऑल स्टार्स टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट की ईनाम राशि है सौ मिलियन डॉलर्स. स्टैनफोर्ड कह रहे हैं कि फुटबॉल या बास्केटबॉल जैसे खेलों के मुकाबले में क्रिकेट में काफी कम पैसा है और इस कदम से क्रिकेट ज़्यादा व्यवसायिक बनेगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
फुटबॉल का महाकुंभ शुरू
08 जून, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>