|
इवानोविच बनीं फ़्रेंच ओपन चैंपियन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पिछली बार फ़्रेंच ओपन के फ़ाइनल में हारने वाली ऐना इवानोविच ने इस बार महिलाओं का फ़्रेंच ओपन ख़िताब अपने नाम कर लिया है. इवानोविच ने दिनारा सफ़ीना को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराया. ग्रैंड स्लैम जीतने वाली इवानोविच पहली सर्बियाई महिला खिलाड़ी हैं. पूर्व चैंपियन जस्टिन हेना हार्डिन ने इवानोविच को ट्रॉफ़ी दी. मैच के बाद नई फ़्रेंच ओपन चैंपियन का कहना था, "मैं खुश हूँ कि अंत तक मैने संयम बनाए रखा. पिछली बार के फ़ाइनल से मैने बहुत कुछ सीखा." पहला सेट तनावपूर्ण रहा. इवानोविच 4-3 से आगे चल रही थीं और उन्होंने इवानोविच ने पहला सेट 6-4 से जीता. दूसरे सेट में वे 6-3 से जीत गईं. तेरहवीं वरियता प्राप्त दिनारा सफ़ीना ने स्वेतलाना कुज़्नेत्सोवा को मात देकर फ़ाइनल में प्रवेश किया था जबकि इवानोविच ने सेमीफ़ाइनल में येलेना यानकोविच को हराया था. 20 वर्षीय ऐना इवानोविच कुछ दिन पहले ही विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी बनी हैं. उन्होंने नंबर एक का ख़िताब रूस की मारिया शरापोवा से छीना जो फ़्रेंच ओपन के शुरूआती दौर में ही दिनारा सफ़ीना के हाथों हार गई थीं. इवानोविच पहले दो बार किसी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता के फ़ाइनल में पहुँच चुकी हैं जबकि दिनारा सफ़ीना पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फ़ाइनल में पहुँची थीं. पिछली बार के फ्रेंच ओपन में इवानोविच जस्टिन हेना हार्डिन से फ़ाइनल में हार गई थीं. उसके बाद 2008 के ऑस्ट्रेलियन ओपन में इवानोविच शरापोवा से फ़ाइनल में हारी थीं. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़ेडरर और नडाल के बीच 'ड्रीम फ़ाइनल'06 जून, 2008 | खेल की दुनिया पेस-भूपति ओलंपिक में साथ खेलेंगे03 जून, 2008 | खेल की दुनिया सफ़ीना ने शरापोवा को हराया02 जून, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||