|
भारत-पाकिस्तान मैच का स्कोरकार्ड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश में चल रही त्रिकोणीय श्रृंखला में मंगलवार को भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे खेला जा रहा है. पाकिस्तान की टीम का वनडे मैचों में शानदार रिकॉर्ड रहा है और उसने लगातर 12 मैच जीते हैं. शोएब मलिक के नेतृत्व में खेल रही पाकिस्तान की टीम ने रविवार को बांग्लादेश को 70 रनों से हरा दिया था. दूसरी ओर महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारतीय युवा खिलाड़ी भी मुक़ाबले के लिए तैयार हैं. भारतीय टीम में चोटिल एस श्रीशांत की जगह मनप्रीत सिंह गोनी के शामिल किया गया है. पाकिस्तान के कोच जैफ़ लॉसन ने अपने इरादों को साफ़ कर दिया है और कहा है कि पाकिस्तान की टीम अपने जीत के अभियान को जारी रखेगी और लगातार 13वाँ वनडे भी जीतने की कोशिश करेगी. भारतीय टीम महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, रोबिन उथप्पा, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, इरफ़ान पठान, यूसुफ़ पठान, पीयूष चावला, मनप्रीत सिंह गोनी, आरपी सिंह, ईशांत शर्मा, प्रवीण कुमार और प्रज्ञान ओझा. |
इससे जुड़ी ख़बरें श्रीसंत की जगह गोनी टीम में शामिल07 जून, 2008 | खेल की दुनिया आसिफ़ को पाक टीम से हटाया गया04 जून, 2008 | खेल की दुनिया पाकिस्तानी गेंदबाज़ आसिफ़ हिरासत में03 जून, 2008 | खेल की दुनिया ऐसी पटकथा कौन लिख सकता है: वॉर्न02 जून, 2008 | खेल की दुनिया अंतरराष्ट्रीय अख़बारों में आईपीएल 02 जून, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||