|
हेडन पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मैथ्यू हेडन पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. उन पर ये आरोप हाल में स्पिनर हरभजन सिंह पर टिप्पणी करने के बाद लगा है. हेडन ने ब्रिसबेन रेडियो पर हरभजन को 'अब्नॉक्शस लिटिल वीड' बताते हुए कहा था, "हरभजन से लड़ाई काफ़ी लंबी हो गई है. वो अब भी पहले की ही तरह बुरा और ग़ैर-ज़रूरी है. ठीक वैसा ही जैसे वो तब था जब मैं उससे पहली बार मिला था." अंग्रेज़ी भाषा में वीड खेतों में फ़सल के बीच में उगने वाले घास-फूस को कहा जाता है, जिसे किसान ग़ैर-ज़रूरी मानकर खेत से निकाल देते हैं. हेडन की इस टिप्पणी के बाद नया विवाद खड़ा हो गया और भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इसे आपत्तिजनक करार देते हुए अपने खिलाड़ियों को कोई प्रतिक्रिया नहीं देने की सलाह दी. मामले को गंभीरता से लेते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हेडन पर दूसरे खिलाड़ी की सार्वजनिक अवमानना करने का आरोप लगाया है. हेडन इस मामले में बुधवार सुबह मेलबर्न में सुनवाई के लिए पेश हुए. मामले की सुनवाई होगी समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता पीटर यंग ने बयान जारी कर कहा है, "हेडन ने खिलाड़ियों के आचरण से संबंधित क्रिकेट ऑस्ट्रलिया के नियम को तोड़ा है. इस नियम के तहत उन खिलाड़ियों के बारे में सार्वजनिक रूप से आपत्तिजनक बयान नहीं दिए जा सकते, जिनके ख़िलाफ़ आप खेल चुके हों या फिर भविष्य में खेलने वाले हों." क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हेडन के ख़िलाफ़ इस मामले की सुनवाई के लिए एक आचार संहिता कमिश्नर नियुक्त करेगा. हेडन और हरभजन में पिछले कुछ समय से तनातनी चल रही है. रविवार को सिडनी में हुए वनडे मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की हरभजन सिंह और ईशांत शर्मा से गरमा-गरमी हुई थी. सबसे पहले हरभजन सिंह, कप्तान रिकी पोंटिंग और मैथ्यू हेडन के बीच हल्की सी कहा-सुनी हुई थी. हरभजन ने इसकी शिकायत मैदान पर मौजूद अंपायरों को भी की थी. भारतीय खिलाड़ियों ने आरोप लगाए थे कि हेडन ने मैदान पर हरभजन सिंह को 'मैड ब्वॉय' यानी 'पागल लड़का' कहा था. हालांकि, हेडन ने इस बात से इनकार किया है. हेडन ने कहा कि उन्होंने हरभजन सिंह को 'पागल लड़का' नहीं बल्कि, 'बैड ब्वॉय' यानी 'बुरा लड़का' कहा था. इससे पहले सिडनी टेस्ट में जब हरभजन सिंह पर आरोप लगे थे कि उन्होंने एंड्र्यू साइमंड्स पर नस्लभेदी टिप्पणी की थी तब हेडन ने इस साइमंड्स के गवाह की भूमिका निभाई थी और हरभजन के ख़िलाफ़ बयान दिया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें साइमंड्स इस बार इशांत शर्मा से उलझे24 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'मित्र की टिप्पणी पर ऐतराज़ नहीं'13 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'हरभजन पर पाबंदी का फ़ैसला अस्वीकार्य'07 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया भज्जी पर लगी तीन मैचों की पाबंदी06 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया और भारतीय बोर्ड की बातचीत07 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||