BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 21 फ़रवरी, 2008 को 12:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारतीय टीम को पीसीबी का निमंत्रण

शोएब मलिक और महेंद्र सिंह धोनी
पिछले साल पाकिस्तान की टीम ने भारत का दौरा किया था
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अगले महीने तीन एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ खेलने के लिए भारत को निमंत्रण भेजा है.

दरअसल अगले महीने ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के दौरे पर आ रही है. लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पीसीबी से दौरे की अवधि कम करने की अपील की थी.

पीसीबी ने अपील को मानते दौरे की अवधि दो हफ़्ते कम करने को मंज़ूरी दे दी है.

इसके बाद ही भारत के पास तीन वनडे मैचों की सिरीज़ खेलने का प्रस्ताव भेजा गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने बीबीसी को बताया कि भारत के पास औपचारिक रूप से वनडे सिरीज़ का प्रस्ताव भेजा गया है.

प्रस्ताव

इस प्रस्ताव में ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे पर पहुँचने से पहले मैच खेलने की बात कही गई है.

मौजूदा कार्यक्रम के मुताबिक़ ऑस्ट्रेलिया की टीम 29 मार्च को पाकिस्तान दौरे पर पहुँचने वाली है. हालाँकि अभी भी ऑस्ट्रेलिया ने अपने दौरे की पुष्टि नहीं की है.

दूसरी ओर पीसीबी के सूत्रों का कहना है कि उनका प्रस्ताव भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को मिल गया है और भारतीय बोर्ड ने भरोसा दिलाया है कि टीम के कार्यक्रम को देखते हुए इस पर विचार किया जाएगा.

वैसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मान रहा है कि भारतीय बोर्ड इस दौरे को मंज़ूरी दे देगा. पीसीबी के प्रस्ताव के मुताबिक़ तीन वनडे मैच 12, 14 और 16 मार्च को लाहौर में खेले जाएँगे.

इस समय भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय वनडे सिरीज़ में हिस्सा ले रही है. अगर भारतीय टीम फ़ाइनल के लिए क्वालीफ़ाई कर गई तो सात मार्च तक उन्हें ऑस्ट्रेलिया में ही रहना पड़ेगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
सबसे अधिक बोली लगी धोनी की
20 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
एडिलेड वनडे भारत ने जीता
19 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
ऑस्ट्रेलिया ने मैच 50 रनों से जीता
17 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
अपने आप से जूझ रहे हैं युवराज
15 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
पर्थ में ऑस्ट्रेलिया 63 रनों से जीता
15 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>