|
एक ओर अनुभव तो दूसरी ओर जोश... | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच ब्रिसबेन में एक दिवसीय क्रिकेट मैच खेला जाना है. इस मैच में एक ओर होगी विश्वकप क्रिकेट की दूसरे नंबर की टीम तो दूसरी ओर होगी ट्वेंटी-20 क्रिकेट की विश्व चैंम्पियन टीम. दोनों टीमों के बीच मुक़ाबला इस लिहाज से भी रोचक है कि एक ओर जहाँ श्रीलंका की टीम अनुभवी खिलाड़ियों से भरी और पकी टीम है वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम में अधिकतर युवा चेहरे दिखाई देंगे. पहला वनडे भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच रविवार को खेला गया था लेकिन यह मैच बारिश के कारण बिना किसी नतीजे के रद्द हो गया. इससे पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ एक टेस्ट श्रंखला हार चुकी है और ट्वेंटी-20 मुक़ाबले में भी ऑस्ट्रेलिया के आगे धराशायी हो चुकी है. पर ऑस्ट्रेलिया के साथ जो प्रदर्शन भारतीय टीम का रहा है, जानकार मानते हैं कि ज़रूरी नहीं कि श्रीलंका के मामले में भी ऐसा ही हो. इन दिनों भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और वहाँ भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच त्रिकोणीय वनडे सिरीज़ खेली जा रही है. अनुभव बनाम जोश भारतीय टीम के सामने दूसरे वनडे में सबसे बड़ी चुनौती होगी ढाल बनकर खड़ी श्रीलंका की अनुभवी खिलाड़ियों वाली टीम. उनके मुक़ाबले भारत की टीम में अधिकतर चेहरे नए हैं. पर पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान कहते हैं कि अगर संभलकर खेले तो यही नए चेहरोंवाली टीम श्रीलंका पर भारी भी पड़ सकती है क्योंकि इनके पास नयापन, जोश और जुनून है. उन्होंने टीम के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई. हालांकि चेतन युवराज को अभी दो दिन और आराम करने की सलाह देते हुए कहते हैं कि बेहतर होगा अगर युवराज सिंह दो दिन और आराम करके अगले मैच के लिए ख़ुद को एकदम फिट करें. श्रीलंका की टीम इसे एक कड़ी चुनौती नहीं मानती और जयवर्धने तो खेल से एक दिन पहले पत्रकारों से बातचीत में बहुत सकारात्मक दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि मनोज तिवारी के अलावा बाकी सभी भारतीय खिलाड़ियों का खेल वे देख चुके हैं और उनका अंदाज़ा भी है इसलिए रणनीति बनाने में बहुत मुश्किल नहीं होगी. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम ने इस त्रिकोणीय सिरीज़ में अपना आक्रामक रुख़ क़ायम रखने के लिए नए मूलमंत्र को अपनाया है. ये मूलमंत्र है- 'फ़ायर या रिटायर' का. देखना है कि ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर मेज़बान टीम से हार का सामना कर रही भारतीय टीम श्रीलंका के ख़िलाफ़ क्या प्रदर्शन कर पाती है. | इससे जुड़ी ख़बरें युवा ब्रिगेड का मूलमंत्र: 'फ़ायर या रिटायर'04 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया बारिश ने धोया ब्रिस्बेन वनडे03 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया युवा टीम के बचाव में आए धोनी03 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया विश्व चैंपियन भारत बुरी तरह हारा01 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'अच्छा प्रदर्शन करने की भरपूर कोशिश करूँगा'31 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन पर आरोप हटाने का स्वागत 29 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||