|
वनडे में दबाव भारतीय टीम पर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ रविवार को होने वाले एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम जहां 20-ट्वेंटी मैच में मिली करारी हार का बदला लेने की कोशिश करेगी वहीं ऑस्ट्रेलिया वनडे मैचों में अपनी श्रेष्ठता बरकरार रखने का प्रयास करेगा. शुक्रवार को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने ट्वेंटी-20 के विश्व चैंपियन भारत को बुरी तरह हराया था जिसके बाद भारतीय टीम का मनोबल बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता. हालांकि युवराज सिंह का कहना है कि भारत की युवा टीम इस हार को भुलाकर पूरे दम खम के साथ ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर उतरेगी. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि इस मैच में चोटिल युवराज सिंह खेल पाएंगे या नहीं. भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर तो टीम में होंगे ही जिससे बल्लेबाज़ी मज़बूत होगी जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम के दो प्रमुख बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग और मैथ्यू हेडन चोटिल हैं और अभी साफ नहीं है कि ये दोनों टीम में होंगे या नहीं. युवराज सिंह का कहना था कि भारतीय टीम के खिलाड़ी अत्यंत आक्रामक हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उन्हें कड़ी परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है. ट्वेटीं-20 की हार के बाद भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने साफ कहा था कि बल्लेबाज़ों ने अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन नहीं किया जिसे देखते हुए बल्लेबाज़ों पर दबाव हो सकता है. उधर गाबा की पिच भी दोनों टीमों को अपने खिलाड़ियों के नामों की घोषणा से रोक रहा है. गाबा की पिच के तेज़ होने की संभावना बताई जा रही है और कहा जा रहा है कि दोनों ही टीमें तेज़ गेंदबाज़ों के साथ मैदान पर उतरेंगी. ट्वेंटी-20 की जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया का मनोबल ऊंचा है जबकि भारत से उम्मीद है कि वो बार फिर टेस्ट मैचों की तरह ही वनडे मैचों में भी ज़बर्दस्त वापसी करेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें विश्व चैंपियन भारत बुरी तरह हारा01 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'अच्छा प्रदर्शन करने की भरपूर कोशिश करूँगा'31 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया मुनाफ़ पटेल को टीम में जगह मिली31 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया भारत में बनी ट्वेन्टी-20 की ट्रॉफ़ी!13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया भारत सेमीफ़ाइनल में, दक्षिण अफ़्रीका बाहर20 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया जीत के साथ सुपर-8 में पहुँचा ऑस्ट्रेलिया14 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया धोनी ट्वेंटी-20 विश्वकप में भारत के कप्तान07 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||