|
सानिया-भूपति की जोड़ी फ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महेश भूपति और सानिया मिर्ज़ा की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस के मिक्स्ड डबल्स के फ़ाइनल में पहुँच गई है. सेमीफ़ाइल मुक़ाबले में उन्होंने फ्रांस की नैटली डेची और इसराइल के एंडी रैम की जोड़ी को पराजित किया. भारतीय जोड़ी ने यह मैच दो सीधे सेटों में आसानी से 6-4, 6-2 से जीत लिया. सानिया और महेश की जोड़ी अब चीन की सुन तियान तियान और सर्बिया के नेनाड ज़िमोनिक की जोड़ी से भिड़ेगी. सानिया और भूपति की ग़ैर वरीयता प्राप्त जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन में भारत की ओर से अंतिम चुनौती है. इससे पहले सानिया मिर्ज़ा ने सिंगल्स में अपने पहले दो मैचों में जीत हासिल करके कुछ उम्मीद बंधाई थी लेकिन वे तीसरे राउंड में वीनस विलियम्स से हारकर खिताबी होड़ से बाहर हो गईं. महेश भूपति डबल्स मुक़ाबले में गुरूवार को हार चुके हैं, भूपति और मार्क नोएल्स की जोड़ी को इसराइली जोड़ी ने हरा दिया था. भूपति-नोएल्स को 6-4, 6-4 से हराने वाली इसराइली जोड़ी में एंडी रैम भी शामिल हैं जो मिक्स्ड डबल्स के फ़ाइनल में भूपति-सानिया से भिड़ेगी. जूनियर वर्ग में भारत के युकी भाम्बरी सेमीफ़ाइनल तक पहुँचने के बाद ऑस्ट्रेलिया के बर्नाड टॉमिक से हार गए. | इससे जुड़ी ख़बरें नडाल को हराकर सनसनी फैलाई सोंगा ने24 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया येलेना ने सरीना को बाहर किया22 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया सरीना के बाद हेना हार्डिन भी बाहर हुईं22 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया भूपति जीते, सानिया और बोपन्ना हारे21 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया वीनस से हारीं सानिया मिर्ज़ा19 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||