|
मरियन जोंस को छह महीने की क़ैद | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की ओलंपिक चैंपियन मरियन जोंस को ड्रग्स धोखाधड़ी मामले में लिप्त होने और स्टेयरॉयड लेने के बारे में झूठ बोलने के आरोप में छह महीने की जेल की सज़ा सुनाई गई है. मरियन ने 2007 में इन मामलों में अपनी ग़लती मानी थी जिसके बाद शुक्रवार को उन्हें सज़ा सुनाई गई. दो बच्चों की मां 32 वर्षीय मरियन ने न्यायाधीश केनेथ करास से अपील की कि ' वो उनपर उतनी दया करें जितनी एक मानव दूसरे मानव पर कर सकता है.' लेकिन न्यायाधीश ने इन आरोपों में उन्हें अधिकतम सज़ा देते हुए कहा कि नियमों के प्रति सम्मान को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने ऐसा किया है. न्यायाधीश करास का कहना था कि वो ड्ग्स लेने वाले एथलीटों को यह संदेश देना चाहते थे कि उन्होंने 'कड़ी मेहनत, टीम भावना, खेल भावना और प्रतिबद्धता' जैसी भावनाओं का उल्लंघन किया है. सज़ा सुनाए जाने के बाद मरियन जोंस का कहना था, 'मैं न्यायाधीश के आदेश का सम्मान करती हूँ और मुझे उम्मीद है कि लोग मेरी ग़लतियों से कुछ सबक सीखेंगे.' हालाँकि मरियन के वकीलों का कहना था मरियन रिटायर हो गई हैं और उन्होंने ओलंपिक में जीते अपने मेडल भी वापस कर दिए हैं इसलिए उन्हें सज़ा नहीं सनाई जानी चाहिए. मरियन को आदेश दिया गया है कि वो 11 मार्च से जेल की अपनी सज़ा शुरू करें. मरियन को छह महीने जेल में काटने के अलावा अगले दो वर्ष में 800 घंटे समाज सेवा भी करनी होगी. | इससे जुड़ी ख़बरें डोपिंग के जाल में खिलाड़ी13 अप्रैल, 2003 | खेल की दुनिया दो खिलाड़ियों पर पाबंदी19 अप्रैल, 2003 | खेल की दुनिया हिंगिस पर दो साल की पाबंदी04 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया मार्टिना ने संन्यास की घोषणा की01 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'भारतीय खिलाड़ी दोषी'09 अप्रैल, 2003 | खेल की दुनिया भारतीय एथलीट 'डोपिंग' की दोषी13 अगस्त, 2005 | खेल की दुनिया जोंस ने एथलेटिक्स को अलविदा कहा06 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया मरियन जोंस ने ओलंपिक पदक लौटाए08 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||