|
जोंस ने एथलेटिक्स को अलविदा कहा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की ओलंपिक चैंपियन एथलीट मरियन जोंस ने शक्तिवर्धक दवाओं के सेवन की बात स्वीकार करते हुए खेलों से संन्यास ले लिया है. मरियन जोंस ने प्रदर्शन सुधारने के लिए शक्तिवर्धक दवाएँ लेने की बात स्वीकार की और अपनी इस ग़लती को भी माना कि उन्होंने अमरीकी जाँचकर्ताओं को पूछताछ के दौरान झूठी जानकारी दी. 31 वर्षीया धाविका मरियन जोंस को अब जेल की सज़ा हो सकती है और उनके पदक वापस लिए जा सकते हैं. जोंस पर 2004 में हुए सिडनी ओलंपिक से पहले शक्तिवर्धक दवाएँ लेने का आरोप लगा था. इस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने तीन स्वर्ण समेत पाँच पदक अपने नाम किए. अमरीकी अदालत में दिए बयान में अब मरियन जोंस ने माना है कि उन्होंने सितंबर 2000 से जुलाई 2001 के बीच शक्तिवर्धक दवाओं का सेवन किया था. एथलेटिक्स से विदाई अदालत से बाहर निकलने पर मरियन जोंस काफी भावुक दिखाई दे रही थीं और आँखों में आँसू के साथ उन्होंने एथलेटिक्स से विदाई की घोषणा कर दी. अदालत ने उन्हें 11 जनवरी को फिर पेश होने का आदेश दिया है. उसी दिन उनको सज़ा सुनाई जाएगी. जोंस का कहना है कि उन्होंने खाने में एक तरह के तेल 'फ्लैक्सीड ऑयल' का सेवन किया था. डोपिंग मामलों में इसे शक्तिवर्धक दवा 'द क्लीयर' कहा जाता है. उनका कहना था, "नवंबर 2003 तक मुझे पता चला कि मेरे कोच मुझे शक्तिवर्धक दवाएँ दे रहे हैं. मैं इन सबके लिए माफ़ी माँगती हूँ." इस बीच अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ ने कहा है कि जोंस के पदक वापस ले लिए जाएंगे और इसेक लिए वो अपनी तरफ़ से जाँच में तेजी ला रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत ने डोपिंग के ख़िलाफ़ संधि स्वीकारी02 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया नहीं छूट रहा डोपिंग का दाग़15 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया विकलांग एथलीट पिस्टोरियस का जलवा25 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया विवादों के बावजूद शांति सम्मानित18 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया टायसन ने 100 मीटर की दौड़ जीती26 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया विश्व एथलेटिक्स में अंजू को मिला रजत10 सितंबर, 2005 | खेल की दुनिया अंजू नहीं बचा पाईं कांस्य पदक11 अगस्त, 2005 | खेल की दुनिया गैट्लिन के हिस्से में एक और ख़िताब 08 अगस्त, 2005 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||