|
सचिन भी शतक लगाकर आउट हुए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ चटगाँव टेस्ट में सौरभ गांगुली के बाद सचिन तेंदुलकर ने भी शतक लगाया. लेकिन गांगुली की तरह वे भी इसके तुरंत बाद आउट हो गए. सचिन तेंदुलकर का ये 36 वाँ टेस्ट शतक है. इससे पहले सौरभ गांगुली ने अपने टेस्ट जीवन का 13वाँ शतक लगाया लेकिन इसके तुरंत बाद वे आउट होकर पवेलियन लौट गए. गांगुली का विकेट मिला मशरफ़ी मुर्तजा को. गांगुली ने चौथे विकेट के लिए सचिन तेंदुलकर के साथ 189 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. गांगुली ने 165 गेंदों का सामना किया और 100 रनों की अपनी पारी में 13 चौके और दो छक्के लगाए. भारत-बांग्लागेश के बीच हो रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल बारिश के चलते मैच देर से शुरू हुआ. पहले दिन का खेल पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने तीन विकेट के नुक़सान पर 295 रन बनाए थे. भारतीय पारी में चार अर्धशतक लगे. शुक्रवार को कप्तान राहुल द्रविड़ 61 और दिनेश कार्तिक 56 रन बनाकर आउट हुए थे. पहले दिन भारत ने पहले टॉस जीता.बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम को पहली ही गेंद पर झटका लगा. दिनेश कार्तिक के साथ बल्लेबाज़ी करने उतरे वसीम जाफ़र को मैच की पहली ही गेंद पर मशरफ़े मुर्तज़ा ने क्लीन बोल्ड कर दिया. ज़ाफर टेस्ट क्रिकेट में ऐसे 25 वें बल्लेबाज़ बन गए हैं जो पहली ही गेंद पर आउट हो गए हों. उसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए राहुल द्रविड़ पूरे लय में दिखे और दस चौकों की मदद से अपना अर्द्धशतक बनाया. जबकि कार्तिक ने भी बेजान विकेट पर आठ चौके लगाकर अपना अर्द्धशतक पूरा किया. सबसे पहले आउट हुए दिनेश कार्तिक. उन्होंने 56 रन बनाए और दूसरे विकेट के लिए द्रविड़ के साथ अहम 124 रन जोड़े.
इसके तुरंत बाद कप्तान द्रविड़ भी आउट हो गए. उन्होंने 61 रनों की पारी खेली. इन दोनों के आउट होने के बाद मोर्चा संभाला सचिन तेंदुलकर और सौरभ गांगुली ने. दोनों ने संभल कर खेलना शुरू किया और साथ ही अच्छे शॉट भी लगाए. बांग्लादेश की ओर से मशरफ़ी मुर्तज़ाने तीन विकेट लिए जबकि शहादत हुसैन को एक विकेट मिला. वनडे सिरीज़ से बाहर रहने वाले सौरभ गांगुली और सचिन तेंदुलकर को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, राजेश पवार और मुनाफ़ पटेल को टीम में जगह नहीं मिली है. मुनाफ़ पटेल चोटिल होने के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. आरपी सिंह को उनकी ज़गह दी गई है. |
इससे जुड़ी ख़बरें तेंदुलकर की कर रियायतों पर आपत्ति15 मई, 2007 | खेल तीसरा वनडे बारिश के कारण रद्द14 मई, 2007 | खेल उमस से परेशान भारतीय टीम14 मई, 2007 | खेल भारत जीता, सिरीज़ पर भी क़ब्ज़ा12 मई, 2007 | खेल राहत महसूस कर रहे हैं द्रविड़10 मई, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||