BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 19 अप्रैल, 2007 को 21:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वेस्टइंडीज़ ने बांग्लादेश को हराया
रामनरेश सरवन
लारा के बाद रामनरेश सरवन को कप्तानी मिलने की संभावना जताई जा रही है
रामनरेश सरवन के 91 रनों की बदौलत वेस्टइंडीज़ ने विश्व कप के सुपर आठ मुकाबले में बांग्लादेश को 99 रनों से हरा दिया है.

इस मैच से सेमीफाइनल में जाने वाली टीमों पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि दोनों ही टीमें सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी हैं.

सुपर आठ मैचों में यह वेस्टइंडीज़ की पहली जीत है और अभी वेस्टइंडीज़ को एक और मैच खेलना है इंग्लैंड के ख़िलाफ.

बांग्लादेश के ख़िलाफ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ की शुरुआत काफी ख़राब रही और एक समय उसके तीन विकेट मात्र 55 रनों के स्कोर पर ही गिर गए थे.

हालांकि इसके बाद रामनरेश सरवन ने चौथे विकेट की साझेदारी में शिवनारायण चंद्रपॉल के साथ मिलकर 81 रन जोड़े और टीम की स्थिति सुदृढ़ की.

सरवन ने 91 रनों की शानदार पारी खेली जबकि चंद्रपाल ने अर्धशतक लगाया और ब्रायन लारा ने 33 रनों का योगदान दिया.

वेस्टइंडीज़ के 230 रनों के जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 13 रन के स्कोर पर तमीम इकबाल रन आउट हो गए.

इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला लगातार चलता रहा और पूरी टीम मात्र 131 रनों पर ही सिमट गई.

सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले रहे मुसफीकुर रहमान जिन्होंने 38 रन बनाए.

मशरफ मोर्तज़ा ने 37 रनों का योगदान दिया.

वेस्टइंडीज़ की ओर से पॉवेल ने तीन जबकि गेल, ब्रैवो और कोलिमोर को दो दो विकेट मिले.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>