BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 18 अप्रैल, 2007 को 07:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'हम हारे लेकिन खेल मंत्री जीते'
सुरेश कलमाडी और शीला दीक्षित
भारत को 2014 के आयोजन का प्रबल दावेदार माना जा रहा था
भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी ने कहा है कि वर्ष 2014 के एशियाई खेलों की मेज़बानी भारत को न मिलना 'हमारी हार है पर खेल मंत्री की जीत है'.

एजेंसियों के मुताबिक उन्होंने कहा कि भारतीय खेल मंत्री मणिशंकर अय्यर एशियाई खेलों के भारत में आयोजन को लेकर बहुत उत्साहित नहीं थे.

ग़ौरतलब है कि भारत की प्रबल दावेदारी के बावजूद एशिया ओलंपिक संघ ने 2014 में होने वाले एशियाई खेलों की मेज़बानी के लिए दक्षिण कोरिया के इन्च्योन शहर का चुनाव किया है.

भारत को 2014 के एशियाई खेलों की मेज़बानी का प्रबल दावेदार माना जा रहा था और संभावना थी कि भारत की राजधानी दिल्ली को इसकी मेज़बानी करने का मौका दिया जाता.

हालांकि ऐसा नहीं हो सका और मंगलवार को एशिया ओलंपिक संघ की ओर से इसके लिए दक्षिण कोरिया के प्रसिद्ध इन्च्योन शहर का नाम घोषित कर दिया गया.

विवाद

एजेंसियों के मुताबिक भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष ने इस फ़ैसले के आने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "हम हारे हैं पर खेल मंत्री जीत गए हैं. मुझे नहीं मालूम कि कमी कहाँ पर रह गई. हमने इसके लिए पूरी तैयारी की थी."

 हम हारे हैं पर खेल मंत्री जीत गए हैं. मुझे नहीं मालूम कि कमी कहाँ पर रह गई. हमने इसके लिए पूरी तैयारी की थी
सुरेश कलमाडी, अध्यक्ष- भारतीय ओलंपिक संघ

उन्होंने खेल मंत्री मणिशंकर अय्यर की पिछले दिनों की गई टिप्पणी की चर्चा करते हुए कहा कि खेल मंत्री की बयानबाज़ी की ख़ामियाज़ा हमें उठाना पड़ रहा है.

उधर खेल मंत्री ने एक भारतीय समाचार चैनल से बातचीत में कहा है कि दक्षिण कोरिया को मेज़बानी का अवसर इसलिए मिला है क्योंकि उनका प्रस्ताव ज़्यादा बेहतर था.

बताया जा रहा है कि पिछले सप्ताह भारत के खेल मंत्री ने टिप्पणी की थी कि एशियाई खेलों के भारत में आयोजन का आम आदमी से कोई सरोकार नहीं है.

फ़ैसला

मणिशंकर अय्यर, भारतीय खेल मंत्री
मणिशंकर अय्यर खेलों के लिए आधारभूत ढाँचे के विकास के पक्षधर हैं

मंगलवार को कुवैत शहर में एशिया ओलंपिक संघ के 26वें महाधिवेशन में घोषणा की गई थी कि वर्ष 2014 के एशियाई खेलों की मेज़बानी दक्षिण कोरिया करेगा.

इसके लिए दक्षिण कोरियाई शहर इन्च्योन को चुना गया. इससे पहले दक्षिण कोरिया के दो शहरों, सियोल और बुसान में भी एशियाई खेलों का आयोजन पहले ही हो चुका है.

भारतीय ओलंपिक संघ को इस आयोजन के लिए दावेदारी पेश करने की मंज़ूरी मार्च 2005 में ही मिल गई थी.

वर्ष 2010 में राष्ट्रमंडल खेलों की मेज़बानी करने वाला भारत 2014 में एशियाई खेलों की मेज़बानी को लेकर बहुत उत्साहित भी था.

इससे पहले भारत 1951 और 1982 में एशियाई खेलों का आयोजन कर चुका है. इस समय दिल्ली को राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन की मेज़बानी के लिए तैयार किया जा रहा है.


नाम
आपका पता
किस देश में रहते हैं
ई-मेल पता
टेलीफ़ोन नंबर*
* आप चाहें तो जवाब न दें
क्या कहना चाहते हैं
आपकी राय के लिए धन्यवाद. हम इसे अपनी वेबसाइट पर इस्तेमाल करने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन कुछ परिस्थितियों में शायद ऐसा संभव न हो. ये भी हो सकता है कि हम आपकी राय का कुछ हिस्सा ही इस्तेमाल कर पाएँ.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>