BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 14 दिसंबर, 2006 को 23:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत-दक्षिण अफ़्रीका के बीच पहला टेस्ट आज
दक्षिण अफ्रीका की टीम
दक्षिण अफ्रीका की टीम काफ़ी उत्साहित है
भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ का पहला मैच आज जोहानसबर्ग के न्यू वैंडरर्स स्टेडियम में खेला जाना है.

इस मैच में ख़राब फ़ार्म में चल रही भारतीय टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम से उन्हीं की ज़मीन पर मुकाबला कर पाना आसान नहीं होगा.

इससे पहले भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से उसी की ज़मीन पर खेले गए नौ टेस्ट मैचों में से एक में भी कामयाब नहीं हो सकी है.

उधर दक्षिण अफ्रीका की टीम का प्रयास यह रहेगा कि हाल ही में एकदिवसीय मैचों में जीत का जो क्रम बना है वो आगे भी जारी रहे.

भारतीय टीम नवंबर से ही दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है जहाँ 19 नवंबर से छह जनवरी 2007 तक दोनों देशों की टीमें पाँच वनडे और तीन टेस्ट मैच खेल रही हैं.

टेस्ट सिरीज़ का दूसरा मैच डर्बन में खेला जाना है. यह मैच 26 से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा. वहीं दो से छह जनवरी तक खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जाएगा.

ख़राब प्रदर्शन

दोनों टीमें पाँचों वनडे खेल चुकी हैं और भारत इस एकदिवसीय मैचों की सिरीज़ में एक भी मैच जीत पाने में नाकाम रही है.

दक्षिण अफ्रीका ने यह सिरीज़ 4-0 से जीत ली थी. सिरीज़ का पहला मैच बारिश ने धो दिया था और बाकी के चार मैंचों में दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को धो डाला था.

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच इस दौरान एक ट्वंटी-20 मैंच भी खेला गया था जिसमें भारत ने दक्षिण अफ्रीका को छह विकेटों से हरा दिया था.

अपने दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान भारतीय टीम की यह पहली जीत थी.

हालांकि भारतीय गेंदबाज़ों का प्रदर्शन संतोषजनक रहा है पर सभी शीर्ष बल्लेबाज़ों ने अपने प्रदर्शन से काफ़ी निराश किया है.

संभावित टीमें

भारतीय टीम:

राहुल द्रविड़ (कप्तान), वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, सौरभ गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, अनिल कुंबले, ज़हीर ख़ान, एस श्रीसंत और वसीम जाफ़र

दक्षिण अफ़्रीका टीम:

ग्रैम स्मिथ (कप्तान), लूट्स बॉसमैन, याक कैलिस, हर्शेल गिब्स, एबी डी वेलियर्स, मार्क बाउचर, शॉन पोलक, हाशिम अमला, एश्वेल प्रिंस, डेल स्टेन, एंड्रयू नेल और मखाया नतिनी

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>