|
श्रीलंका ने न्यूज़ीलैंड को हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई में खेले गए चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के एक मैच में श्रीलंका ने न्यूज़ीलैंड को सात विकेटों से हरा दिया है. श्रीलंका ने 36 ओवरों में ही यह जीत हासिल कर ली. न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका के सामने जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य रखा था. न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम 49 ओवरों और दो गेंदों के खेल के बाद ही आउट हो गई थी. श्रीलंका ने इस चुनौती को 36 ओवरों में ही पूरा कर लिया और तीन विकेट के नुकसान पर यह जीत हासिल कर ली. श्रीलंका की ओर से मुथैया मुरलीधरन ने बेहतरीन गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए चार विकेट लिए. मलिंगा और जयसूर्या ने दो-दो विकेट लिए. न्यूज़ीलैंड की ओर से डीएल वेटोरी ने सर्वाधिक 46 रन बनाए और नाबाद रहे पर कुल मिलाकर टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और टीम 165 रनों पर ही आउट हो गई. श्रीलंका की ओर से बल्लेबाज़ उपुल थरंगा ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए 56 रन बनाए पर बाद में जेएस पटेल की गेंद पर आउट हो गए. नयूज़ीलैंड के खिलाड़ी जेएस पटेल के नाम दो विकेट रहे. उन्होंने जयवर्धने को भी 48 रनों के यागदान के बाद वापस लौटा दिया. संगकारा और अटापट्टू नाबाद रहे और इन्होंने 19 और 10 रन बनाए. इससे पहले जयसूर्या भी 20 रन बनाकर लौट चुके थे. इससे पहले बुधवार के मैच में वेस्टइंडीज़ ने विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 10 रन से हरा दिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें वेस्टइंडीज़ ने ऑस्ट्रेलिया को हराया18 अक्तूबर, 2006 | खेल वेस्टइंडीज़ पर श्रीलंका की धमाकेदार जीत14 अक्तूबर, 2006 | खेल आसान जीत के लिए भारत ने किया संघर्ष15 अक्तूबर, 2006 | खेल पाकिस्तान की जीत में रज़्ज़ाक चमके17 अक्तूबर, 2006 | खेल 'ऑस्ट्रेलिया है सबसे प्रबल दावेदार'14 अक्तूबर, 2006 | खेल डोपिंग के दोषी शोएब-आसिफ़ स्वदेश लौटे16 अक्तूबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||