|
स्विट्ज़रलैंड जीता, कोरिया का सपना टूटा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्विट्ज़रलैंड ने दक्षिण कोरिया को 2-0 से हराकर विश्व कप से बाहर कर दिया है. पिछले विश्व कप में सेमी फ़ाइनल तक पहुँची दक्षिण कोरिया की टीम को इस बार दूसरे दौर में भी जगह नहीं मिल पाई. फिलिप सेन्डरॉस ने 23वें मिनट में बेहतरीन हेडर से गोल करके अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. हालाँकि इस क्रम में उनकी टक्कर कोरियाई खिलाड़ी से हो गई और उनके नाक से ख़ून निकलने लगा. लेकिन ख़ून से लथपथ चेहरे पर भी गोल करने की उनकी ख़ुशी देखी जा सकती थी. 77वें मिनट में एलेक्ज़ेंडर फ़्राई के एक विवादित गोल की बदौलत स्विट्ज़रलैंड ने दूसरा गोल कर दिया. विवाद सहायक रेफ़री ने एलेक्ज़ेंडर फ़्राई को ऑफ़ साइड क़रार दिया जिसके बाद दक्षिण कोरिया के डिफ़ेंडर रुक गए लेकिन फ़्राई ने गिरते हुए गेंद गोल में डाल दी.
लेकिन सबसे नाटकीय क्षण उस समय आया जब सहायक रेफ़री (लाइंसमैन) के फ़ैसले को न मानते हुए रेफ़री एलिज़ोंदो ने स्विट्ज़रलैंड के पक्ष में फ़ैसला दिया और गोल मान्य हो गया. इस पर कोरियाई खिलाड़ियों ने रेफ़री से अपना विरोध प्रकट किया. लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ. इसी अंतर यानी 2-0 से स्विट्ज़रलैंड ने यह मैच जीत लिया. स्विट्ज़रलैंड की टीम 12 साल पहले विश्व कप के दूसरे दौर में पहुँची थी. इस विश्व कप के दूसरे दौर में उसका मुक़ाबला यूक्रेन से होगा. तीनों ग्रुप मुक़ाबले में स्विट्ज़रलैंड के ख़िलाफ़ एक भी गोल नहीं हुआ. स्विट्ज़रलैंड और फ़्रांस का मुक़ाबला गोलरहित ड्रॉ हुआ था. जबकि स्विट्ज़रलैंड ने टोगो को 2-0 से मात दी थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें ब्राज़ील ने चिर-परिचित खेल दिखाया22 जून, 2006 | खेल ऑस्ट्रेलिया और क्रोएशिया बराबर22 जून, 2006 | खेल घाना ने अमरीका को बाहर किया22 जून, 2006 | खेल मैक्सिको पर पुर्तगाल की मुश्किल जीत21 जून, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||