|
एंटिगा में वेस्टइंडीज़ को अहम बढ़त | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एंडीगा में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत के ख़िलाफ़ वेस्टइंडीज़ ने छह विकेट के नुक़सान पर 318 रन बना लिए हैं. इस तरह पहली पारी के आधार पर उसे अभी तक 77 रनों की बढ़त मिल चुकी है. इससे पहले भारतीय टीम 241 रन पर आउट हो गई थी. हालाँकि उनकी पारी पहले दिन ही कुछ लड़खड़ाती नज़र आने लगी थी. पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत के नौ विकेट गिर चुके थे और रन बने थे 135. मुनाफ़ पटेल और श्रीसंत ने दूसरे दिन का खेल शुरू किया लेकिन मुनाफ़ पटेल बिना कोई रन बनाए ही आउट हो गए और श्रीसंत 29 रन के स्कोर पर नाबाद रहे. वेस्टइंडीज़ ने धमाकेदार शुरूआत की ओर ओपनर क्रिस गेल का बल्ला ख़ूब चला और उन्हें 72 के निजी स्कोर पर अनिल कुंबले की गेंद पर राहुल द्रविड़ ने कैच आउट किया. चाय का समय होने तक वेस्टइंडीज़ की पारी कुछ धीमी पड़ चुकी थी क्योंकि ओपनर क्रिस गेल और ब्रायन लारा आउट हो चुके थे. भारतीय गेंदबाज़ों में अनिल कुंबले, वीरेंदर सहवाग और मुनाफ़ पटेल ने अच्छी गेंदबाज़ी की और तीन-तीन विकेट लिए. मुनाफ़ पटेल ने डैरेन गंगा और ब्रायन लारा का विकेट लिया. गंगा ने 9 और लारा ने 18 रन बनाए. सहवाग ने चंद्रपाल और ब्रेवो के विकेट गिराए. भारतीय खिलाड़ियों ने चंद्रपाल को सिर्फ़ 24 रन बनाने का ही मौक़ा दिया. ब्रेवो हालाँकि अच्छा स्कोर देकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 68 रन बनाए. अनिल कुंबले ने ओपनर क्रिस गेल और सरवन के विकेट चटकाए. गेल 72 का स्कोर देकर गए जबकि सरवन भी 58 का योगदान करके पवेलियन लौटे. दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक दिनेश रामदीन और इयन ब्रैडशॉ क्रीज़ पर थे. रामदीन ने 11 और ब्रैडशॉ ने 15 रन बनाए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें एंटिगा में पहले टेस्ट मैच का स्कोर-कार्ड03 जून, 2006 | खेल हार के लिए बल्लेबाज़ ज़िम्मेदार- द्रविड़27 मई, 2006 | खेल भारतीय क्रिकेट टीम की रैंकिंग गिरी30 मई, 2006 | खेल आख़िरी वनडे मैच में भी नाक नहीं बची28 मई, 2006 | खेल वेस्टइंडीज़ का वनडे सिरीज़ पर क़ब्ज़ा26 मई, 2006 | खेल टेस्ट टीम में सुरेश रैना को जगह मिली24 मई, 2006 | खेल सचिन फिट नहीं, वेस्टइंडीज़ नहीं जाएँगे23 मई, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||