|
डालमिया के ख़िलाफ़ मुंबई में प्राथमिकी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने ही पूर्व प्रमुख जगमोहन डालमिया के विरूद्ध 1996 के विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता के समय वित्तीय अनियमितता के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है. बीसीसीआई के सचिव निरंजन शाह ने बीबीसी के मलय नीरव से बात करते हुए बताया कि बोर्ड की ओर से मुंबई के मरीन लाईन्स पुलिस थाने में डालमिया के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराई गई है. निरंजन शाह ने कहा,"हमने डालमिया और उनके समय जो-जो कोषाध्यक्ष थे उन सबके ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई है". "उनके कोलकाता में जो खाते थे उनमें अनियमितता मिली जिसपर हमने शिकायत दर्ज कराई". बीसीसीआई सचिव निरंजन शाह ने ये भी स्पष्ट किया कि मुंबई में जो प्राथमिकी दर्ज कराई गई है वह एक नया मामला है और इसका पिछले आरोपों से कोई संबंध नहीं है जिसपर कोलकाता हाई कोर्ट को सुनवाई करनी है. उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई ने पिछले दिनों जगमोहन डालमिया पर 1996 के विश्व कप मैचों के आयोजन के समय बोर्ड के कोष में धाँधली का आरोप लगाया था. साथ ही भारतीय प्रायद्वीप में हुए विश्व कप के आयोजन के लिए बनी भारत-पाकिस्तान-श्रीलंका की समिति के खातों में भी धाँधली का आरोप लगाया गया था. इस सिलसिले में जगमोहन डालमिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था लेकिन डालमिया की अपील के बाद कोलकाता की एक निचली अदालत ने इसपर स्थगन आदेश जारी कर दिया. फिर बीसीसीआई ने कोलकाता हाई कोर्ट में स्थगन आदेश को चुनौती दी जिसपर पहले गुरूवार को सुनवाई होनी थी लेकिन अब ये सुनवाई शुक्रवार को हो सकती है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'माफ़ी नहीं माँगी तो अदालत जाऊँगा'06 मार्च, 2006 | खेल 'अनियमितताओं' पर डालमिया से सवाल21 फ़रवरी, 2006 | खेल जगमोहन डालमिया ने दिया इस्तीफ़ा03 दिसंबर, 2005 | खेल 'डालमिया ने गांगुली से पल्ला झाड़ा'05 नवंबर, 2005 | खेल डूंगरपुर ने उठाई डालमिया पर उँगली26 सितंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||