|
हेना हार्डिन को दुबई ओपन का ख़िताब | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बेल्जियम की जस्टिन हेना हार्डिन ने रूस की मारिया शरापोवा को 7-5, 6-2 से हराकर दुबई ओपन का ख़िताब जीत लिया है. पहले छह गेम में दोनों खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी सर्विस पर सिर्फ़ दो प्वाइंट की गँवाए थे. लेकिन शरापोवा ने हेना हार्डिन की सर्विस तोड़ कर पहले सेट में 5-3 की बढ़त हासिल कर ली थी. फिर भी शरापोवा की बढ़त काम न आई. हेना हार्डिन ने ज़बरदस्त वापसी करते हुए लगातार चार गेम जीतते हुए सेट 7-5 से जीतने में सफलता पाई. हेना हार्डिन की ये शानदार सफलता दूसरे सेट में भी जारी रही. दूसरे सेट में हेना हार्डिन ने शरापोवा की सर्विस दो बार तोड़ी और सेट 6-2 से जीतकर ख़िताब पर भी क़ब्ज़ा कर लिया. यह तीसरा मौक़ा है जब हेना हार्डिन ने दुबई में ख़िताबी जीत हासिल की है. इस साल का यह उनका दूसरा ख़िताब है. इससे पहले इस साल उन्होंने सिडनी ओपन का ख़िताब जीता था. जीत के बाद हेना हार्डिन ने बताया कि वे अभी अपनी चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाईं हैं. उन्होंने बताया, "मैच के आख़िर तक मैं काफ़ी थक गई थी. क्योंकि हाल ही में मुझे पेट, घुटने और कंधे में परेशानी हुई थी." हार्डिन ने स्वीकार किया कि पहले सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छा संघर्ष हुआ. उन्होंने शरापोवा के खेल की सराहना की. लेकिन यह भी माना कि वे सही समय पर फ़ॉर्म में आईं और फिर मैच उनकी झोली में आ गया. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया पेरिस ओपन टेनिस से बाहर09 फ़रवरी, 2006 | खेल कड़े संघर्ष से फ़ेडरर ने ख़िताब जीता29 जनवरी, 2006 | खेल मोरेज़्मो ने पहला ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीता28 जनवरी, 2006 | खेल हंतुकोवा ने सरीना को बाहर किया20 जनवरी, 2006 | खेल नई खिलाड़ी ने बाहर किया वीनस को16 जनवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||