BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 20 दिसंबर, 2005 को 07:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
युवराज ने पारी सँभाली, स्थिति मज़बूत
युवराज सिंह
युवराज ने 83 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की सहायता से 75 रन बनाए
पहली पारी का स्कोर
भारत-398; श्रीलंका-206

दूसरी पारीः भारत- नौ पर 287

अहमदाबाद के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में भारत ने अपनी स्थिति मज़बूत कर ली है.

भारत ने अभी तक श्रीलंका पर 479 रन की बढ़त बना ली है और उसका एक विकेट बाक़ी है.

तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने नौ विकेट पर 287 रन बना लिए हैं. अनिल कुंबले 23 और हरभजन सिंह 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.

इससे पहले भारत ने अच्छी गेंदबाज़ी कर पहली पारी के आधार पर श्रीलंका पर 192 रन की बढ़त बनाई लेकिन दूसरी पारी में उसके प्रारंभिक बल्लेबाज़ टिककर नहीं खेल सके.

युवराज सिंह को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर नहीं कर सका. युवराज ने 83 गेंदों में तेज़ 75 रन बनाए.

अजित अगरकर ने भी 43 गेंदों में 48 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया.

सहवाग ने 0, गौतम गंभीर ने 30, वीवीएस लक्ष्मण ने 5, सचिन तेंदुलकर ने 19, मोहम्मद कैफ़ ने 9, महेंद्र सिंह धोनी ने 14 और इरफ़ान पठान ने 27 रन बनाए.

इससे पहले हरभजन सिंह और अनिल कुंबले की शानदार गेंदबाज़ी के कारण भारत ने श्रीलंका को 206 रन पर समेट दिया. हरभजन ने सात और कुंबले ने दो विकेट लिए.

भारतीय पारी

हरभजन सिंह
हरभजन सिंह ने सात विकेट लिए

भारत की दूसरी पारी की शुरूआत ख़राब रही. कप्तान वीरेंदर सहवाग पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने मालिंगा की गेंद पर महरूफ़ को कैच थमा दिया.

थोड़ी ही देर बाद पहली पारी में शतक लगानेवाले वी वी एस लक्ष्मण केवल पाँच रन बनाकर महरूफ़ की गेंद पर विकेटकीपर संगकारा को कैच थमा बैठे.

इसके बाद तेंदुलकर 19 रन बनाकर तिलकरत्ने दिलशान की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

ओपनर गौतम गंभीर सँभलकर खेल रहे थे लेकिन फिर मुरलीधरन की गेंद पर वे संगकारा को कैच दे बैठे. उन्होंने 30 रन बनाए.

उनके बाद खेलने उतरे मोहम्मद कैफ़ केवल नौ रन बनाकर बंडारा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

इस तरह केवल 100 रन के स्कोर तक आते-आते उसके पाँच प्रमुख बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके थे.

कैफ़ के बाद धोनी आउट हुए जिन्हें मुरलीधरन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.

इसके बाद युवराज सिंह ने बंडारा की गेंद पर संगकारा को कैच थमाया. युवराज ने 83 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की सहायता से 75 रन बनाए.

युवराज के जाने के बाद इरफ़ान पठान को मुरलीधरन ने बोल्ड कर दिया.

श्रीलंका की पारी

अनिल कुंबले
कुंबले ने तीसरे दिन श्रीलंका के दो विकेट लिए

टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल आधे घंटे देर से शुरू हुआ.

श्रीलंका ने दूसरे दिन के स्कोर पाँच विकेट पर 131 रन से आगे खेलना शुरू किया. दिलशान 27 और मुबारक 11 रन पर खेल रहे थे.

अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के गेंदबाज़ी संभालते ही एक के बाद एक विकेट गिरने शुरु हो गए.

पहली सफलता अनिल कुंबले को मिली और मुबारक को उन्होंने 13 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया.

इसके बाद बारी हरभजन सिंह की थी उन्होंने चार रन के स्कोर पर महरूफ़ को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया.

हालाँकि दिलशान ने ज़रूर संघर्ष किया और पारी में अर्धशतक बनानेवाले एकमात्र बल्लेबाज़ बने. 65 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर दिलशान को हरभजन ने अपना छठा शिकार बनाया.

फिर मुरलीधरन को धोनी ने कुंबले की गेंद पर स्टंप किया.

इसके बाद हरभजन ने मलिंगा को सहवाग के हाथों कैच करवाकर 206 रन पर श्रीलंका की पहली पारी का अंत कर दिया.

सी एम बंडारा 28 रन बनाकर अंत तक टिके रहे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>