BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बीसीसीआई ने पाकिस्तान बोर्ड को नया प्रस्ताव भेजा
सौरभ और इंज़माम-उल-हक़
प्रस्ताव में पाँच की जगह छह वनडे कराने की बात कही गई है
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पास दौरे के कार्यक्रम को लेकर नया प्रस्ताव भेजा है.

पाकिस्तान से बीबीसी संवाददाता अब्दुर्रशीद शकूर ने बताया है कि नए प्रस्ताव में बीसीसीआई ने हमदाबाद में होने वाला टेस्ट मैच कोलकाता में कराने की पेशकश की है और यह भी प्रस्ताव रखा है कि पाकिस्तान पाँच की जगह छह एक दिवसीय मैच खेले.

प्रस्ताव में अहमदाबाद में एक दिवसीय मैच आयोजित कराने की बात कही गई है. अभी पीसीबी ने बीसीसीआई के इस प्रस्ताव पर कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की है.

दिल्ली में अभी भी बीसीसीआई की बैठक चल रही है और बोर्ड को पाकिस्तान की ओर से जवाब का इंतज़ार है.

गुरुवार सुबह से अहमदाबाद में मैच होगा या नहीं- इसको लेकर अटकलों का बाज़ार गर्म है. भारतीय विदेश मंत्री नटवर सिंह और पीसीबी के अध्यक्ष शहरयार ख़ान ने गुरुवार सुबह मुलाक़ात की.

लेकिन फ़ैसला दोनों देशों के क्रिकेट बोर्डों पर छोड़ दिया गया. दिल्ली में बीसीसीआई की बैठक चल रही है. इसी बैठक में मैच के स्थान पर आख़िरी फ़ैसला होना है.

पिछले दिनों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अहमदाबाद में टेस्ट मैच खेलने से इनकार कर दिया था.

लेकिन भारत की ओर से कोशिश हो रही थी कि सुरक्षा का भरोसा देते हुए पाकिस्तान को यहाँ खेलने के लिए मना लिया जाए.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>