|
मैकग्रॉ वनडे और टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ वीबी सिरीज़ के फ़ाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रॉ आईसीसी की टेस्ट और वनडे गेंदबाज़ों की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुँच गए हैं. दूसरी ओर बल्लेबाज़ी में ये गौरव हासिल किया है दक्षिण अफ़्रीका के जैक कैलिस ने. कैलिस बल्लेबाज़ों की टेस्ट और वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं. वीबी सिरीज़ के दूसरे फ़ाइनल में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ ग्लेन मैकग्रॉ ने 27 रन देकर पाँच विकेट चटकाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पाकिस्तान को हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया था. सिडनी के प्रदर्शन के पहले मैकग्रॉ एक दिवसीय रैंकिंग में तीसरे नंबर पर थे लेकिन अब वे टेस्ट के साथ-साथ वनडे रैंकिंग में भी सर्वोच्च स्थान पर पहुँच चुके हैं. मैकग्रॉ ने वीबी सिरीज़ के दौरान ही एक दिवसीय मैचों में अपने 300 विकेट पूरे किए. गेंदबाज़ों की टेस्ट रैंकिंग में टॉप टेन में भारत के अनिल कुंबले को भी जगह मिली है. कुंबले 780 अंक के साथ पाँचवें नंबर पर हैं. जबकि गेंदबाज़ों की वनडे रैंकिंग में कोई भी भारतीय गेंदबाज़ टॉप टेन में शामिल नहीं है. बल्लेबाज़ों की टेस्ट रैंकिंग में भारत के तीन बल्लेबाज़ शामिल हैं. राहुल द्रविड़ दूसरे स्थान पर हैं, तो वीरेंदर सहवाग छठे और सचिन तेंदुलकर सातवें स्थान पर हैं. बल्लेबाज़ों की वनडे रैंकिंग में भारत की ओर से सिर्फ़ सचिन तेंदुलकर को टॉप टेन में जगह मिल पाई है. सचिन तीसरे स्थान पर हैं. बल्लेबाज़ी की टेस्ट रैंकिंग 1. जैक कैलिस (दक्षिण अफ़्रीका)- 893 अंक गेंदबाज़ों की टेस्ट रैंकिंग 1. ग्लेन मैकग्रॉ (ऑस्ट्रेलिया)- 866 अंक बल्लेबाज़ों की वनडे रैकिंग 1. जैक कैलिस (दक्षिण अफ़्रीका)- 747 अंक गेंदबाज़ों की वनडे रैंकिंग 1. ग्लेन मैकग्रॉ (ऑस्ट्रेलिया)- 859 अंक |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||