BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 08 फ़रवरी, 2005 को 00:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मैकग्रॉ वनडे और टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर
मैकग्रॉ
मैकग्रॉ ने वीबी सिरीज़ में ही वनडे मैचों के 300 विकेट पूरे किए
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ वीबी सिरीज़ के फ़ाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रॉ आईसीसी की टेस्ट और वनडे गेंदबाज़ों की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुँच गए हैं.

दूसरी ओर बल्लेबाज़ी में ये गौरव हासिल किया है दक्षिण अफ़्रीका के जैक कैलिस ने. कैलिस बल्लेबाज़ों की टेस्ट और वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं.

वीबी सिरीज़ के दूसरे फ़ाइनल में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ ग्लेन मैकग्रॉ ने 27 रन देकर पाँच विकेट चटकाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पाकिस्तान को हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया था.

सिडनी के प्रदर्शन के पहले मैकग्रॉ एक दिवसीय रैंकिंग में तीसरे नंबर पर थे लेकिन अब वे टेस्ट के साथ-साथ वनडे रैंकिंग में भी सर्वोच्च स्थान पर पहुँच चुके हैं.

मैकग्रॉ ने वीबी सिरीज़ के दौरान ही एक दिवसीय मैचों में अपने 300 विकेट पूरे किए.

गेंदबाज़ों की टेस्ट रैंकिंग में टॉप टेन में भारत के अनिल कुंबले को भी जगह मिली है. कुंबले 780 अंक के साथ पाँचवें नंबर पर हैं.

जबकि गेंदबाज़ों की वनडे रैंकिंग में कोई भी भारतीय गेंदबाज़ टॉप टेन में शामिल नहीं है. बल्लेबाज़ों की टेस्ट रैंकिंग में भारत के तीन बल्लेबाज़ शामिल हैं.

राहुल द्रविड़ दूसरे स्थान पर हैं, तो वीरेंदर सहवाग छठे और सचिन तेंदुलकर सातवें स्थान पर हैं.

बल्लेबाज़ों की वनडे रैंकिंग में भारत की ओर से सिर्फ़ सचिन तेंदुलकर को टॉप टेन में जगह मिल पाई है. सचिन तीसरे स्थान पर हैं.

बल्लेबाज़ी की टेस्ट रैंकिंग

1. जैक कैलिस (दक्षिण अफ़्रीका)- 893 अंक
2. राहुल द्रविड़ (भारत)- 882 अंक
3. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 847 अंक
4. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज़)- 845 अंक
5. डेमियन मार्टिन (ऑस्ट्रेलिया)- 830 अंक
6. वीरेंदर सहवाग (भारत)- 808 अंक
7. सचिन तेंदुलकर (भारत)- 778 अंक
8. मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया)- 771 अंक
9. कुमार संगकारा (श्रीलंका)- 752 अंक
10. एंड्रयू स्ट्रॉस (इंग्लैंड)- 751 अंक

गेंदबाज़ों की टेस्ट रैंकिंग

1. ग्लेन मैकग्रॉ (ऑस्ट्रेलिया)- 866 अंक
2. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)- 850 अंक
3. शॉन पोलक (दक्षिण अफ़्रीका)- 840 अंक
4. शोएब अख़्तर (पाकिस्तान)- 811 अंक
5. अनिल कुंबले (भारत)- 780 अंक
6. जेसन गिलेस्पी (ऑस्ट्रेलिया)- 774 अंक
7. मखाया एंटिनी (दक्षिण अफ़्रीका)- 761 अंक
8. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)- 732 अंक
9. स्टीव हार्मिसन (इंग्लैंड)- 703 अंक
10. मैथ्यू होगर्ड (इंग्लैंड)- 691 अंक

बल्लेबाज़ों की वनडे रैकिंग

1. जैक कैलिस (दक्षिण अफ़्रीका)- 747 अंक
2. रामनरेश सरवन (वेस्टइंडीज़)- 742 अंक
3. सचिन तेंदुलकर (भारत)- 740 अंक
4. एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया)- 730 अंक
5. युसूफ़ योहाना (पाकिस्तान)- 720 अंक
6. एंड्रयू फ़्लिंटफ़ (इंग्लैंड)- 718 अंक
7. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 717 अंक
8. स्टीफ़ेन फ़्लेमिंग (न्यूज़ीलैंड)- 715 अंक
9. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज़)- 709 अंक
9. कुमार संगकारा (श्रीलंका)- 709 अंक

गेंदबाज़ों की वनडे रैंकिंग

1. ग्लेन मैकग्रॉ (ऑस्ट्रेलिया)- 859 अंक
2. शॉन पोलक (दक्षिण अफ़्रीका)- 853 अंक
3. चमिंडा वास (श्रीलंका)- 831 अंक
4. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)- 830 अंक
5. जेसन गिलेस्पी (ऑस्ट्रेलिया)- 789 अंक
6. ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया)- 776 अंक
7. जैकब ओर्रम (न्यूज़ीलैंड)- 759 अंक
8. मखाया एंटिनी (दक्षिण अफ़्रीका)- 741 अंक
9. एंड्रयू फ़्लिंटफ़ (इंग्लैंड)- 736 अंक
10. डेनियल वेटोरी (न्यूज़ीलैंड)- 709 अंक

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>