|
रॉडिक और मिस्कीना दूसरे दौर में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे दिन पुरुष वर्ग में अमरीका के एंडी रॉडिक, ब्रिटेन के ग्रेग रुज़ेड्स्की, अर्जेंटीना के गिलेर्मो कुरिया, फ़्रांस के सेबेस्टिन ग्रोज़ां और चिली के फ़र्नांडो गोंज़ालेज़ ने जीत हासिल की. महिलाओं के वर्ग में तीसरी वरीयता प्राप्त रूस की अनास्तेसिया मिस्कीना, छठी वरीयता प्राप्त येलेना देमेंतिएवा और डेनियेला हंतुचोवा ने भी अपने-अपने मैच जीत लिए. सबसे रोचक मैच रहा ब्रिटेन के ग्रेग रुज़ेड्स्की और योनस ब्योर्कमैन के बीच का मैच. रुज़ेड्स्की ने ख़राब शुरुआत की और पहला सेट आसानी से हार गए. लेकिन दूसरे सेट में सर्विस ब्रेक करके रुज़ेड्स्की ने ब्योर्कमैन को पछाड़ा. इसके बाद रुज़ेड्स्की के खेल में लगातार सुधार होता गया. तीसरे सेट में तो रुज़ेड्स्की ने ब्योर्कमैन को कोई मौक़ा ही नहीं दिया और सेट 6-0 से जीता. लेकिन चौथे सेट में दोनों खिलाड़ियों ने अपना जी-जान लगा दिया. ब्योर्कमैन ने रुज़ेड्स्की की सर्विस तोड़ी और उन्होंने दो सेट प्वाइंट भी हासिल किए लेकिन इसका लाभ उन्हें नहीं मिला और टाई ब्रेकर में सेट पर क़ब्ज़ा किया रुज़ेड्स्की ने. आसान मैच अमरीका के एंडी रॉडिक का मैच आसान रहा. उन्होंने जॉर्जिया के इराक्ली लाबाज़ को 7-5, 6-2, 6-1 से हराया. दूसरे दौर में रॉडिक का मुक़ाबला रुज़ेड्स्की से होगा.
एक अन्य मैच में अर्जेंटीना के गिलेर्मो कुरिया ने चेक गणराज्य के टॉमस बर्डिच को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 और 6-0 से मात दी. चिली के फ़र्नांडो गोंज़ालेज़ को जीत हासिल करने के लिए पाँचवें सेट तक इंतज़ार करना पड़ा. गोंज़ालेज़ ने अर्जेंटीना के होसे एकासूसो को 3-6, 3-6, 6-3, 6-3, 7-5 से हराया. महिलाओं के वर्ग में रूस की अनास्तेसिया मिस्कीना ने अपने पहले दौर का मैच आसानी से जीत लिया. उन्होंने क्वेता पेश्की को 6-1, 6-1 से मात दी. अन्य मैचों में ऑस्ट्रेलिया की बड़ी उम्मीद 10वीं वरीयता प्राप्त एलिसिया मॉलिक ने अच्छी शुरुआत की और स्पेन की एनाबेल मदीना गैरीग्यूज को 6-1, 6-3 से हराया. छठी वरीयता प्राप्त येलेना देमेंतिएवा ने यूक्रेन की एल्योना बॉदरेन्को को 6-3, 6-3 से हराया. डेनियेला हंतुचोवा ने भी अपना मैच जीत लिया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||