|
भारत ने बांग्लादेश से सिरीज़ जीती | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दूसरा वनडे हारने के बावजूद भारत ने तीसरे और आख़िरी वनडे में बांग्लादेश को 91 रनों से हराकर तीन मैचों की सिरीज़ 2-1 से जीत ली है. भारत के 348 रनों के जवाब में बांग्लादेश की टीम 50 ओवर में नौ विकेट पर 257 रन ही बना पाई. बांग्लादेश की ओर से सबसे ज़्यादा 82 रन बनाए राजिन सालेह ने और गेंदबाज़ी में भारत की ओर से कमाल दिखाया मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने. सचिन तेंदुलकर ने चार विकेट लिए. अजित अगरकर को दो विकेट मिले. जबकि ज़हीर ख़ान और हरभजन सिंह को एक-एक विकेट मिले. इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में पाँच विकेट पर 348 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. भारत की ओर से सर्वाधिक 70 रन बनाने वाले वीरेंदर सहवाग को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया. जबकि मोहम्मद कैफ़ बने मैन ऑफ़ द सिरीज़. भारतीय पारी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने धमाकेदार शुरुआत की. दूसरे वनडे में हार के कारण टीम की काफ़ी किरकिरी हुई थी. भारतीय टीम में इस बार सभी शीर्ष खिलाड़ी शामिल थे. भारत ने स्टार बल्लेबाज़ सचिन, द्रविड़ और ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह को टीम में वापस बुलाया. सचिन और वीरेंदर सहवाग ने धमाकेदार शुरुआत की. पहला विकेट 106 रन पर गिरा जब सचिन तेंदुलकर 47 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन दूसरे छोर पर मौजूद सहवाग ने एक दिन पहले के मैच में बिना कोई रन बनाकर आउट होने की कमी पूरी करने की ठान रखी थी. उन्होंने 70 रन बनाए और अपने स्कोर में नौ चौके और दो छक्के मारे. इसके बाद कप्तान गांगुली और द्रविड़ के बीच तीसरे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी हुई. सौरभ गांगुली 55 और राहुल द्रविड़ 60 रन बनाकर आउट हुए. युवराज सिंह ने भी अपना हाथ दिखाए और सिर्फ़ 32 गेंदों पर बेहतरीन 69 रन बनाए. उन्होंने आठ चौके और तीन छक्के मारे. मोहम्मद कैफ़ 29 रन बनाकर नाबाद रहे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||